ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने रकुल प्रीत सिंह ने इन 5 बार बिखेरा है अपना जलवा!

लहंगा, साड़ी या हो सूट!

ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने रकुल प्रीत सिंह ने इन 5 बार बिखेरा है अपना जलवा!

‘छत्रीवाली’ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह सच में एक फैशनिस्टा है। बेहतरीन अभिनय के साथ ही अपने लाजवाब फैशन सेन्स से रकुल हमेशा चर्चों में बनी रहती है। शानदार वेस्टर्न वियर के साथ ही यह अदाकारा जब ट्रेडिशनल वियर पहनती है तब कई लोगों की साँसे थम सी जाती है। आज हम रकुल प्रीत के 5 बेहतरीन ट्रेडिशनल लुक्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया था। चलिए देखते है रकुल प्रीत सिंह के 5 लाजवाब ट्रेडिशनल लुक्स!

1. सुनहरा लहंगा और स्ट्रैपलेस ब्लाउज

हाल ही में हुए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के वेडिंग रिसेप्शन में रकुल प्रीत भी अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ दिखाई दी। इस शानदार रिसेप्शन पार्टी में रकुल ने बेहद खूबसूरत सुनहरे रंग का डिजाइनर लहंगा पहना था जिसमे वह आउटस्टैंडिंग नजर आ रही थी। इस सुनहरे खूबसूरत लहंगे पर रकुल ने स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहना था। इस लुक पर रकुल ने मिनिमल ज्वेलरी लुक कैरी किया था। डायमंड रिंग, ब्रेसलेट और नाजुक खूबसूरत नेकलेस पहने रकुल ने खुले बालों में कहर ढाया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul singh (@rakulpreet)

और पढ़े: Kiara, Sidharth Wedding Video: Neetu Kapoor Showers Love, Rakul Preet Has Tears In Her Eyes!

2. खूबसूरत मस्टर्ड यलो अनारकली

रकुल अपने कपड़ो के बारे में काफी चूजी है। ट्रेडिशनल आउटफिट्स के बारे में भी यह अदाकारा काफी सिलेक्टिव है। रकुल ने पहना यह खूबसूरत मस्टर्ड अनारकली सूट उसे वाकई में सूट हो रहा है। फूलों और पंछियों की नाजुक प्रिंट और मिरर वर्क से सजा यह खूबसूरत अनारकली सूट रकुल की सुंदरता में चार चाँद लगा रहा है। इस शानदार अनारकली पर भी रकुल ने मिनिमल ज्वेलरी लुक कैरी करते हुए बड़े से सिल्वर झुमके और मैचिंग रिंग पहनी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul singh (@rakulpreet)

3. शिमरी सिल्वर लहंगा

रकुल प्रीत ने पहना यह खूबसूरत शिमरी सिल्वर क्रीम लहंगा उसपर इतना जच रहा है की उसे पहने वह किसी अप्सरा जैसी दिखाई दे रही है। इस डिजाइनर शिमरी लहंगे में रकुल अपने कातिलाना अदाओं से लोगों को घायल कर रही थी। हमेशा की तरह नैचुरल मेकअप किये रकुल ने डायमंड की नाजुक ज्वेलरी पहनी है। एक बेहद खूबसूरत डायमंड चोकर, डायमंड की चूड़ियां और नाजुक रिंग्स पहने रकुल स्टनिंग लग रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul singh (@rakulpreet)

4. यलो शरारा सेट

नाजुक एम्ब्रोइडरी वाले खूबसूरत लेमन यलो शरारा सेट में रकुल खूबसूरती की सीमाएं पार कर रही है। इस बेहतरीन लेमन यलो शरारा सेट में रकुल की सुंदरता खुल के दिखाई दे रही है। इस शरारा सेट पर रकुल ने फूल लेंथ जैकेट भी पहना है जो एकदम मैचिंग है। इस शरारा सेट पर रकुल ने मैचिंग लेकिन बड़े से सुनहरे इयररिंग्स पहने है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul singh (@rakulpreet)

और पढ़े: ‘TMF’: ‘Chhatriwali’ Star Rakul Preet Singh Has THIS Advice For Her 16-Year-Old Self!

5. एलिगेंट प्लीटेड साड़ी

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पहनी हुई प्लीटेड साड़ी से प्रेरणा लिए रकुल ने भी सफ़ेद रंग की प्लीटेड साड़ी ट्राई की थी, जिसमे वह एलिगेंट दिखाई दे रही थी। लेकिन इस सफ़ेद प्लीटेड साड़ी पर ऑर्गेंजा साड़ी का बेहद यूनिक कॉम्बिनेशन था। ऑरेंज, ब्लैक, रेड पिंक और व्हाइट रंग की साड़ी पर रकुल ने फुल स्लीव ब्लाउज पहना था जिसमे वह बेहद स्टनिंग लग रही है। साथ ही बड़े सिल्वर झुमके और रिंग पहने रकुल ने इस लुक में अपनी कातिलाना अदाएं बिखेरी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul singh (@rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह अपने ट्रेडिशनल अवतार में हमेशा इतर अभिनेत्रियों से एक कदम आगे रहती है। हाल ही में रकुल ने फिल्म ‘छत्रीवाली’ से लोगों की तारीफें बटोरी।

‘Chhatriwali’ Review: Rakul Preet Singh’s Drab And Awkward Sex Ed Film Couldn’t Get It Up

First Published: February 13, 2023 6:43 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!