हाल ही में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम पर दोस्तों के साथ बिताई खास शाम की तस्वीरें शेयर की है। जैसे की हम सभी जानते है की, सोनी राजदान, नीना गुप्ता, जीनत अमान और फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन बेहद खास दोस्ती शेयर करते है। कल की शाम इन सभी सेलेब महिलाओं के लिए बेहद खास थी। कई दिनों बाद इन दोस्तों को साथ में देख उनके फैन्स के दिल को ठंडक पड़ गई। सोनी राजदान ने शेयर की तस्वीरों पर कई लोगों ने प्यार भी बरसाया है। दिग्गज एक्ट्रेसेस को साथ में देख फैन्स बेहद खुश हो गए है।
13 अप्रैल को दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक का जन्मदिन (Birth Annivesary) मुंबई में उनके करीबी दोस्त नीना गुप्ता, अनुपम खेर, और साथ ही कई कलाकारों ने बड़ी धूमधाम से मनाया। अपने दिवंगत दोस्त के जन्मदिन को मनाते हुए कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इस पार्टी के बाद नीना गुप्ता अपने करीबी दोस्तों के साथ वक़्त बिताने चली गयी, जहाँ उन्होंने जीनत अमान, सोनी राजदान, फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन को जॉइन किया। यह एक हाउस पार्टी थी, जहाँ पर इन दोस्तों ने अपनी खास शाम बिताई। सोनी राजदान के साथ ही अनु रंजन ने भी इस खास पलों की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
और पढ़े: Neena Gupta Reminisces About College Days With Satish Kaushik: “Only Person Who Called Me Nancy”
फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने अपनी दोस्तों के साथ बिताए शाम की खास तस्वीर शेयर कर एक शानदार कैप्शन भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया भी है की उसने अपनी 3 दशकों से रही दोस्तों के साथ एक खास और यादगार शाम बितायी। अनु ने आगे यह भी कहा है की, वह जीनत से कैसे अपने शादी में पहली बार मिली। जीनत उसके पति शशि रंजन की दोस्त है। साथ ही नीना गुप्ता और सोनी राजदान के साथ उनकी दोस्ती कैसे हुई इस बारे में भी अनु रंजन ने खुलासा किया है।
और पढ़े: 4 Parenting Tips From Zeenat Aman That New-Age Parents Must Take Notes Of!
यह सभी दिग्गज स्टार्स को एक साथ देख कर उनकी शाम कितनी यादगार होगी इसका अंदाजा हम लगा सकते है। उन्होंने फिरसे एक बार पुराने दोस्तों के साथ नयी यादे बना ली है।