Exclusive: Richa Chadha को रिश्तेदार ने कह दिया था काला, गोरा होने के लिए एक्ट्रेस ने किया था ये उपाय!
पैरेंट्स से भी छुपाई ये बात!

भारत में कालेपन और गोरेपन की काफी पहले से ही तुलना की जाती रही है। वही आज के दिन भी ये वर्ण भेदभाव वाली बातें जितनी कम होनी चाहिए उतनी नहीं हुई है। देश आगे बढ़ रहा है, विकसित हो रहा है। आने वाले नए पीढ़ी की सोच बदल रही है। एल्कीन कई बार ये विकास कुछ लोगों तक ही सिमित रहता है। अब वर्ण भेद को हम चाहे कितना भी बुरा-भला कह दे, लेकिन आज भी समाज में लोग काले-गोरे रंग की तुलना तो करते ही है। लेकिन लोगों की इन्ही गलत बातों का सीधा असर अपनी अगली पीढ़ी पर होता है ये लोग भूल जाते है। इसी बात को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में बात की। चलिए जानते है ऋचा का क्या है कहना!
View this post on Instagram
फुकरे (Fukrey), गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur), मसान (Masaan) जैसी बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी ऋचा के अभिनय से लोग काफी प्रभावित है। गैंग्स ऑफ वासेपुर के ऋचा के किरदार को लोगों ने काफी सराहा है। एक्ट्रेस जल्द ही संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) में भी नजर आने वाली है।
पंजाबी परिवार में जन्मी ऋचा चड्ढा ने एक्टर अली फजल (Ali Fazal) से लिव-इन-रिलेशनशीप से लेकर शादी तक काफी ख़बरों में बनी रही। वही एक्ट्रेस हाल ही में Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में सिद्धार्थ अलम्बयन के साथ बातचीत करने पहुंची। इस दौरान बातें करते हुए ऋचा ने अपने जिंदगी की किताब के कई पन्ने खोल कर रख दिए।
View this post on Instagram
और पढ़े: Exclusive: इंडस्ट्री में होने वाली बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात करती नजर आईं Richa Chadha, कहा ‘लोगो का काम ही यही …’
जब सिद्धार्थ ने ऋचा चड्ढा को किसी ऐसी चीज करते आने के बारे में पूछा जो की अब के हिसाब से एक्ट्रेस के लिए बिलकुल भी गलत है… इस बारे में बात करते हुए ऋचा ने अपने बचपन की एक घटना के बारे में बताया।
View this post on Instagram
ऋचा चड्ढा जब छोटी थी तभी की एक घटना के बारे में कहते हुए ऋचा ने बताया की, जब वह 7 साल की थी, तब टीवी पर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का एक फ्रेयर्न्स क्रीम का एड आया था। उस दौरान ऋचा के घर उनकी कोई रिश्तेदार आई थी और ऋचा को देख उसके रंग को बुरा-भला कह दिया। साथ ही कहा की “ये तो पूरी काली हो गई!” और ये बोल के चली गई। ऋचा के माता पिता ने इस बात को भुला दिया, लेकिन ऋचा के मन में ये बात हमेशा के लिए रह गई।
View this post on Instagram
उस दौरान टीवी पर फेयरनेस क्रीम की जो Ads आती थी, उसमे मॉडल के चेहरे पर कालिक पोत कर उन्हें जबरदस्ती काला किया जाता था और फेयरनेस क्रीम लगाने से वह कितनी गोरी होती है ये बताया जाता था। कभी कभी तो इस काले रंग की वजह से शादी नहीं हो रही ऐसे भी दिखाया जाता था। तभी ऋचा भी ये बात ध्यान में रख कर बाजार से एक ब्लीच क्रीम लेकर आई। ऋचा ने ये सोचा की उसके मम्मी -पापा जब व्यस्त होंगे तब वह ये ब्लीच लगाएगी, फिर वह गोरी हो जाएगी और फिर वह आंटी कभी उसे ऐसे नहीं कहेगी। लेकिन ऋचा के पैरेंट्स को ये बात पता चल गई और वह काफी चौंक गए। उन्होंने ऋचा को पूछा की, ये सब क्या है और क्यों कर रही हो। साथ ही उन्होंने ऋचा को काफी समझाया और कहा की, “नहीं बेटा, तुम जाके खेलो।” और फिर ऋचा ने इस बात पर कभी ध्यान ही नहीं दिया।
View this post on Instagram
और पढ़े: Exclusive: Richa Chadha Calls Out Gender Discrimination Against Female Makeup Artists, Says “Control The Heroes”
ऋचा चड्ढा को बचपन में जिस बात का डर सा था, जिस कालेपन को लेकर रिश्तेदार ने उसके मन में डर सा बसा दिया था, दरअसल ये बात जैसे जैसे वह बड़ी होती गई, उसे समझ में आया की ये सब बातें बेहद बकवास है। इसके साथ ही ऋचा ने अपने पति अली फजल के साथ रिश्ते के बारे में भी काफी बातें की। जानने के लिए जरूर देखें Hauterrfly के The Male Feminist का ये नया एपिसोड..
First Published: June 26, 2023 7:06 PMExclusive: Richa Chadha Reveals She Was Sexually Harassed On A Bus In Mumbai, Says “I Shouted…”