RCB Vs RR मैच के दौरान पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस देते नजर आए विराट कोहली, वायरल हुआ वीडियो!

विराट कोहली उन भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं जो अक्सर खेल के मैदान पर अपनी भावनाओं का इजहार करते नजर आते हैं। चाहे गुस्से का पल हो या खुशी का। खेल के मैदान में विराट का हर अवतार साफ नजर आता है। इस बीच विराट IPL मैच के दौरान अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। वहीं रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस मैच को देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी पहुंची थीं। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस IPL मैच में विराट कोहली ने आरआर के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का कैच लपका और मैदान में खुशी से झूमते हुए अपनी पत्नी को फ्लाइंग किस देते नजर आते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अनुष्का और विराट का वीडियो हुआ वायरल

चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 32वां मैच खेला गया। इस मैच के दौरान क्रिच पर रनों की बरसात कर रहे यशस्वी जायसवाल अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से खेल रहे विराट कोहली ने यशस्वी का कैच लपका। जिसके बाद विराट कोहली की खुशी देखने लायक थी। कैच लेने के बाद विराट स्टैंड्स की तरफ मुड़े और फ्लाइंग किस देते नजर आए। इस दौरान मैच देखने पहुंचीं अनुष्का शर्मा विराट द्वारा दिए गए फ्लाइंग किस को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही विराट फ्लाइंग किस करते हैं, स्टेडियम में मौजूद अनुष्का शर्मा खुशी से खिल उठती हैं।

और पढ़े: अनुष्का शर्मा ने खोला बचपन की यादों का पिटारा, शेयर की अपने पुराने दिनों की यादें!

बता दें, 23 अप्रैल को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हरा दिया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की यह सात मैचों में सातवीं जीत है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की इतने ही मैचों में यह तीसरी हार है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले विराट कोहली का खुशी से झूमना भी लाजमी था। वहीं अनुष्का शर्मा के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है। मां बनने के बाद अनुष्का शर्मा की ये फिल्म 16 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

और पढ़े: T20 World Cup 2023: भारतीय महिला टीम की रोमंचक विजय, अनुष्का शर्मा ने की तारीफ!

गौरतलब है कि, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जबरदस्त बॉन्डिंग अक्सर देखने को मिलती है। अनुष्का अक्सर मैचों के दौरान अपने पति विराट का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें चीयर करती नजर आती हैं। इतना ही नहीं अनुष्का शर्मा भी अपने पति पर गर्व महसूस करती हैं, वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपने दिल को छू लेने वाले पोस्ट शेयर करती हैं।