विद्युत जामवाल और मंगेतर नंदिता महतानी हुए अलग, 2 साल पहले की थी सगाई!

‘खुदा हाफिज’ एक्टर विद्युत जामवाल अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने एक्शन के लिए काफी मशहूर हैं। फिल्मों में एक्टर का एक्शन अवतार उनके फैन्स को खूब पसंद आता है। वहीं अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। दरअसल, विद्युत जामवाल और इंडस्ट्री की जानी-मानी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी, जो उनकी मंगेतर है, उनके अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं। दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ थे। हाल ही में आयी ख़बरों के अनुसार विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी के रास्ते अलग हो गए हैं।

बता दें, विद्युत जामवाल नंदिता के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें भी शेयर करते रहते थे। हालांकि पिछले लंबे समय से एक्टर ने नंदिता महतानी के साथ अपनी कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की है। एक्टर विद्युत जामवाल और फैशन डिजाइनर नंदिता काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों का रिश्ता काफी ओपन भी रहा है। साल 2021 में दोनों ने प्यार की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल के सामने सगाई भी की थी। हालांकि अब दोनों के अलग होने की खबर सामने आ रही हैं।

और पढ़े: Vidyut Jammwal Is Going To Get Married To Nandita Mahtani In London This Month? We Love To Hear Wedding Bells!

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को विद्युत और नंदिता डीन पांडे की बेटी अलाना के हल्दी फंक्शन में भी शामिल हुए थे। हल्दी फंक्शन के दौरान दोनों के बीच दूरियां भी आ गई थीं। सूत्र के अनुसार, सामाजिक रूप से दोनों का अलग रहना उनकी दूरी का कारण माना जा रहा है। इसके अलावा सूत्र ने बताया कि वो एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, इसके अलावा दोनों एकदूसरे के काफी अच्छे दोस्त है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नंदिता महतानी तलाकशुदा हैं। उनकी पहली शादी करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर से साथ हुई थी। संजय और नंदिता की शादी ठीक नहीं चलने के कारण दोनों ने अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया। इसके बाद नंदिता महतानी एक्टर विद्युत जामवाल के साथ डेट की खबरें सामने आईं।

विद्युत जामवाल के काम की बात करें तो हाल ही में एक्टर को फारूक कबीर की साल 2012 में आई फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ में देखा गया था। यह फिल्म ‘खुदा हाफिज 1’ का सीक्वल है। विद्युत जामवाल अब तक फिल्म ‘बुलेट राजा’, ‘कमांडो’, ‘जंगली’, ‘कमांडो 3’ जैसी तमाम फिल्मों में नजर आ चुके हैं। एक्टर लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं।

और पढ़े: Ranbir Kapoor Wants To Give Raha A Normal Life But Fears She May Ask Why Paps Click Taimur, Jeh And Not Her!

गौरतलब है की बॉलीवुड जगत में तमाम जोड़ियां बनती भी हैं और टूटती भी हैं। ऐसे में बॉलीवुड के कई कपल्स को सब ने देखा है, जो सालों साथ रहने के बाद भी अलग हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही अंदाजा विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी के रिश्ते को लेकर भी लगाया जा सकता है। हालांकि इस बारे में विद्युत और नंदिता ने कोई भी टिप्पणी नहीं की है।