धीरज धूपर की पत्नी विन्नी अरोड़ा का ये खूबसूरत पेंडंट Breast Milk से है बना, एक्ट्रेस ने किया खुलासा!

पिछले साल मां बनी टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा अपना मदरहुड काफी एन्जॉय करती नजर आती है। पति और कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर और अपने बेटे के साथ विन्नी अरोड़ा अपना काफी समय बिताती है। एक एक्ट्रेस और मां होने के अलावा विन्नी एक फैशनिस्टा भी है। कई लड़कियां विन्नी के फैशन को फॉलो करती है। हाल ही में एक्ट्रेस को एक फैन ने उसके खूबसूरत पेंडंट के बारे में पूछने पर विन्नी ने एक चौंकाने वाली बात का खुलासा किया। एक्ट्रेस का ये खूबसूरत पेंडंट दरअसल प्रिजर्व ब्रेस्ट मिल्क से बनाया हुआ है। एक्ट्रेस ने खुद से इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया। चलिए जानते है क्या है इस खूबसूरत पेंडंट के पीछे का राज।

‘आठवाँ वचन’, ‘मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की’, ‘इतना करो ना मुझे प्यार’, ‘पति पत्नी और वो’ जैसी कई टेलीविजन सीरियल में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली विन्नी अरोड़ा कुछ समय से छोटे पर्दे से दूर है। नवंबर 2016 में ‘कुंडली भाग्य’ स्टार धीरज धूपर और विन्नी ने 6 साल एकदूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली।

और पढ़े: Vinny Arora And Dheeraj Dhoopar Look Adorable As They Twin In White For Their Baby Shower

शादी के 6 साल बाद अगस्त 2022 में दोनों ने अपने बेटे जैन का इस दुनिया में स्वागत किया। अब धीरज और विन्नी पूरी तरह से अपने बेटे के पालनपोषण में व्यस्त है। हाल ही में एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने फैन द्वारा पूछे गए सवालों पर जवाब देते हुए दिखी। एक फैन ने जब विन्नी को उसके खूबसूरत पेंडंट के बारे में पूछा, तब एक्ट्रेस ने इस अनोखी बात का खुलासा किया। विन्नी ने लिखा है की, ये पेंडंट उसके ब्रेस्ट मिल्क और उसके बेटे जैन के अम्बिलिकल कॉर्ड स्टंप से बना हुआ है।

विन्नी का ये खूबसूरत पेंडंट सोने से बना हुआ है, जिसमे उसके ब्रेस्ट मिल्क, उसके बेटे जैन के अम्बिलिकल कॉर्ड स्टंप के अवशेष भी है। विन्नी का ये खूबसूरत पेंडंट Z कैरेक्टर का है, जो की उसके बेटे जैन के नाम पर बनाया गया है। एक्ट्रेस के इस अनोखे खुलासे से उसके फैन्स में लगातार इस बता को लेकर चर्चाएं बनी है। मां बनने के इस दौर में हर मां अपने बच्चों से जुडी हर एक खास चीज संभाल कर रखना चाहती है। बच्चों के बचपन की किसी भी चीज की कोई भी याद बनाकर हमेशा के लिए अपने पास रखना हर मां का सपना होता है। एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा भी ऐसी ही मां नजर आ रही है जिसे अपने बेटे से जुडी हर एक चीज को संभालकर रखना है।

और पढ़े: ‘Kundali Bhagya’ Actor Dheeraj Dhoopar And Vinny Arora Announce That They Are Expecting A ‘Tiny Miracle’!

आजकल ऐसी इंसानों के अवशेषों से बनी प्रिजर्व की हुई ज्वेलरी का क्रेज काफी देखने मिल रहा है। विन्नी अरोरा ने भी अपने मदरहुड को जतन करने अपने ब्रेस्ट मिल्क और बेटे के अम्बिलिकल कॉर्ड स्टंप से बना पेंडंट बनवा कर हमेशा के लिए उस याद को अपने पास रख लिया है। खैर विन्नी का ये पेंडंट तो वाकई काफी खास है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.