Cannes रेड कार्पेट पर फेदरी व्हाइट ड्रेस और केप पहने दिखी सपना चौधरी, देखे उसका शानदार लुक!

सपना चौधरी का कातिलाना अवतार!

Cannes रेड कार्पेट पर फेदरी व्हाइट ड्रेस और केप पहने दिखी सपना चौधरी, देखे उसका शानदार लुक!

इस साल यानी 2023 में Cannes फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चूका है। इस फेस्टिवल में दुनिया भर के मशहूर सेलेब्स अपने बड़े-बड़े डिजाइनर्स के बनाए शानदार आउटफिट्स में अपने लुक्स से जलवा बिखेरते नजर आते हैं। इस साल Cannes फिल्म फेस्टिवल 2023 में ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, उर्वशी रौतेला अपना जलवा बिखेर रही हैं। इन सबके बीच बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और हरियाणा की शान सपना चौधरी भी Cannes फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर नजर आईं। 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के बाद सपना ने दूसरी बार रेड कार्पेट पर अपने कातिलाना अवतार से सभी को अपना फैन बना लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना चौधरी ने शेयर की तस्वीरें

सपना चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 76वें Cannes फिल्म फेस्टिवल से अपने दूसरे दिन के लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सपना अपने पिछले लुक की तरह इस बार भी अपनी शानदार ग्लैमरस व्हाइट ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आईं। Cannes फिल्म फेस्टिवल में अपने दूसरे लुक में सपना व्हाइट फेदर फ्रॉक पहने नजर आई। रेड कार्पेट पर सपना फेडर फ्रॉक के साथ लॉन्ग हुड वाली केप लगाए दिखाई दे रही हैं। अपनी लाइट ड्रेस के साथ सपना ने चेहरे पर ग्लॉसी मेकअप और बालों में पोनीटेल कर रखी है। बिग बॉस 11 फेम कम से कम एक्सेसरीज कैरी की हैं, उन्होंने केवल अपने कानो में मोती की इयरिंग पहन रखी हैं। इसके साथ उन्होंने सिल्वर हील्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

और पढ़े: Bigg Boss की सपना चौधरी ने Cannes में की धमाकेदार एंट्री, पिंक गाउन पहने किया डेब्यू!

सपना चौधरी की इन तस्वीरों पर यूजर्स अपने कमेंट्स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप भारत की अग्रणी महिला हैं’, दूसरे ने लिखा, ‘हमारी देसी रानी… आप कितनी खूबसूरत हैं’, तीसरे ने लिखा, ‘स्वर्ग की जन्नत’। इसी तरह तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं।

रेड कॉरपेट पर वॉक करते हुए सपना चौधरी अपने लॉन्ग हुडेड केप को सिर पर चुन्नी की तरह ओढ़े नजर आई। हरियाणा की शान का यह अंदाज वाकई बेहद खास और गॉर्जियस है। टाइम्स नाउ द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में उनका यह लुक देखा जा सकता है।

Cannes के पहले दिन सपना ने रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए पेस्टल पिंक शेड में हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला मरमेड गाउन पहना था। जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रहा था। सपना का ये गाउन करीब 30 किलो का था। इस ड्रेस के साथ सपना ने बालों में हाई बन बनवा बनाया और चेहरे पर खूबसूरत मेकअप किया हुआ है। आपको बता दें कि सपना के अलावा इस साल अब तक ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अली खान, उर्वशी रौतेला, मृणाल ठाकुर, ईशा गुप्ता और मानुषी छिल्लर जैसी इंडियन सेलेब्स ने 76वें Cannes फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की और अपने शानदार लुक से सभी को हैरान कर दिया। शार्क टैंक इंडिया के जज और बिजनेसमैन अमन गुप्ता और उनकी पत्नी प्रिया डागर भी Cannes में शामिल हुए।

और पढ़े: Sapna Choudhary’s Ethnic Wear Can Be Your Festive Season Inspo

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

गौरतलब है कि, हरियाणा की शान कही जाने वाली सपना चौधरी जानी-मानी सिंगर और डांसर हैं। सपना के प्रोग्राम में उनके डांस और गाने सुनने के लिए दर्शकों की लाइन लगती हैं। ऐसे में Cannes फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर देसी गर्ल को देखकर उनके चाहने वाले और चाहने वाले काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।

Explained: Why Was An Arrest Warrant Issued Against Haryana-Based Singer-Dancer Sapna Choudhary?

Image Courtesy: Times Now

First Published: May 22, 2023 11:57 AM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!