बॉलीवुड से भोजपुरी इंडस्ट्री तक; अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं Upasana Singh, जानिए ये खास बातें!
दमदार एक्टिंग से दिलों में बनाई जगह!

Happy Birthday Upasana Singh: टीवी जगत से लेकर फिल्मों तक अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस उपासना सिंह आज किसी बड़ी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उपासना (Upasana Singh) ने न सिर्फ टीवी जगत में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि वह फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन किरदारों में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं द कपिल शर्मा शो में पिंकी बुआ के किरदार में सबको हंसाने वाली उपासना (Upasana Singh) ने अपनी कॉमेडी से फैन्स को खूब गुदगुदाया हैं। हिंदी के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी उपासना आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। आज उपासना सिंह के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी ये खास बातें।
View this post on Instagram
1. 29 जून 1975 को पंजाब के होशियारपुर में जन्मी उपासना सिंह (Upasana Singh) के पिता का नाम महेंद्र सिंह और मां का संतोष सिंह हैं। एक्ट्रेस की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई होशियारपुर से की, इसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ड्रामेटिक आर्ट्स में मास्टर डिग्री हासिल की। उपासना सिंह को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है। वह महज सात साल की उम्र में टीवी से जुड़ गईं और स्कूल की तरफ से दूरदर्शन पर कार्यक्रम करती थीं।
और पढ़े: जन्मदिन के मौके पर कामाख्या मंदिर माता के दर्शन करने पहुंचीं रानी मुखर्जी, देखें तस्वीरें!
2. उपासना सिंह (Upasana Singh) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1997 में आई फिल्म जुदाई से की थी। इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि उपासना एक हंसमुख किरदार में नजर आईं।
3. इसके अलावा उपासना ने 1988 में राजस्थानी फिल्म बाई चाली सासरे में काम किया। इसके बाद 1988 में आई राजस्थानी फिल्म जोड़े रहेजो राज में एक्ट्रेस ने गुजराती फिल्म सुपरस्टार नरेश कनोडिया के साथ भी स्क्रीन शेयर किया था। इन फिल्मों की सफलता के बाद उपासना (Upasana Singh) ने राजस्थानी, बॉलीवुड, पंजाबी, गुजराती, भोजपुरी समेत कई रीजनल फिल्म्स में काम किया।
View this post on Instagram
4. उपासना सिंह (Upasana Singh) की पहली फिल्म जुदाई का एक डायलॉग बहुत लोकप्रिय हुआ था, जिसे आज भी अब्बा-डब्बा-जब्बा के नाम से जाना जाता है। जब भी इस फिल्म की बात आती है तो इस डायलॉग को याद करते हुए उपासना का वह रोल भी याद आ जाता है।
5. उपासना सिंह के बॉलीवुड में काम की बात करें तो उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1993 की फिल्म डर में शाहरुख खान, सनी देओल, जूही चावला के साथ काम किया। उपासना (Upasana Singh) ने 1996 में अनिल कपूर और जूही चावला की फिल्म लोफर में काम किया था। 2003 में रिलीज हुई शाहिद कपूर, अमृता राव स्टारर फिल्म इश्क-विश्क में भी एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं। 2004 की कॉमेडी फिल्म हलचल में अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अमरीश पुरी, करीना कपूर जैसे मल्टीस्टारर फिल्म में उपासना ने अपने किरदार से खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा उपासना सिंह एतराज़, जुड़वा 2 और जुदाई जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
और पढ़े: दो जवान बेटों को खोने वाली राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने झेला है दर्द, जानिए उनसे जुड़ी ये खास बात!
गौरतलब है कि, 80 के दशक से अपनी एक्टिंग से सभी का मनोरंजन करने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह (Upasana Singh) को आज भी उनके फैन्स खूब पसंद करते हैं। उनका हर अंदाज उनके फैन्स के दिल को छू जाता है, ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर हमारी ओर से उपासना सिंह (Upasana Singh) को ढेर सारी शुभकामनाएं।
First Published: June 29, 2023 11:52 AMOn 65th Birthday, President Droupadi Murmu Seeks Lord Jagannath’s Blessings. PM Modi Extends Wishes