भारतीय रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरने में आगे रहते हैं। लेकिन इस बार वह मॉडल टीना थडानी के साथ रिलेशनशिप के कारण चर्चा में है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! रैप किंग हनी सिंह को मॉडल टीना थडानी (Tina Thadani) से प्यार हुआ है।
आपको बता दें कि, हनी सिंह हाल ही में पूर्व पत्नी शालिनी के साथ चल रहे तलाक के मामले और अपने लेटेस्ट सॉन्ग “पेरिस का ट्रिप” के लिए चर्चा में है, जो पहले से ही एक चार्टबस्टर है। रैपर ने हाल ही में तब ध्यान खींचा जब उन्हें अपनी करंट गर्लफ्रेंड मॉडल टीना थडानी के साथ एक इवेंट में साथ देखा गया। दोनों की यह वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमें हनी सिंह अपनी ग्रलफ्रेंड टीना थडानी के साथ हाथों में हाथ डाले चलते नजर आ रहे हैं।
कौन है टीना थडानी?
टीना थडानी कनाडा में रहने वाली एक मॉडल और एक्ट्रेस है जिसने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने अब तक के करियर में साल 2008 में आई ‘दी मोल’, साल 2010 में आई ‘ड्रिफिटर्स’ और साल 2019 में ‘अनारकली’ जैसी फिल्में कर चुकी है। इसके अलावा टीना अधिकतर शोज होस्ट करती है और कई पंजाबी गानों में भी नजर आ चुकी है।
और पढ़े – 5 Thoughts I Had While Watching The Video Of Honey Singh’s Latest Song Moscow Suka. All Of Them Are About How Cringy The Video Is.
वहीं अब टीना, हनी सिंह के गाने ‘पैरिस का ट्रिप’ में नजर आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि, यह गाना टीना के करियर का बेस्ट गाना साबित हुआ है जो कुछ हफ्तों में टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है।
अगर हनी की एक्स वाइफ शालिनी तलवार की बात करें तो, शादी के 21 साल के बाद पिछले साल ही इन दोनों का तलाक हो गया है। शालिनी ने हनी सिंह पर घरेलु हिंसा, गालीगलौच, मारपीट जैसे कई आरोप किये थे। दोनों के बिच काफी विवाद हो रहे थे और काफी समय तक हनी सिंह लाइमलाइट से दूर रहे। लेकिन अब ब्रेक के बाद हनी सिंह ने फिरसे अपनी धमाकेदार एंट्री की है।
और पढ़े – Honey Singh’s Wife Speaks About Abuse, Says She Has Almost Started Identifying As A Farm Animal.
खैर, इस विडिओ के बाद हनी सिंह और टीना थडानी के इस रिश्ते पर काफी चर्चाए हो रही है। हनी के फैन्स उसकी इस नयी जिंदगी की शुरुआत से खुश है और उनके हिट गाने फिरसे सुनना चाहते है।