टीवी का पॉपुलर शो Bigg Boss से मशहूर हुई उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने निडर स्वाभाव के साथ ही अपने अजीबोगरीब फैशन सेन्स के लिए जानी जाती है। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी उर्फी जावेद के फैशन सेन्स पर अपनी अपनी राय दी है। वही हमेशा मतलब हर रोज ही उर्फी नए नए आउटफिट्स में नजर आती है। कभी ये आउटफिट्स बेहद ख़राब होते है तो कभी एक्ट्रेस के आउटफिट्स बेहद खूबसूरत होते है। नेटिजेन्स भी उर्फी के फैशन पर कई बार अच्छे अच्छे कॉमेंट्स करते है, तो कभी उसे ट्रोल करने का एक मौका भी नहीं छोड़ते है। वही आज उर्फी बार्बी डॉल बनी रास्ते पर पैपराजी के सामने आई। लेकिन उर्फी के इस नए लुक से नेटीजेन्स बिलकुल खुश नहीं दिखाई दिए। चलिए देखते है एक्ट्रेस ने आज ऐसा क्या पहन लिया!
टेलीविजन की कई सीरियल में दिखाई दी उर्फी जावेद हमेशा अपने फैशन को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। अपने अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से उर्फी जावेद को कई बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। तो कई बार उर्फी नेटिजेन्स से बुरी तरह ट्रोल हो जाती है। लेकिन इन सब बातों का उर्फी पर कोई असर नहीं होता। उर्फी अपने फैशन और आउटफिट्स पर काफी ध्यान देती है। वही आज उर्फी फिरसे एक अजीब आउटफिट में नजर आई। इस बार उर्फी ने बार्बी डॉल से इंस्पायर होकर अपना आउटफिट बनवाया था।
और पढ़ें: Internet Is Way Too Happy To See Uorfi Javed Wearing A Kurta, Calls Her Chaand Ka Tukda!
पर्पल कलर के नेटेड गाउन में उर्फी रास्ते पर घूमती दिखाई दे रही थी। पर्पल कलर के इस नेटेड गाउन पर कई जगह फूलों के डिजाइन दिखाई दे रहे है। थाई हाई स्लिट गाउन में उर्फी को देख लोग तरह तरह की कॉमेंट्स करते नजर आएं। लोगों को उसका ये लुक बिलकुल भी पसंद नहीं आया।
बार्बी वाले इस आउटफिट में उर्फी ने सिंपल लेकिन खूबसूरत इयररिंग्स पहने थे और साथ ही मैचिंग हील्स भी कैरी किए थे।एक वीडियो में उर्फी बारिश से बचने के लिए अपना सिर पर्पल रंग के कोट से ढक देती है। लेकिन इस बार भी उर्फी का ये लुक नेटिजन्स को बिलकुल पसंद नहीं आया। लोग उर्फी के नए आउटफिट पर अपनी राय देते नजर आए। एक ने लिखा था, “बेशरम औरत”, तो एक ने लिखा है, “उर्फी को सच में क्या कब पहनना चाहिए ये नहीं पता।” एक जन लिखता है की, ‘उर्फी को डिस्लाइक करने वाले यहाँ लाइक करें”, एक ने कमेंट की है की, “वह खूबसूरत नहीं वल्गर दिख रही है।” इस तरह से लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं उर्फी के नए ड्रेस पर दे रहे है।
और पढ़ें: “I Dress Like This Because…” Uorfi Javed Reveals Why She Makes Offbeat Fashion Choices. Stan This Candid Queen!
ऐसे लग रहा है की हर बार की तरह इस बार भी लोगों को उर्फी का ये आउटफिट बिलकुल पसंद भी नहीं आया। लेकिन उर्फी को लोगों के विचार से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह हमेशा अपना फैशन अपने हिसाब से कैरी करती है। Bigg Boss कंटेस्टेंट रही उर्फी इस बार इस बार्बी वाइब देने वाले पर्पल गाउन में पैपराजी को फोटो के लिए पोज देते भी नजर आई।
Image Courtesy: Viral Bhayani