क्या उर्फी जावेद ले रही जीनत अमान से फैशन टिप्स? जल्द ही दिख सकती है नए अवतार में!

शायद फैशन टिप्स की हो रही लेनदेन!

क्या उर्फी जावेद ले रही जीनत अमान से फैशन टिप्स? जल्द ही दिख सकती है नए अवतार में!

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी और बेहद यूनिक फैशन से लोगों को चौंकाना नहीं भूलती। आज के दिन उर्फी जावेद को भविष्य की एक फैशनिस्टा के रूप में देखा जा रहा है। उर्फी जावेद के यूनिक फैशन सेन्स से कई उसका फैन फॉलोविंग काफी बढ़ गया है। राहुल मिश्रा, अबू जानी संदीप खोसला जैसे बड़े बड़े डिजाइनर्स के साथ काम कर चुकी उर्फी के कई चाहने वाले है। हाल ही में उर्फी दिल्ली में जाने माने फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के नए स्टोर के लॉन्च के मौके पर 70-80 के दशक की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान के साथ गप्पे लड़ाते दिखाई दी। उर्फी जावेद और पूर्व एक्ट्रेस जीनत अमान को साथ में देख कर कई लोगों की आंखे बड़ी हो गई। चलिए जानते है ऐसी क्या बातें दोनों फैशनिस्टा कर रही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

5 मई को दिल्ली में मशहूर फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के नए स्टोर का लॉन्च हुआ। इस मौके पर वह कई सेलेब्स ने मौजूदगी दिखाई। इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद भी अपने खास और यूनिक आउटफिट में वहां पहुँच गई। गौरतलब है की, पूर्व एक्ट्रेस जीनत अमान भी इस लॉन्च पर हाजिर थी। गौर करने की बात ये हुई की पूर्व फैशनिस्टा जीनत अमान और अभी की इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद को एकदूसरे से गप्पे लड़ाते हुए देखा गया। दोनों को इस तरह से बात करते देख नेटिजन्स ने कई तरह के अनुमान लगाना शुरू कर दिया। दोनों के इस चर्चा का विषय क्या हो सकता है इसपर भी कई लोगों ने अपने अपने अनुमान लगाए। जीनत अमान और उर्फी का ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया है।

और पढ़े: उर्फी जावेद की बुखार की वजह से हुई ऐसी हालत, बत्तख के जैसे सूज गए होंठ!

इस वायरल वीडियो में उर्फी जावेद काले, ग्रे और सफेद रंग के कटे-फटे शॉर्ट फ्लोरल आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं जीनत शिमरी ब्लैक गाउन में इस उम्र में भी बेहद स्टाइलिश लग रही है। जहां इस वीडियो में देखा जा सकता है की, उर्फी दिग्गज एक्ट्रेस को कुछ समझाती नजर आईं, वहीं उन्होंने सब्र से उसकी बात सुनते दिखाई दी। इस मामले में दोनों फैशन के बारे में ही चर्चा कर सकती है ऐसे हमें लगता है। क्यों की दोनों ही अदाकारा बेहद खूबसूरत दिख रही थी। हालाँकि, ऐसे कहा जा रहा है की, उनके ज़माने में जीनत अमान की प्रमिता भी कुछ अभी की उर्फी जावेद की तरह ही थी। दिग्गज एक्ट्रेस 70-80 के दशक की सबसे बोल्ड और फैशनेबल एक्ट्रेसेस में से एक थी। बोल्ड और फैशनेबल कपडे पहनने से जीनत कभी भी कतराती नहीं थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

और पढ़े: उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी, कंप्लेंट लिखवाने एक्ट्रेस पहुंची पुलिस थाने!

डॉन, हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बारात, कुर्बानी, सत्यम शिवम सुंदरम जैसी कई शानदार फिल्मों में काम कर चुकी दिग्गज अदाकारा जीनत अमान आज भी बेहद स्टाइलिश है। जाहिर है इस फैशनिस्टा से कुछ टिप्स उर्फी जावेद ने जरूर ही लिए होंगे। खैर इन दोनों को साथ में देख इनके फैन्स तो काफी खुश हो गए। आगे उर्फी अगर जीनत अमान से कुछ इंस्पिरेशन लेती है तो हमें कोई हैरानी नहीं होगी।

Image Courtesy: Viral Bhayani

जीनत अमान के साथ दिखी नीना गुप्ता और सोनी राजदान, दोस्तों ने मनाई एक शाम मस्तानी!

First Published: May 06, 2023 1:51 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!