बर्थडे गर्ल दिशा परमार का यह हटके फैशन सेन्स आपको कर सकता है क्लीन बोल्ड!

बर्थडे गर्ल दिशा परमार का यह हटके फैशन सेन्स आपको कर सकता है क्लीन बोल्ड!

आज जन्मदिन है टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रैस दिशा परमार का। आपको बता दे की, पिछले साल ही सिंगर राहुल वैद्य से एक्ट्रैस दिशा परमार की बड़े धूम-धाम से शादी हुई थी। दिशा परमार और राहुल वैद्य की लव स्टोरी काफी चर्चे में रही। दिशा परमार एक मशहूर टेलीविजन सीरियल एक्ट्रैस तो है ही, लेकिन साथ ही में वह पहले मॉडलिंग भी किया करती थी। दिशा अभी भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए दिखती है। फैशन के मामले में भी दिशा काफी अलग और हटके मानी जाती है। आज दिशा का २८ वा जन्मदिन है। इसी अवसर पर चलिए जान लेते है दिशा का हटके फैशन ट्रेंड!

 

१) साड़ी:

‘बड़े अच्छे लगते है – २’ की स्टार दिशा परमार अपने सिंपल और हटके फैशन के वजह से काफी चर्चे में रहती है। दिशा कई बार खूबसूरत साड़ी पहने हुए फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए देखा जा सकता है। इससे लगता है की साड़ी उनके दिल के काफी करीब है। शादी के बाद दिशा हर त्योहारों में सुन्दर सुन्दर डिज़ायनर साड़ियाँ पहने नजर आयी है। साडी पहने दिशा बेहद खूबसूरत लगती है। दिशा के फैन्स भी उनकी फोटो पर काफी तारीफ़ करते हुए नजर आते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

२) एथनिक सूट्स:

दिशा वैसे तो काफी बोल्ड है, लेकिन उनकी रूचि एथनिक कपड़ो के तरफ बहुत ज्यादा है ऐसे लगता है। यह एक्ट्रैस कई बार सिम्पल एथनिक सूट में दिखाई देती है। शूटिंग और त्योहारों के वक़्त भी दिशा अलग अलग प्रकार के स्टाइलिश और सिंपल सूट्स पहन कर अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर करती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

और पढ़े: This Not-So-Dramatic Spoof Video Featuring ‘Bade Achhe Lagte Hain 2’s Ram And Priya Will Make You ROFL!

 

३) स्टाइलिश ड्रैसेस:

एथनिक सूट्स के साथ साथ दिशा कई बार अपने ब्लड एंड ब्यूटीफुल अवतार में भी दिखाई देती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वन पीस, शॉर्ट स्कर्ट, जीन्स और स्टाइलिश ड्रैसेस पहने हुए कई फोटोज डाले है। आपको फिर से बता दे की, दिशा पहले मॉडलिंग भी करती थी। इसीलिए उनकी हर एक तस्वीर में नजाकत देखने मिलती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

४) बिकिनी:

कोई भी ड्रैस हो या साड़ी, उसे आत्मविश्वास से कैरी करना बेहद जरुरी है। अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से करने के वजह से यह बात दिशा बखूबी जानती है। दिशा के फैशन को देख कर ऐसे लगता है की यह एक्ट्रैस अपने कपड़े चुनते वक़्त काफी सोच विचार से चुनती है। हाल ही में दिशा ने अपने ‘बिकिनी अवतार’ से अपने फैन्स को चौका दिया। बिकिनी में भी दिशा बेहद कॉन्फिडेंट और खूबसूरत नजर आ रही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

और पढ़े: ‘Bade Acche Lagte Hain 2’ Takes Over Twitterverse, Fans Can’t Get Enough Of Nakuul Mehta And Disha Parmar as Ram And Priya!

५) डिजायनर लेहेंगा:

शादी या त्योहारों में हमेशा सारी एक्ट्रैसेस लेहेंगा चोली पहनना चुनती है। उसी तरह दिशा भी ऐसे फंक्शन्स में खूबसूरत डिजायनर लेहेंगा पहने नजर आती है। दिशा ने अपनी शादी में भी एक खूबसूरत लाल रंग का लेहेंगा पहना था जो की दिशा पर काफी जच रहा था। इसके अलावा दिशा कई बार पेस्टल रंगो के लेहेंगे पहनती दिखाई देती है। इससे हम यह अनुमान लगा सकते है की दिशा को हलके रंगो के लेहेंगे पहनना काफी पसंद है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

ऐसी फैशनेबल लेकिन हटके एक्ट्रैस दिशा परमार को जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयाँ।

Disha Parmar Shares Photo With Sakshi Tanwar, Fans Delighted Over ‘Priya Meeting Priya’ Moment

First Published: November 11, 2022 6:36 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!

Baaghi 4 Star Harnaaz Sandhu Loves To Do Experimental Makeup Looks. 10 Pics To Prove! From Sonam Kapoor To Alia Bhatt, Bollywood Stars Who Dazzled In Giorgio Armani How To Do Dewy Makeup Like KATSEYE’s Yoonchae? From Mother To Rich Man, 10 K-Dramas Adapted From Japanese Shows! Trendy Jewellery Pieces To Try This Festive Season Ft Shilpa Shetty!