देबिना बनर्जी से लेकर नेहा मर्दा तक; इन 6 TV एक्ट्रेसेस का मैटरनिटी फैशन लुक आप भी कर सकती हैं ट्राई!

TV एक्ट्रेसेस का मैटरनिटी फैशन हैं शानदार!

देबिना बनर्जी से लेकर नेहा मर्दा तक; इन 6 TV एक्ट्रेसेस का मैटरनिटी फैशन लुक आप भी कर सकती हैं ट्राई!

मम्मी-पापा बनना हर कपल के लिए सबसे सुखद अहसासों में से एक होता है। हर महिला अपने प्रेगनेंसी के दिनों में खूब एन्जॉय करती है। खुद को खुश और अच्छा महसूस कराने के लिए महिलाएं खुद को फिट रखती हैं, साथ ही अपने पहनावे का भी खास ख्याल रखती हैं। कुछ महिलाएं अपनी प्रेगनेंसी के खूबसूरत पलों को यादगार बनाए रखने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाना भी पसंद करती हैं। ज्यादातर प्रेगनेंट महिलाएं अपने इस खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद करवाती हैं। बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत की एक्ट्रेसेस के बीच मैटरनिटी फोटोशूट का क्रेज काफी देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आप भी अपने प्रेगनेंसी के दौरान मैटरनिटी फोटोशूट के फैशन सेंस को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम आपको टीवी एक्ट्रेसेस के मैटरनिटी फैशन के बारे में कुछ टिप्स देंगे। आप टीवी जगत की इन एक्ट्रेसेस के फैशन स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं, जो आपको प्रेग्नेंसी के दौरान खूबसूरत दिखने में मदद करेंगी।

1. भारती सिंह

टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह कुछ समय पहले ही मां बनी हैं। उन्होंने साल 2020 में अपने बेबी बॉय लक्ष्य को जन्म दिया। हालांकि बेबी के आने से पहले भारती ने काफी खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था। इस मैटरनिटी फोटोशूट की बात करें तो कॉमेडियन भारती सिंह ने डुअल शेड नेट गाउन और फ्लोई स्टाइल स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। जोकि काफी कम्फर्टेबल हैं। आप भी अपने मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान भारती की तरह खूबसूरत नेट गाउन के साथ ओपन कर्ल बाल को स्टाइल कर सकती हैं।

और पढ़े: प्रेग्नेंसी के दिनों में नेहा मर्दा की प्रेरणा बनी करीना कपूर, बालिका वधु एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

2. कृतिका सेंगर

कसम तेरे प्यार की फेम कृतिका सेंगर ने साल 2022 में अपनी प्यारी सी बिटिया का स्वागत किया है। कृतिका ने अपने प्रेगनेंसी के दौरान बेहद खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट कराया था। एक्ट्रेस ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वो येलो कलर का रफल्ड गाउन पहने नजर आईं। इस गाउन के साथ एक्ट्रेस ने फेस पर मिलिमल मेकअप किया और कानों में खूबसूरत सिल्वर ईयरिंग से अपने लुक को पूरा किया। इस दौरान कृतिका सेंगर के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा है। आप भी कृतिका की तरह काफी स्टाइलिश गाउन पहन सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kratika Sengar Dheer (@itsmekratika)

3. विन्नी अरोड़ा

कस्तूरी फेम विन्नी अरोरा ने साल 2020 में अपने बेबी बॉय को जन्म दिया था। विन्नी ने अपने प्रेगनेंसी के दिनों में काफी नार्मल और स्टाइलिश लुक को चुना था। विन्नी अरोरा ने अपने प्रेग्नेंसी के दौरान ब्लैक और व्हाइट कलर का खूबसूरत कुर्ता और पलाजो पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसी के साथ उन्होंने पैरो में सिंपल सी चप्पल पहनी हुई है। विन्नी के लुक की बात करें तो उन्होंने चेहरे पर ग्लॉसी मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़े हुए माथे पर काली बिंदी से जलवा बिखेरती दिख रही हैं।

4. अदिति मलिक

कहानी घर घर की फेम अदिति मलिक दो बार मां बन चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। अदिति ने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट कराया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इस तस्वीर में कंफर्टेबल व्हाइट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने नजर आई थीं। इस ड्रेस को पहन अदिति मलिक ने चेहरे पर मिलिमल मेकअप किया और बालों को खुला छोड़ कर अपना स्टाइल पूरा किया। इसके अलावा अदिति ने प्रेगनेंसी के दौरान और भी कई नॉर्मल आउटफिट्स कैरी किए। आप भी अदिति की तरह कंफर्टेबल और खूबसूरत ये ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Shirwaikar Malik (@additemalik)

5. नेहा मर्दा

बालिका वधु एक्ट्रेस नेहा मर्दा अभी कुछ दिन पहले ही अपनी प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। नेहा ने अपने प्रेगनेंसी के दिनों को खूब एन्जॉय किया। उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान काफी नार्मल और कंफर्टेबल ड्रेसिंग चुने थे। अपने मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान नेहा ने ग्रीन कलर की शार्ट ड्रेस पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस शार्ट ग्रीन ड्रेस को पहने हुए नेहा ने अपने लुक को मिलिमल मेकअप और खुले बालों के साथ ही पूरा किया। आप भी अपने इन दिनों में ऐसा लुक ट्राई कर सकती हैं जोकि काफी आरामदायक हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Marda (@nehamarda)

6. देबिना बनर्जी

एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने साल 2022 में अपनी बच्ची को जन्म दिया है। अपनी प्रेगनेंसी के दौरान देबिना ने कई खूबसूरत आउटफिट्स में नजर आईं, वहीं उनके मैटरनिटी शूट की बात करें तो एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत इंडियन लुक में तस्वीर शेयर की थी। देबिना ने पिंक कलर का लूज फिट स्टाइलिश सूट पहना था। इसके साथ उन्होने ग्रीन और गोल्डन कलर की ज्वैलेरी पहनी, फेस पर मिलिमल मेकअप के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा। इस ड्रेस में देबीना बनर्जी का फैशन तो शानदार है ही साथ ही उनके चेहरे पर ग्लो भी देखने लायक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

और पढ़े: Pregnant Indian Jewellery Designer Turns Heads In A Belly Armour At The NMACC Gala. Isn’t It Fab?

गौरतलब हैं कि मां बनना हर महिला का एक बेहद खूबसूरत सपना होता है ऐसे में महिलाएं न सिर्फ खुद को फिट रखती हैं बल्कि उन पलों को कैमरे में कैद करने में भी लगी रहती हैं। अगर आप भी टीवी की इन एक्ट्रेसेस के लुक्स से इंस्पायर होकर हमेशा अपनी प्रेगनेंसी के दिनों की तस्वीरों को संजोना चाहती हैं तो आप भी कुछ ऐसा लुक और फैशन ट्राई कर सकती हैं। उम्मीद है कि ये टिप्स आपके काम जरूर आएंगे।

प्रेग्नेंसी के दौरान रखें अपने ग्लोइंग स्किन का ध्यान, अपनाए यह 6 स्किनकेयर टिप्स!

First Published: April 12, 2023 5:32 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!