Yaar Ka Sataya Hua Hai Song: नेटिजन्स ने कहा Nawazuddin Siddiqui और Shehnaaz Gill की केमिस्ट्री बेहद शानदार ….’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज गिल के लेटेस्ट गाना!

Yaar Ka Sataya Hua Hai Song Review: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की फैन फॉलोइंग की बात करें तो यह कमाल की है। दोनों स्टार्स को लाखों फैंस सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, साथ ही उनके हर प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। इसी बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी एक साथ स्क्रीन पर नजर आ रही है। जी हां, ये दोनों शानदार स्टार लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम यार का सताया हुआ है में साथ नजर आ रहे हैं। म्यूजिक एल्बम यार का सताया हुआ है आज यानी सोमवार को रिलीज हुआ है। वहीं, इस गाने के रिलीज होते ही नेटिजन्स अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं। आइए जानते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और शहनाज गिल के लेटेस्ट गाने को लेकर फैन्स क्या रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के इस नए म्यूजिक एल्बम को सिंगर बी प्राक ने गाया है। इस गाने में देखा जा सकता है कि शहनाज और नवाजुद्दीन एक प्रेमी जोड़े की भूमिका निभा रहे हैं, जो किसी कारण से अलग हो जाते हैं। अब इस गाने के रिलीज होने के बाद नेटिजन्स भी अपनी राय पेश कर रहे हैं। एक ट्वविटर यूजर ने इस गाने की बात करते हुए लिखा कि, ‘चमकती रहो मेरी रानी शहनाज गिल.. बहुत अच्छा गाना।’
Keep Shining my queen.. 💫@ishehnaaz_gill
Very nice song…✨
Yaar Ka Sataya Hua Hai out now..
Guyss go and watch.. 👀
👇 👇https://t.co/iMRpQs7Yt2#YaarKaSatayaHuaHai#ShehnaazGill pic.twitter.com/RWyyiOscLs— Poonam Singh (@SPoonam20) July 3, 2023
और पढ़े: HBD Nawazuddin Siddiqui: शानदार एक्टिंग से लबरेज हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये 5 फिल्में!
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सुन्दर गीत, संगीत, कहानी! बिल्कुल प्यारा’
Lovely song, music, story! 🔥😍🌟
Absolutely lovely @ishehnaaz_gillYaar Ka Sataya Hua Hai | B Praak | Nawazuddin Siddiqui | Shehnaaz Gill |… https://t.co/7LHTQG8tlx#YaarKaSatayaHuaHai #BPraak #NawazuddinSiddiqui #ShehnaazGill#Shehnaazians #ShehnaazKaurGill pic.twitter.com/f3A6EInuV9
— Etweet ❤️🌟 (@etweet_3) July 3, 2023
वहीं यूट्यूब पर भी इस गाने के साथ साथ दोनों स्टार्स की भी फैन्स तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने अपना रिएक्शन शेयर करते हुए लिखा कि, ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक जज्बा है’, दूसरे ने लिखा कि, ‘आप बॉलीवुड को इग्नोर कर सकते हैं लेकिन शेहनाज गिल को इग्नोर नहीं कर सकते’, तीसरे ने कहा, ‘बहुत बढ़िया…शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) का हर लुक पसंद आया, कलाकारों और गाने के बीच की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई.. और कुल मिलाकर यह मनोरंजन से भरपूर है’। ऐसे ही तमाम फैन्स इस गाने कि तारीफ अपने अंदाज में कर रहे हैं।
वहीं सिंगर बी प्राक ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर म्यूजिक एल्बम यार का सताया हुआ है का शार्ट वीडियो शेयर किया है ,इस वीडियो पर यूजर्स अपनी राय पेश करते नजर आ रहे हैं। एक ने लिखा कि, ‘भाई इतने सही लिरिक्स लाते कहा से हो …’, दूसरे ने लिखा, ‘घर वालो के ताने और बी प्राक के गाने सीधे दिल पे लगते हैं’, तीसरे ने लिखा कि, ‘आपका दिल से फैन हैं सर पर इस बार मजा नहीं आया ये वाला … कोई न नेक्स्ट टाइम’। ऐसे ही यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं।
और पढ़े: Bigg Boss 13 में बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं थी शहनाज गिल, एक्ट्रेस को कहा गया था मोटा!
गौरतलब है कि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के फैन्स इस जोड़ी को एक साथ स्क्रीन पर देखकर काफी खुश हैं। वहीं इस गाने में सिंगर बी प्राक की शानदार आवाज के तड़के ने इसे और भी खूबसूरत बना दिया है।
पकड़ी गई शहनाज गिल, फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल करते हुए वायरल हुआ एक्ट्रेस का वीडियो!
First Published: July 03, 2023 8:37 PM