उर्फी जावेद की बुखार की वजह से हुई ऐसी हालत, बत्तख के जैसे सूज गए होंठ!

फैन्स को बयां किया दर्द!

उर्फी जावेद की बुखार की वजह से हुई ऐसी हालत, बत्तख के जैसे सूज गए होंठ!

अपने निडर और अजीबोगरीब फैशन सेन्स को लेकर उर्फी जावेद हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है। अपने किसी ना किसी उटपटांग और अजीब ड्रेस की वजह से उर्फी इंटरनेट पर भी छाई रहती है। हाल ही में कई बड़े बड़े फैशन डिजाइनर्स के कपड़ों में भी उर्फी को देखा गया था। साथ ही में अपने अतरंगी फैशन की वजह से उर्फी जावेद को कई लोगों के विरोधी और नकारात्मक टिपण्णियों से भी गुजरना पड़ा था। वही अभी उर्फी जावेद अपने ड्रेस को लेकर तो नहीं लेकिन अपनी तबियत को लेकर ख़बरों में आ रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अपने होठों की तस्वीर शेयर कर अपनी ख़राब हालत की दास्तान बयां की है। चलिए जानते है की, उर्फी जावेद को आखिर हुआ क्या है?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

अपने अतरंगी फैशन से हमेशा ख़बरों में छाई रहने वाली उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन है। उर्फी के कई चाहने वाले भी है और कई लोग उसे फॉलो करते है। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ख़राब तबियत के बारे में अपडेट दिया है। उर्फी जावेद की तबियत कुछ ठीक नहीं है, जिस वजह से उसके होठों पर सूजन सी आ गई है। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने सूजे हुए होठों की तस्वीर शेयर की है जिसमे, साफ़ दिखाई दे रहा है की एक्ट्रेस के होंठ सूज कर लाल हो गए है।

और पढ़े: Uorfi Javed Picks A Dress With Bare Breast Pattern To Promote Free The Nipple. We Think It’s Fab!

अपने सूजे हुए होठों के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए उर्फी ने अपने फैन्स को अपनी तबियत के बारे में भी अपडेट दी है। उर्फी ने कहा है की, जब उसकी तबियत ख़राब होती है और उसे बुखार आता है, तब उसके होंठ किसी बत्तख (Duck) की तरह सूज जाते है। अपने बुखार पर उर्फी ने डॉक्टरों से सलाह भी ली है और साथ ही टेस्ट भी कराए है। इस टेस्ट में आज उसे पता चलने वाला है की उसे सिर्फ वायरल बुखार है या Covid हुआ है। एक्ट्रेस ने इस बात का जिक्र भी अपने स्टोरी में किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

और पढ़े: Girl From Viral Delhi Metro Video Shares Uorfi Javed Is Not Her Inspiration, Says “She Is My…”

हालाँकि, उर्फी जावेद को हमने हमेशा बिना किसी से डरे खुलकर अपना स्टाइल फॉलो करते हुए देखा है। वही उर्फी की यह हालत उसके फैन्स नहीं देख पा रहे है। हमें यकीं है की उर्फी जल्द ही ठीक हो जाएगी और अपने एक नए ऑउटफिट के साथ इंटरनेट पर फिरसे एक बार छा जाएगी। Get Well Soon Uorfi!

“It Was A Joke,” Uorfi Javed Issues Clarification On Her ‘Ranbir Kapoor Can Go To Hell’ Statement

First Published: April 16, 2023 2:16 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!