माय फादर इकबाल, अवतार धरीने आओ छू, वाव, आ तो प्रेम छे जैसी गुजराती फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस कोमल ठाकर ने Cannes 2023 के रेड कार्पेट पर भी अपनी अदाएं बिखेरी। कोमल एक मशहूर गुजराती एक्ट्रेस है, जिसने कई गुजराती और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। वह एक मॉडल भी है और और उसका फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। आश्चर्य की बात ये है की, कोमल ठाकर का Cannes में ये दूसरा साल है। Cannes रेड कार्पेट पर चलने वाली कोमल ठाकर पहली गुजराती एक्ट्रेस है। अपने शानदार लुक से कोमल ने Cannes में लोगों का ध्यान खिंचा।
कोमल ठाकर ने Cannes में दोबारा से अपना जादू बिखेरा है। गुजराती फिल्मों में दिखाई देने वाली कोमल ने इस साल भी Cannes में शानदार एंट्री की और लोगों का ध्यान खिंचा। कोमल ठाकर लगातार दूसरे साल Cannes फिल्म फेस्टिवल में छाई है। इस साल फिर से कोमल रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाने के लिए गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की एकमात्र प्रतिनिधि थी जिसने अबतक Cannes में शिरकत की है। कोमल के Cannes में शिरकत करने से गुजरती इंडस्ट्री काफी खुश है और उन्हें कोमल पर गर्व महसूस हो रहा है। कोमल ठाकर ने अपने इंस्टाग्राम पर Cannes रेड कार्पेट का अपना शानदार लुक भी शेयर किया है।
और पढ़े: Cannes रेड कार्पेट पर फेदरी व्हाइट ड्रेस और केप पहने दिखी सपना चौधरी, देखे उसका शानदार लुक!
कोमल ने रेड कार्पेट के लिए इस साल यलो ग्रिनीश डबल कलर का बेहद खबसूरत मेटैलिक गाउन पहना है। कोमल ने पहने हुए गाउन ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इस गाउन को इस्तांबुल, तुर्की के डिजाइनर फौद सर्किस द्वारा डिजाइन किया गया है। इसगाउन पर कोमल ने हाथों में नाजुक ब्रेसलेट, इयररिंग्स और रिंग पहनी हुई है, जो की दुबई के मोना फाइन ज्वेलरी द्वारा डिजाइन किए गए हैं। अपने शानदार गाउन पर कोमल ने हाई पोनीटेल बांधते हुए अपने लुक को पूरा किया है।
Cannes की तस्वीरें शेयर करते हुए कोमल ने कहा है की, फिर से एक बार ये उसके लिए एक बेहद गर्व और गौरव का पल है। रेड कार्पेट पर उसने एक गुजराती एक्ट्रेस के रूप में एंट्री की है। साथ ही कोमल अपने सभी दोस्तों, परिवार, निर्देशकों, निर्माताओं, सह-अभिनेताओं और पूरे गुजराती फिल्म इंडस्ट्री को धन्यवाद देना नहीं भूली। साथ ही कोमल ने ये पल इन सभी को समर्पित भी किया। कोमल के इस अंदाज की चारो और से तारीफ़ हो रही है। पिछले साल भी कोमल ने Cannes में धमाकेदार एंट्री की थी।
और पढ़े: Cannes में सनी लियोनी ने वन-शोल्डर साटन ड्रेस में बिखेरा जलवा!
कोमल ने Cannes में एंट्री करने वाली पहली गुजरती एक्ट्रेस का ख़िताब अपने नाम पर कर लिया है। वह एक मशहूर एक्ट्रेस तो है ही, लेकिन एक बेहतरीन अभिनेत्री भी है।