क्या है यह ‘वर्टिगो’ जिससे बॉलीवुड है परेशान? नुसरत भरूचा, आयुष्मान खुराना भी हो चुके है शिकार!

एक्टर-एक्ट्रैस की जिंदगी काफी बीजी लाइफ मानी जाती है। उनकी लाइफस्टाइल में भागदौड़ तो होती ही है। उनकी फेम, खुशहाल जिंदगी तो सबको दिखाई देती है, लेकिन उसके साथ उनके जीवन में कई ऐसी समस्याएं भी आती है, जिससे उन्हें अकेले जूझना पड़ता है। जी हाँ, आज हम बात करेंगे बॉलिवुड में फ़ैल रहे एक ऐसी बीमारी के बारे में जिसने कई ऐक्टर, एक्ट्रैस को कर रखा है परेशान। हम बात कर रहे है वर्टिगो की जिससे हाल ही में नुसरत भरुचा, आयुष्मान खुराना और वरुण धवन जैसे कलाकारों को किया था परेशान।

वर्टिगो एक ऐसी बीमारी है जिसमे शरीर में थकान महसूस होती है। इसमें ऊंचाई का डर या स्ट्रेस के वजह से सर चकराना या चक्कर आना शामिल होता है जिससे इंसानी शरीर थक जाता है। वर्टिगो खास कर के ऐसे इंसान को होता है जिन्हे कान से सम्बंधित कोई समस्या या सर्वाइकल प्रॉब्लम है, गर्दन या सिर में दर्द रहता है। इस बीमारी में मानसिक स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है जिसके वजह से सर चकराने लगता है। इस बीमारी से वैयक्तिक जीवन पर असर पड़कर अगर ठीक से इलाज ना मिले तो इंसान डिप्रेशन का शिकार भी हो सकता है।

और पढ़े: Nushrratt Bharuccha Starrer ‘Janhit Mein Jaari’ To Get A Sequel, Here Are The Deets!

सेट पर ही गिर गयी थी नुसरत भरूचा

आपको बता दे की, पिछले साल डाइरेक्टर लव रंजन के एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नुसरत की तबियत ख़राब हो गयी। शूटिंग के दौरान नुसरत को चक्कर आने के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस वक़्त शूटिंग भी रोक दी गई थी। उनका ब्लड प्रेशर भी 65/55 तक निचे चला गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर ने उन्हें वर्टिगो की परेशानी जाहिर की थी। नुसरत ने मीडिया को बताया था की, डॉक्टरों ने इसे एक वर्टिगो अटैक के रूप में निदान किया था जो शायद तनाव के कारण हुआ था। इसके बाद नुसरत ने ७ दिन तक काम को ब्रेक देके रेस्ट किया था।
नुसरत हाल ही में ‘जनहित में जारी’ इस फिल्म में दिखाई दी थी जिसमे उन्होंने एक चैलेंजिंग रोल किया था।

आयुष्मान भी हुए शिकार

आयुष्मान खुराना को एक सक्सेसफुल ऐक्टर मन जाता है। वह हमेशा कई ऐसे किरदारों में दिखाई देते है जो काफी चैलेंजिंग होते है। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने फैन्स के साथ एक बात शेयर की, के ६ साल पहले वह वर्टिगो से जूझ रहे थे। एक फिल्म के शूटिंग के दौरान आयुष्मान को बिल्डिंग के ऊपर से निचे कूदना था, लेकिन जैसे ही वह यह सिन शूट करने गए तब उन्हें चक्कर आ गयी। उस वक़्त आयुष्मान ने डॉक्टर्स की सलाह मानी और दवाइयाँ और मेडिटेशन का सहारा लिया।

और भी कई सेलेब्स गुजर चुके है इस समस्या से

बॉलीवुड के यंग ऐक्टर वरुण धवन ने भी हाल ही में इस समस्या से जूझने के बारे में बताया। एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा की, की वह भी इस समस्या से गुजर रहे है लेकिन अब उन्होंने इसपर मात कर दी है और वह और भी मजबूत हो गए है।
कुछ दिनों पहले ही रजनीकांत की बेटी और फिल्म डाइरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत बुखार और वर्टिगो के कारन अस्पताल में भर्ती हुई थी। इस दौरान उन्होंने शेयर किया था की कैसे उनके डॉक्टर्स ने उन्हें प्रेरणा दी और ठीक होने में मदद भी की।

सिर्फ आर्टिस्ट्स के जिंदगी में ही यह समस्याएं नहीं होती। साधारण व्यक्ति के जीवन में भी वर्टिगो जैसी बीमारी आ सकती है। डॉक्टर्स की मदद, धैर्य और मेडिटेशन से हम इस बीमारी से हमेशा के लिए ठीक हो सकते है। बस खुद पर विश्वास रखे और आगे बढ़ते रहे।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.