‘मधुबाला’ फेम विवियन डिसेना ने अपनी मिस्र की प्रेमिका से गुपचुप रचाई शादी, ऐसे बढ़ा था दोनों में प्यार!

तोड़े कई लड़कियों के दिल!

‘मधुबाला’ फेम विवियन डिसेना ने अपनी मिस्र की प्रेमिका से गुपचुप रचाई शादी, ऐसे बढ़ा था दोनों में प्यार!

सीरियल ‘मधुबाला’ फेम विवियन डीसेना टीवी जगत के जाने-माने एक्टर हैं। ‘प्यार की ये एक कहानी’ और ‘मधुबाला’ जैसे हिट सीरियल में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने-जाने वाले विवियन डीसेना इन दिनों अपने करियर से ब्रेक पर हैं। हालांकि विवियन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच एक्टर एक बार फिर चर्चाओं में हैं। दरअसल, विवियन डीसेना अपनी पहली पत्नी वाहबिज दोरबाजी से दो साल पहले अलग हुए थे, जिसके बाद एक्टर का नाम मिस्र की रहने वाली नूरन अली के साथ जुड़ा। वहीं अब खबर आ रही है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vivian Dsena (@viviandsena)

एक्टर विवियन डीसेना इन दिनों अपनी गुपचुप शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। गौरतलब है कि, एक्टर विवियन डीसेना अपनी पर्सनल लाइफ को काफी छुपा कर रखते हैं। लेकिन इस बीच खबरें आ रही हैं कि एक्टर ने मिस्र की रहने अपनी गर्लफ्रेंड नूरन अली से शादी कर ली है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विवियन और नूरन पिछले एक साल से एक साथ रह रहे थे, जिसके बाद दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, दोनों शादी के बाद मुंबई के लोखंडवाला में एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि, विवियन और नूरन एक साल से लिव-इन में रह रहे थे। हालांकि अभी तक एक्टर की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

और पढ़े: Vivian Dsena Talks About Finding Love With Former Journalist From Egypt, Nouran Aly. Looks Like Marriage Is On The Cards!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vivian Dsena (@viviandsena)

विवियन और नूरान की ऐसे हुई मुलाकात

बता दें, साल 2022 की शुरुआत में एक इंटरव्यू के दौरान विवियन डीसेना ने अपने और नूरन अली के रिश्ते पर खुलकर बात की थी। एक्टर ने बताया था कि नूरन ने करीब चार साल पहले उनसे इंटरव्यू के सिलसिले में उससे बात की थी, जिसके लिए एक्टर ने तीन महीने के इंतजार के बाद उन्हें अपना इंटरव्यू दिया था। वहीं विवियन ने ये भी बताया कि दोनों पहली मुलाकात में ही दोस्त बन गए थे और उसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई। एक्टर ने अपनी शादी के बारे में भी बात की और कहा कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग बना रहे हैं। लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं कर सकते, क्योंकि वह और नूरन अली दोनों ही अपने जीवन में बहुत निजी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vivian Dsena (@viviandsena)

विवियन डीसेना के काम की बात करें तो एक्टर ने साल 2008 में सीरियल ‘कसम से’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। उसके बाद साल 2010 में सीरियल ‘प्यार की ये एक कहानी’ में विवियन एक पिशाच की भूमिका निभाते नजर आये थे। इसके बाद साल 2012 में विवियन डीसेना सीरियल ‘मधुबाला’ में आरके का किरदार निभाते नजर आए। ये शो टीवी जगत का बेहद पसंदीदा शो बन गया था। इस शो के बाद विवियन ‘शक्ति’ में हरमन सिंह के किरदार में दिखाई दिए थे। आखिरी बार विवियन डीसेना कलर्स चैनल के सीरियल ‘सिर्फ तुम’ में नजर आये थे। इसके अलावा विवियन टीवी के चर्चित शो बिग बॉस के 12वें और 15वें सीजन में नजर आ चुके हैं।

और पढ़े: Vahbiz Dorabjee And Vivian Dsena Are Legally Divorced, Four Years After Announcing Separation

टीवी जगत के फेमस एक्टर विवियन डीसेना भले ही छोटे पर्दे से दूर हों लेकिन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में काफी जगह बनाई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वह अपने फैंस के बीच अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी गुड न्यूज़ साझा करेंगे।

Image Courtesy: Times Of India

“I Did Suffer A Lot,” Says Vahbiz Dorabjee On Having Health Issues After Divorce With Vivian Dsena

First Published: March 06, 2023 12:57 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!