YLPH: कंगना रनौत से भी भीड़ गयी थी सलोनी गौर, ट्विटर पर कर दिया था एक्ट्रेस को ट्रोल!
हंसते-हंसते ले लिया था यूँ पंगा!

भारतीय कॉमेडियन सलोनी गौर जिसे लोग ‘नजमा आपी’ के नाम से जानते है, आज के दिन एक सफल कंटेंट क्रिएटर है। सलोनी ने अपने कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लिया है और लोगों में अपनी एक अलग पहचान भी बना ली है। कई बार भारतीय कॉमेडियन अपने जोक्स से किसी का भी मजाक उड़ा देते है या फिर किसी ऐसे विषय पर कॉमेडी कर देते है जो बहुत ही संवेदनशील हो। ऐसे में कई बार कॉमेडियंस को पछताना भी पड़ता है और लोगों के नाराजगी और गुस्से का भी सामना करना पड़ता है। सलोनी गौर भी एक ऐसी ही कॉमेडियन है, जिसने आजतक कई बार ऐसा कंटेंट बनाया है जिस वजह से लोग नाराज हुए है। Hauterrfly के Yeh Ladki Pagal Hai के आए नए एपिसोड में सलोनी गौर ने बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत से भी पंगा लेने की बात कही है।
View this post on Instagram
सलोनी गौर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कॉमेडियन सलोनी गौर को नेटिजन्स ‘नजमा आपी’ के नाम से जानते है। बुरखा पहने सलोनी ने ‘नजमा आपी’ के किरदार में कई ऐसे वीडियोज बनाये थे, जिस वजह से उसे लोकप्रियता हासिल हुई थी और उसके फॉलोअर्स भी काफी बढ़ गए। सलोनी को कंगना रनौत की मिमिक्री करने के लिए भी जाना जाता है। साथ ही सलोनी ने एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से भी पंगा लिया था। जिसके बारे में Hauterrfly के Yeh Ladki Pagal Hai के नए एपिसोड में सलोनी गौर ने पावनी मेहरोत्रा से बात की। चलिए जानते है क्या हुआ था किस्सा!
और पढ़े: YLPH: “She Teaches Me,” Saloni Gaur On Her Grandmother Becoming Pro At Content Creation!
View this post on Instagram
हमेशा विवादों में फंसने वाली बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत अपने ट्विटर के माध्यम से हमेशा किसी न किसी बात को लेकर अपना मुद्दा उठाती रहती है। ऐसे ही विवादित मामले में एक साल के लिए कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड भी कर दिया गया था। कंगना रनौत एक ऐसी सेलिब्रिटी है, जिससे पंगा लेने के लिए इंडस्ट्री में कई लोग घबराते भी है। इसी एक्ट्रेस के साथ कॉमेडियन सैलून गौर एक बार भीड़ गयी थी। यह किस्सा इंटरनेट पर काफी मशहूर भी हुआ था। साथ ही कंगना और सलोनी के ट्वीट्स भी उन दिनों काफी वायरल हुए थे।
View this post on Instagram
और पढ़े: YLPH: सलोनी गौर को ‘नज़मा आपी’ के सोशल कंटेंट पर मिलती थी गालियां, किया यह बड़ा खुलासा!
सलोनी ने पावनी के साथ इस विषय पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा की, कंगना रनौत से उसने पन्गा तो ले लिया था। लॉकडाउन के वक्त जब कंगना रनौत ट्विटर पर काफी सक्रीय थी, उस दरम्यान उन्होंने ट्वीट किया था की, ‘दो ही बच्चे होने चाहिए!’ कंगना के के इस ट्वीट पर सलोनी ने उनके ही भाई बहन वाली एक तस्वीर पोस्ट कर दी, जिसके बाद कंगना भड़क उठी थी। कंगना को रंगोली नाम की बहन और अक्षित नाम का एक भाई है। इन तीनों की एक तस्वीर सलोनी ने कंगना के ही ट्वीट पर पोस्ट की थी। दरअसल सलोनी कंगना के अभिनय की और उसके विचारों की कद्र करती है। लेकिन इस विवाद की वजह से वह कंगना के नजर में आ गयी थी। लेकिन सलोनी इस मामले में बेफिक्र थी। उसे लगता था की, कहा इतनी बड़ी एक्ट्रेस उसके जैसी छोटी इंसान के मुँह लगेगी। वैसे भी उस वक्त लॉकडाउन चल रहा था, जिस वजह से कंगना चाह कर भी ना तो सलोनी को कुछ कर सकती थी या उसके घर आ सकती थी।
No wonder your comedy is a joke on you,my great grandpa had 8 siblings in those days many children used to die, in jungles there were more animals hardly any humans, we must change with changing times, need of the hour is population control like China we should have strong rules.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2021
इस बारे में कहते हुए सलोनी काफी बेफिक्र हो कर बात कर रही थी। उसे इस बात से कुछ फरक नहीं पड़ता की लोग क्या कहेंगे। वह अपना कंटेंट बनाती रहेगी। सलोनी ने आगे भी बात की, की कैसे वह ‘नजमा आपी’ बनी। उसके इस सफर के बारे में अधिक जानने के लिए Hauterrfly का Yeh Ladki Pagal Hai का एपिसोड 41 जरूर देखे!
First Published: April 10, 2023 7:13 PM‘YLPH’: छोटी बच्चियों को घर पर छोड़ काम पर जाने देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी को लगता था बेहद बुरा!