लोगों को लगा Uorfi Javed बना रही कुरकुरे से ड्रेस, लेकिन निकली रेसिपी; देखें क्या बनाया!

ये क्या कर दिया?

लोगों को लगा Uorfi Javed बना रही कुरकुरे से ड्रेस, लेकिन निकली रेसिपी; देखें क्या बनाया!

Bigg Boss फेम उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने फैशन और कपड़ों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। अजीबोगरीब फैशन के लिए उर्फी जावेद को पहचाना जाता है। साथ ही अपने इस फैशन की वजह से एक्ट्रेस कभी लोगों से ट्रोल होती है तो कभी उनके गुस्से का कारण बनती है। अपने इस अजीब फैशन के चक्कर में उर्फी को कई बार पुलिस थाने के चक्कर भी लगाने पड़े है। लेकिन एक्ट्रेस अपने इस फैशन सेन्स और अपनी निडरता की वजह से खुद को कभी भी कम नहीं समझती। हर रोज उर्फी अपने एक नए आउटफिट के साथ लोगों के सामने आ जाती है। वही कुछ समय पहले ही उर्फी जावेद ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह स्नैक्स कुरकुरे का पैकेट हाथों में पकडे दिखाई दे रही है। चलिए जानते है इसके बाद उर्फी ने उन कुरकुरे का किया क्या?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi Javed (@urf7i)

उर्फी जावेद और उसका अजीबोगरीब फैशन हमेशा ख़बरों में छाए हुए रहते है। वही एक्ट्रेस हर रोज एक नया फैशन लोगों के सामने लाती है। हर रोज एक नए आउटफिट में लोग उर्फी को देखते है और अपनी प्रतिक्रियाएं देते है। कुछ समय पहले उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे वह लोगों का पसंदीदा स्नैक कुरकुरे के पैकेट को हाथों में पकडे हुए दिखाई दे रही है। अब उर्फी ने कुरकुरे का पैकेट हाथों में पकडे रखा है, तो कई लोगों को यूं ही लगा होगा की जरूर एक्ट्रेस अपना नया ड्रेस या कोई अजीब आउटफिट बना रही है। इस वीडियो पर कई लोगों ने ऐसी प्रतिक्रियाएं भी दी है।

और पढ़ें: From Pebbles To Pizza, Uorfi Javed’s Innovative Bralette Collection Is Such An Attention Seeker

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi Javed (@urf7i)

आपको बता दे की, उर्फी ने इस बार कुरकुरे से कोई आउटफिट तो नहीं बनाया है। लेकिन उर्फी ने अपना कुरकुरे खाने का एक अजीबोगरीब तरीका बताया है। उर्फी कुरकुरे खाने के इस अजीबोगरीब तरीके को अपने फैन्स के साथ शेयर करते हुए कहती है की, वह बचपन से कुरकुरे यूं ही खाते आ रही है। इस वीडियो में उर्फी कुरकुरे को पानी से धो लेती है। उर्फी कहती है की, ऐसा करने से कुरकुरे का एक्स्ट्रा मसाला जो है वह निकल जाता है और कुरकुरे थोड़े सॉफ्ट भी होते है, जिसे खाने में एक्ट्रेस को मजा आता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi Javed (@urf7i)

और पढ़े: Uorfi Javed Is Hanging Out In A New Black Look And We Don’t Get It Again!

उर्फी का ये कुरकुरे खाने का तरीका कई लोगों को उसके फैशन सेन्स की तरह ही बेहद अजीब लगा। एक यूजर ने लिखा, “सारा टेस्ट ख़राब कर दिया”, तो एक लिखता है की, “पहली बार मैं उर्फी के विरुद्ध हूं, मतलब यार मसाले के बिना क्या स्वाद बचा उसमे? और वह भी गीला कुरकुरे जिसमे कोई क्रंच ही नहीं बचा।” वही एक यूजर लिखता है की, “एक सेकंड के लिए मुझे लगा की इसका ड्रेस बनेगा, लेकिन अच्छी बात है।” ऐसे तमाम इंस्टाग्राम यूजर्स उर्फी के इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे है।

Uorfi-Javed-shares-video-with-kurkure-packet-see-what-she-does

उर्फी जावेद से जुड़ी सारी बातें काफी खास और अजीब होती है। फिर भले ही वह उसका फैशन सेन्स हो, कोई आउटफिट हो या कुछ खाने का तरीका हो। लेकिन बंदी में दम है की, वह कुछ अलग सोच रखती है। कई फैन्स उर्फी के इसी खास अंदाज पर मर मिटते है।

पर्पल गाउन में Uorfi Javed को फिरसे किया लोगों ने ट्रोल; कहां, “इसे कहा क्या पहनना है नहीं पता…!”

First Published: July 12, 2023 5:12 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!