उर्फी जावेद ने बयां किया बचपन का दर्द; कहा, ‘पिता के टॉर्चर से तंग आकर 17 साल की उम्र में छोड़ा था घर!’

बेहद दर्दनाक था बचपन!

उर्फी जावेद ने बयां किया बचपन का दर्द; कहा, ‘पिता के टॉर्चर से तंग आकर 17 साल की उम्र में छोड़ा था घर!’

उर्फी जावेद अपने फैशन सेन्स को लेकर अक्सर लाइमलाइट में नजर आती रहती हैं। कागज से बने कपड़े पहनने से लेकर रंग-बिरंगे कॉटन के आउटफिट पहनने तक उर्फी जावेद ने अपने अनोखे फैशन एक्सपेरिमेंट्स से सभी को खूब चौकाया है। उर्फी ने अपने बचपन के सपने को अपना करियर बनाया और आज मशहूर हो चुकी हैं। वहीं अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज की वजह से भी एक्ट्रेस काफी जानी जाती हैं। हालांकि इतना फेम और लाइमलाइट बटोर चुकी उर्फी जावेद हमेशा से ऐसी नहीं रही हैं। उनका बचपन बेहद दर्दनाक रहा है। हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने बचपन के बारें में बात की, साथ ही अपने पिता के बारे में बड़ा खुलासा भी किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद ने बयां किया अपना दर्द

कभी फोन, कभी सिम की ड्रेस पहनकर सबको हैरान करने वाली उर्फी जावेद ने अपने बचपन के दिनों को याद किया और अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने खुलासा किया कि उनका बचपन काफी दर्द भरा रहा था। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पिता उन्हें टॉर्चर किया करते थे। एक्ट्रेस ने बताया कि, उनके पिता उन्हें तब तक मारते थे जब तक वो बेहोश न हो जाए। इन सब से तंग आकर ही उन्होंने 17 साल की उम्र में दिल्ली भागने का फैसला किया। उर्फी ने ये भी बताया कि उनके पिता ने उनके पूरे परिवार को छोड़ दिया और फिर वो और उनकी मां मुंबई आ गए। इसके बाद उन्होंने नए सिरे से शुरुआत की।

और पढ़े: सोनाली कुलकर्णी ने महिलाओं को कहा ‘आलसी’, उर्फी जावेद ने लगाई क्लास!

हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने बताया कि, उन्हें सुसाइड के ख्याल आते थे। एक्ट्रेस ने कहा कि, जब वो लखनऊ में क्रॉप टॉप के ऊपर जैकेट पहनती थीं, हालांकि उस समय लड़कियों को ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं हुआ करती थी। ऐसे में उर्फी के पिता उन्हें ऐसे कपड़े पहने देखने के बाद उन्हें खूब पीटते थे, जब तक कि वो होश न खो दे, तब तक उन्हें मारते थे। उस वक्त एक्ट्रेस के मन में सुसाइड के ख्याल आते थे।

इसके बाद एक्ट्रेस का कहना था कि, पिता के टॉर्चर से ऊबकर वो 17 साल की उम्र में ही भागकर दिल्ली आ गई थीं। उस वक़्त उनके पास एक रुपये नहीं थे। दिल्ली में उर्फी ट्यूशन पढ़ाकर और कॉल सेंटर में काम करके अपना गुजारा किया करती थी। आगे उर्फी ने बताया कि, इन सबके बीच उनके पिता ने उनकी फैमिली को छोड़ दिया। इसके बाद वो अपनी मां से मिलीं और मुंबई आ गईं। यहां उन्होंने डेली सोप में छोटे-मोठे रोल किए।

उर्फी जावेद ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि, उन्हें बिग बॉस में आने का मौका मिला और यही से उन्हें पहचान मिली। अपनी पसंद के बारे में बात करते हुए उर्फी कहती हैं कि उन्हें फैशन से प्यार था इसलिए उन्होंने इसे चुना और ट्रोल होने लगीं। हालांकि उन्होंने लोगों के सामने खुद को डिफाइन नहीं किया।

और पढ़े: उर्फी जावेद की तरह आप भी बनाए यह 5 हेल्दी ज्यूस, रहेंगे उसके जैसे हमेशा फिट!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

गौरतलब है कि, उर्फी जावेद आज अपने अंतरगी फैशन स्टाइल के लिए काफी मशहूर हैं। आज के समय में एक्ट्रेस फैशन की क्वीन बन चुकी हैं। इन दिनों उर्फी जावेद अबूजानी संदीप खोसला और राहुल मिश्रा जैसे बड़े डिजाइनर्स के कपड़ों में मॉडलिंग करती हैं। फैशन के मामले में उर्फी सभी से एक कदम जरूर आगे है। कई लोगों के लिए वह प्रेरणा भी बन गयी है।

5 Celebs Who Had No Rights But Mocked Uorfi Javed’s Unconventional Fashion Sense

 

First Published: April 09, 2023 11:22 AM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!