आलिया भट्ट, अदिति राव हैदरी और इन सेलेब्स से ले ब्लाउज के लिए इंस्पिरेशन!

ट्राई करें यूनिक डिजाइनर ब्लाउज!

आलिया भट्ट, अदिति राव हैदरी और इन सेलेब्स से ले ब्लाउज के लिए इंस्पिरेशन!

बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं है, जो हमेशा अपने स्टाइल और फैशन से लोगों का दिल जीत लेती है। अपने स्टाइलिश पर्सनालिटी को लेकर कई एक्ट्रेसेस काफी मशहूर है। इन सेलेब्स को कई युवा, महिलाएं फॉलो भी करती है और उनसे ही अपने स्टाइल के मामले में इंस्पिरेशन भी लेती है। खास कर के युवा ऐसे सेलेब्स को स्टाइल और फैशन के मामलों में हमेशा फॉलो करते दिखाई देते है। अब जब बात फैशन की हो, तो कई ऐसे सेलेब्स है जो साड़ियों पर खूबसूरत और यूनिक ब्लाउज पहनते है, जिसका डिजाइन भी काफी यूनिक और स्टाइलिश होता है। आप भी ऐसी ही किसी न किसी एक्ट्रेसेस को फॉलो तो करती होंगी? है ना? अगर आप कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही है, तो ये एक्ट्रेसेस आपको जरूर इंस्पिरेशन दे सकती है।

1. आलिया भट्ट

संजय लीला भन्साली की गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट अलग अलग पैटर्न की खूबसूरत साड़ियां और ब्लाउज पहन रही थी। आलिया भट्ट बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में आती है, जो स्टाइल के मामले में सभी से एक कदम आगे है। फिर बात साड़ी और शानदार ब्लाउज की ही क्यों ना हो। आलिया ने NMACC रेड कार्पेट के दौरान पहनी ये खूबसूरत सिल्वर प्लेटेड साड़ी और शानदार फ्लोरल स्ट्रैपलेस ब्लाउज एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन था। अगर आप स्ट्रैपलेस ब्लाउज के बारे में सोच रहे है, तो आलिया भट्ट का ये स्टाइल जरूर कैरी कर सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)

और पढ़े: Bhumi Pednekar Makes A Case For Sustainable Fashion In A Shimmery Saree

2. शोभिता धूलिपाला

द नाइट मैनेजर एक्ट्रेस शोभिता काफी स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक है। हाल ही में बहन की शादी में पहुंची शोभिता ने कई खूबसूरत साड़ियां पहने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उनमे सबसे ज्यादा शोभिता हलके गुलाबी रंग की डिजाइनर साड़ी में भाव खा गई। इस साड़ी पर शोभिता ने बेहद खूबसूरत डिजाइनर ब्लाउज पहना है जो मेगा स्लीव पैटर्न का है। इस ब्लाउज पर बारीकी से एम्ब्रॉयडरी की हुई है, जिससे ये ब्लाउज काफी रॉयल दिखाई दे रहा है। ये ब्लाउज सर्क्युलर ओपन बैक टाइप का है, जिसे आप भी अपने साड़ी पर चुन सकती है। याद रखें की ट्रैडिशनल साड़ियों पर ये पैटर्न खास नहीं लगेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

3. अदिति राव हैदरी

शाही और बेहतरीन फैशन के बारे में बात करना है तो हम अदिति राव हैदरी की करेंगे। इसके हर एक आउटफिट में सादगी के साथ ही शाहीपन झलकता है। अदिति का साड़ियों का कलेक्शन काफी शाही और बेमिसाल है। साथ ही ब्लाउज पैटर्न्स भी काफी शानदार होते है।क्रीम ऑर्गेंजा साड़ी पर अदिति ने पहना ये फूल पफी स्लीव ब्लाउज एक बेहतरीन स्टाइल को सादर कर रहा है। अगर आप भी ऑर्गेंजा साड़ी के लिए ब्लाउज इंस्पिरेशन देख रहे है, तो अदिति का ये फूल स्लीव पफी ब्लाउज पैटर्न आप जरूर ट्राई कर सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

4. सोनम कपूर

सोनम बॉलीवुड की फैशनिस्टा है। हर एक किसम का स्टाइल सोनम करनी है, जो उसके फैन्स को काफी पसंद आता है। फिर वो चाहिए कोई ड्रेस हो, सूट हो या फिर साड़ी हो। सोनम अपने किसी भी आउटफिट में फैशन और स्टाइल कॉम्प्रोमाइज नहीं करती है। सफ़ेद फ्लोरल नेटेड साड़ी पर सोनम ने एक बेहद यूनिक रेट्रो स्टाइल ब्लाउज पहना है। ये ब्लाउज भी फ्लोरल ही है, लेकिन फूल स्लीव रेट्रो स्टाइल का ये ब्लाउज सोनम पर बेहद जच रहा है। आप कुछ यूनिक और हटके स्टाइल फॉलो करती हो, तो आप भी सोनम की तरह ऐसा रेट्रो स्टाइल ब्लाउज जरूर सिला सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

और पढ़े: Guneet Monga Gives A Fashionable Tribute To Her Oscar-Winning Film ‘The Elephant Whisperers’ In A Saree

5. अमृता खानविलकर

मराठी अदाकारा अमृता खानविलकर एक बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस है, जिसने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। खास कर की अमृता की साड़ियां और उसके ब्लाउज देखने लायक होते है। अमृता साड़ी को बेहतरीन ढंग से कैरी करती है और उसके सारे ब्लाउज हटके होते है। इस शानदार लाल बनारसी साड़ी पर अमृता ने बेहद खूबसूरत फूल स्लीव ब्लाउज पहना है, जो उसपर काफी जच रहा है। आप भी ऐसा ही ब्लाउज पैटर्न आपके साड़ी के लिए सोच रहे है, तो हम आपको सलाह देंगे की बस ये पैटर्न चुन ही ले।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amruta Khanvilkar (@amrutakhanvilkar)

इन सारी हसीनाओं के ये खूबसूरत ब्लाउज पैटर्न्स देख अगर आपको भी ये मन कर रहा है की, इसमें से कोई एक पैटर्न चुनकर अपनी साड़ी को खास बनाए, तो जरूर आगे बढ़े। स्टाइल के मामले में आपको कभी भी पीछे मुड कर नहीं देखना चाहिए।

Ananya Panday Brings Her Fashion A-Game In A Blue Manish Malhotra Saree For Cousin Alanna Panday’s Wedding

First Published: May 11, 2023 5:32 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!