TMF: नूपुर सेनन को माँ और पिता ने सिखाई पैसों की कीमत, बहन कृति से सीखी है प्यार और व्यवहारी जीवन!

एक्ट्रेस कृति सेनन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी नाम कमा लिया है। कृति इंडस्ट्री की एक जानी-मानी स्टार बन चुकी है। उसके साथ ही उसकी छोटी बहन नूपुर सेनन ने भी इंडस्ट्री में अपना कदम रख दिया है और अब अपनी बड़ी बहन के नक़्शे कदमों पर चलने के लिए वह बिलकुल भी तैयार है। नूपुर सेनन भी अपने बहन की तरह बेहद खूबसूरत तो है ही, इसके अलावा एक्टिंग में भी अपनी चमक दिखने बिलकुल तैयार हो गयी है। नूपुर अपने सोशल मीडिया के माध्यम से हमेशा अपनी शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती है। हाल ही में Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में मेहमान बन कर आई नूपुर सेनन ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में और साथ ही अपने इंडस्ट्री के सफर की शुरुआत के बारे में काफी बातें की। चलिए जानते है नूपुर सेनन को, जो सच में है एक बेहद प्रतिभाशाली व्यक्तित्व।

मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन के नाम से नूपुर को इंडस्ट्री में पहचान मिली है। लेकिन सच तो यह है की नूपुर खुद में भी एक बेहद प्रतिभाशाली व्यक्तित्व है और एक्टिंग की दुनिया में खुद को साबित कर दिखाने की हिम्मत लेकर आई है। कुछ सालों पहले मतलब 2019 में आए भारतीय गायक और संगीतकार बी प्राक के वीडियो अल्बम में नूपुर सेनन ने इंडस्ट्री में कदम रखा। ‘फिलहाल’ इस म्यूजिक वीडियो अल्बम में नूपुर अक्षय कुमार के साथ दिखाई दी थी। नूपुर हाल ही में रिलीज हुई हिंदी कॉमेडी सीरीज ‘पॉपकौन’ में कुणाल खेमू के साथ दिखाई दे रही है। इस सीरीज में नूपुर की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है, और उनसे काफी तारीफें बटोर रही है।

और पढ़े: The Male Feminist: “You’re The Pretty Element,” Nupur Sanon On How Comedy Is Still Dominated By Male Stars

Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में नूपुर ने सिद्धार्थ अलम्बयन के साथ अपने एक्टिंग के अनुभव के साथ ही अपने परिवार और बहन के साथ रिश्ते को लेकर भी कई बातें की। नूपुर सेनन और उसकी बहन कृति एक मध्यम वर्ग परिवार से है, जहाँ उन्होंने अपने माता पिता को पैसों के मामले में पाई-पाई जोड़ते हुए देखा है। नूपुर के माता – पिता ऐसे घरों से आते है, जहाँ पर वह दोनों भी सामान्य जॉब करते थे। नूपुर के पिता CA थे और उसकी माँ टीचर। उनकी बिजनेस करने वाली फैमिली नहीं थी, जहाँ उन्हें पैसे मिल पाए। नूपुर के माँ-पिता ने धीरे धीरे काम करके पैसे जोड़े है और दोनों बच्चियों को बड़ा किया है। नूपुर और कृति ने भी अपने माँ बाप की कड़ी मेहनत से उन्हें पैसा जोड़ते हुए देखा है और वैसे ही वह बड़ी हुई है।

इस बात पर नूपुर को अपने परिवार से मिला यह आदर्श वह हमेशा याद रखती है। उसे पैसों की कीमत पता है। अपने माता पिता की कड़ी मेहनत की नूपुर कदर करती है। साथ ही पारिवारिक बंदिशों में पली-बढ़ी नूपुर को बचपन में खेलने पर भी कई बार पाबंदियाँ लगायी जाती थी। हर चीज के लिए उसे पैरेंट्स से पूछना पड़ता था। खेलते वक़्त शाम को जल्दी घर आना, छोटी छोटी बातों के लिए माँ पिता से अनुमति लेना, स्कुल ट्रिप पर जाने के लिए लड़ाई करना और कई ऐसी बातें जिस वजह से कम उम्र में ही जल्दी बड़ी हो जाना, इन सब बातों ने नूपुर को काफी जल्दी मैचुअर कर दिया था।

नूपुर जहाँ रहती थी, वह के दोस्तों के साथ उसका काफी अच्छा बॉन्डिंग बना है। जिस वजह से वह उनसे अभी भी मिलती जुलती है और वह खुद को अभी भी जमीन पर ही ही रख पा रही है। कई बार सेलेब्स पॉप्युलैरिटी पाने के बाद 7 वे आसमानों पर चले जाते है। लेकिन नूपुर के मामले में ऐसी बात नहीं हुई। वह अभी भी अपना सामान्य जीवन जीना नहीं भूली है ना ही उसके परिवार ने दी हुई सीख वह भूल पायी है। पैसों की कीमत उसे पता है, इसीलिए वह अभी भी पैसा खर्च करते हुए हमेशा दो बार जरूर सोचती है। वह अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा अपनी माँ और बहन कृति सेनन को मानती है, जिन्होंने उसे जीवन के हर दौर में सीख दी है। नूपुर मानती है की जिन लोगों ने फेम या पैसा अपने जीवन में कभी नहीं देखा होता है, उनके सर पर पैसों का बहुत चढ़ना काफी आसान होता है। लेकिन नूपुर ने अपने परिवार में यह सीखा है की इंसानों में कैसे रहा जाएं। कभी कृति ने कुछ गलत कर दिया तो उनकी माँ उसे डांट -चिल्लाकर जमीन पर लेकर आती है। जिस वजह से नूपुर और कृति खुद को बेहद व्यावहारिक और अच्छे इंसान बना पाए है।

और पढ़े: TMF: चित्रांगदा सिंह के लिए उनकी खूबसूरती और लुक्स ही बन गयी नुकसानदायी बात, एक्ट्रेस ने खुद किया कबुल!

नूपुर सेनन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तो कर ही दी है। साथ ही अब वह अपनी अगली फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। साथ ही तेलुगु फिल्म ‘टाइगर नागेश्वरा राव’ में भी वह जल्द ही दिखाई देने वाली है। नूपुर ने अपने जीवन के बारे में और भी कई बातें शेयर की, जो आप Hauterrfly के The Male Feminist के 25 वे एपिसोड में जरूर देख सकते है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.