Exclusive: इंडस्ट्री में होने वाली बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात करती नजर आईं Richa Chadha, कहा ‘लोगो का काम ही यही …’

बेबाकी से बोलती दिखीं ऋचा चड्ढा!

Exclusive: इंडस्ट्री में होने वाली बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात करती नजर आईं Richa Chadha, कहा ‘लोगो का काम ही यही …’

Richa Chadha spoke on body shaming: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं। मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऋचा ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस की इन फिल्मों में उनके किरदारों को हमेशा काफी पसंद किया जाता है। वहीं इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने से पहले एक्ट्रेस (Richa Chadha) ने कड़ी मेहनत की है। हालांकि, हर स्टार के लिए इंडस्ट्री में नाम कमाना आसान नहीं होता है। हाल ही में Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में मेहमान के तौर पर नजर आई ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग को लेकर खुलकर बात की। इस एपिसोड के दौरान ऋचा ने इंडस्ट्री में होने वाली बॉडी शेमिंग पर बात की और अपनी बात रखी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

बॉडी शेमिंग पर बोली ऋचा चड्ढा

18 दिसंबर 1986 को अमृतसर में जन्मी ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर में की थी, इसके बाद वो थिएटर से जुड़ गईं और अपने करियर में आगे बढ़ीं। एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में आई फिल्म ओए लकी..लकी ओए से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में ऋचा के साथ अभय देओल, परेश रावल और नीतू चंद्रा मुख्य भूमिका में नजर आये थे। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया। अक्सर कई मुद्दों पर खुलकर बात करने वाली ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने हाल ही में स्टार्स के साथ इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग को लेकर बात की है। Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में नजर आई ऋचा ने होस्ट सिद्धार्थ आलम्बयन के साथ कई मुद्दों पर बात की साथ ही इंडस्ट्री में होने वाली बॉडी शेमिंग पर भी खुलकर बात की और बताया कि कैसे लोग आपकी बॉडी को लेकर बात करते है।

और पढ़े: TMF: Saas Bahu Aur Flamingo की राधिका मदान इस वजह से बचपन में पूरी आजादी से रह सकीं!

The Male Feminist के होस्ट सिद्धार्थ आलम्बयन ने ऋचा (Richa Chadha) से पूछा कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो क्या लोग कास्टिंग को लेकर बॉडीशेमिंग करते थे? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि, हां इंडस्ट्री में आज भी लोग बॉडी शेमिंग करते हैं। ऋचा आगे बताती हैं कि अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं और डायरेक्टर आपको वजन कम करने के लिए कह रहा है तो यह सही है। क्योंकि वह आपके फिल्मी किरदार के बारे में बात कर रहे होते हैं। आगे ऋचा (Richa Chadha) बताती हैं कि, हो सकता है कि कई बिल्कुल मोटे, पतले, बूढ़े, बिना दांत वाले, गंजे टाइप के लोग आपको बोल सकते है कि आपके पास वो हीरोइन बनने जैसी बात नहीं है। एक्ट्रेस का कहना है कि, ऐसे लोग हर किसी को ऐसी बातें बोलते हैं, ये उनका काम ही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

इस इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ आलम्बयन ने ऋचा (Richa Chadha) से बात करते हुए ये भी पूछा कि आपका भी एक किस्सा है कि शूटिंग के दौरान कहा गया था कि हाई वेस्ट जींस पहनो और अपनी नाभि दिखाओ, कैसे लोग इस तरह की बातचीत करते हैं। इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि आप इस चीजों को लेकर आराम से ना कह सकते हैं।

और पढ़े: TMF: बचपन के दिनों को याद करती नजर आईं अदा शर्मा, कहा “मैं एक अच्छी बच्ची थी!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

गौरतलब है कि, ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बेबाक एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अब तक मसान, सरबजीत, 3 स्टोरीज, पंगा, गोलियों की रासलीला रामलीला और फुकरे जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में ऋचा की एक्टिंग को सभी ने खूब सराहा गया है। जल्द ही ऋचा फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में नजर आएंगी। इस बीच ऋचा ने Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में कई मुद्दों पर बात की। सिद्धार्थ आलम्बयन और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की पूरी बातचीत जानने के लिए Hauterrfly के The Male Feminist के को पूरा देखना बिलकुल न भूलें।

Exclusive: Heeramandi Actress Richa Chadha Says Sanjay Leela Bhansali’s Sets Have More Women Than Men

First Published: June 26, 2023 3:47 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!