TMF: Saas Bahu Aur Flamingo की राधिका मदान इस वजह से बचपन में पूरी आजादी से रह सकीं!
बचपन में ऐसी थीं राधिका मदान!

हमारे समाज में अक्सर देखा जाता है कि लड़कियों को कुछ करने के लिए पहले अपने माता-पिता से अनुमति लेनी होती है, या शादी के बाद अपने पति और ससुराल वालों से। जब कोई लड़की कुछ अच्छा करने की सोचती है, तो कई तरह की बंदिशें और कई तरह की बातें भी सुनने को मिलती हैं। जिसके कारण आज भी हमारे देश में महिलाओं की पढ़ाई का ग्राफ कुछ खास नहीं है। हालांकि बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान को अपने बचपन के दिनों में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला। एक्ट्रेस के घरवालों ने उन्हें आगे बढ़कर उड़ने की सलाह दी, यही वजह है कि आज राधिका मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इस बीच राधिका Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में मेहमान के तौर पर नजर आई। जहां उन्होंने अपने बचपन के दिनों के बारे में जिक्र किया और अपनी बात रखी।
View this post on Instagram
बता दें, राधिका मदान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 में टीवी शो मेरी आशिकी तुम से ही से की थी। इस शो में राधिका को ईशानी के किरदार में देखा गया था। शो मेरी आशिकी तुम से ही के बाद से एक्ट्रेस को काफी पॉपुलैरिटी मिली। इसके अलावा राधिका शिद्दत, पटाखा, कुत्ते और अंग्रेजी मीडियम जैसी शानदार फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। कम समय में एक्ट्रेस ने कई ऊंचाइयां हासिल की हैं। ऐसे में कही न कही उनके घर वालों का सपोर्ट या कहे तो हमेशा साथ रहा हैं। हाल ही में राधिका मदान ने अपने बचपन के दिनों के बारे में Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में बात करती नजर आई। The Male Feminist के नए एपिसोड में राधिका मदान ने सिद्धार्थ आलम्बयन के साथ कई मुद्दों पर बात की, साथ उन्होंने बताया कि उनके बचपन के दिनों का माहौल कैसा था।
और पढ़े: Exclusive: How To Get Glowing Skin Like Radhika Madan With Korean Skincare!
View this post on Instagram
राधिका मदान ने सिद्धार्थ आलम्बयन को बताया कि उनके घर का माहौल काफी अच्छा था। राधिका अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान बताती हैं कि, उन्हें बचपन में कहा गया था कि, उड़ो… जैसे बैठना है बैठो.. जो चाहो करो और खुद को डिस्कवर करो। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, उन्हें बचपन में हर चीज आजमाने के लिए कहा गया था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके घर वालों ने स्पोर्ट ट्राई कराया और बोला, जो मन कर रहा है वो करो। होस्ट सिद्धार्थ आलम्बयन ने राधिका से पूछा कि, माता-पिता में से कोई भी स्ट्रिक्ट नहीं था? इस पर उसने बताया कि वह छोटी थी, इसलिए उसके बड़े भाई के साथ ये सब हुआ। एक्ट्रेस ने अपने भाई का जिक्र करते हुए कहा कि उनका भाई एक आदर्श बेटा है, ऐसे में उसे ही सारी डांट, पढ़ाई और सब कुछ सहन करनी पड़ी। राधिका आगे कहती हैं कि, जब उन्होंने अपने भाई को इस तरह देखा तो उन्होंने कहा कि वो ऐसा नहीं करेंगी। हालांकि आज के समय में राधिका मदान ने अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है।
और पढ़े: Saas Bahu Aur Flamingo Teaser: डिंपल कपाड़िया दे रही है ‘सास भी कभी बहु थी’ को एक खतरनाक ट्विस्ट!
View this post on Instagram
गौरतलब है कि टीवी से लेकर फिल्मों तक शानदार काम करने वाली राधिका मदान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। टीवी शोज और फिल्मों के अलावा राधिका सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 8 में भी नजर आई थीं। हाल ही में राधिका Saas Bahu Aur Flamingo वेब सीरीज में नजर आई थीं। इस बीच राधिका मदान Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में अपने कई मुद्दों पर बात करती नजर आईं। सिद्धार्थ आलम्बयन और राधिका मदान की पूरी बातचीत जानने के लिए Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड को देखना बिलकुल न भूले।
First Published: May 09, 2023 9:45 AMRadhika Madan Calls Dimple Kapadia The Warmest Person To Work With, Says “She Uplifts Everyone”