TMF: इरफान खान, दुलकर सलमान के साथ काम करने को लेकर खुलकर बोलीं मिथिला पालकर, कहा “उनके बिना आसान नहीं होता!”

घर से पहली बार रही थी दूर!

TMF: इरफान खान, दुलकर सलमान के साथ काम करने को लेकर खुलकर बोलीं मिथिला पालकर, कहा “उनके बिना आसान नहीं होता!”

यूट्यूब और वेब सीरीज का जाना-माना चेहरा बन चुकीं मिथिला पालकर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शानदार स्क्रिप्टिंग और एक्टिंग की वजह से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। कोई फिल्मी बैकग्राउंड न होने के बावजूद मिथिला न सिर्फ बॉलीवुड की दुनिया में बल्कि डिजिटल वर्ल्ड में अपना परचम लहरा रही है। 30 साल की मिथिला पालकर ने अपने अब तक के करियर में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। वहीं इस बीच एक्ट्रेस Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में मेहमान के तौर में नजर आई। The Male Feminist के नए एपिसोड में मेहमान बन पहुंची मिथिला पालकर ने एक्टर इमरान खान और दुलकर सलमान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mithila Palkar (@mipalkarofficial)

डिजिटल की दुनिया में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी मिथिला पालकर ने अपनी वेब सीरीज के बाद साल 2018 में फिल्म कारवां से बॉलीवुड जगत में कदम रखा था। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने खुले सोच वाली कम उम्र की लड़की का किरदार निभाती हैं। जो दुनिया क्या कहेगी ये सोच कर वक्त बर्बाद करने की बजाय अपनी दुनिया को अपने हिसाब से बनाने में ज्यादा विश्वास रखती है। इस फिल्म में मिथिला के साथ दुलकर सलमान और इरफान खान जैसे माझें हुए कलाकार नजर आए। हालांकि इस फिल्म में तीनों स्टार्स की एक्टिंग लाजवाब है। इस बीच, Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में वह इरफान खान और दुलकर सलमान जैसे मांझे एक्टर के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। The Male Feminist के नए एपिसोड में मिथिला ने इरफ़ान खान और दुलकर सलमान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की।

और पढ़े: The Male Feminist: “Our Dad Cooking Was Normal For Us,” Mithila Palkar On Her Feminist Upbringing

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mithila Palkar (@mipalkarofficial)

होस्ट सिद्धार्थ अलम्बयन ने मिथिला पालकर से पूछा कि क्या उन्होंने अपनी फिल्म शूटिंग के दौरान इरफान खान और दुलकर सलमान के साथ काम करते हुए एक एक्ट्रेस के रूप में और एक महिला के रूप में कोई बदलाव महसूस किया? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सेट पर कोई अलग बर्ताव महसूस नहीं हुआ था क्योंकि उन्हें लगता था कि वह भी इस समय का हिस्सा है और एक्ट्रेस भी इस गैंग का हिस्सा थीं। एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने जीवन में पहली बार घर से बाहर निकली थी क्योंकि वह कॉलेज नहीं गई थी, हालांकि वो मुंबई में पली-बढ़ी और वहां अपनी वेब सीरीज की शूटिंग भी की है। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वे कई महीनों तक घर से दूर रहीं, जो उनके लिए जीवन का पहला अनुभव था। ऐसे में अगर शूटिंग के दौरान उन्हें कोई बदलाव महसूस होता तो यह आसान नहीं होता। एक्ट्रेस के मुताबिक, इरफान खान के साथ काम करना उनके लिए अच्छा अनुभव रहा है। इंडस्ट्री की कई फीमेल एक्ट्रेसेस का अनुभव दिवंगत एक्टर इरफान खान को लेकर ऐसा ही कुछ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Irrfan (@irrfan)

बता दें, इरफान खान अंग्रेजी मीडियम, हिंदी मीडियम, द लंचबॉक्स, पीकू और कारवां जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार इरफान खान की गिनती मंझे हुए कलाकारों में होती है। कैंसर से जूझ रहे इरफान खान ने तीन साल पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी वह लोगों के दिलों में जिंदा हैं। बात करें दुलकर सलमान की तो वह मलयालम फिल्मों के जाने-माने एक्टर और फिल्म मेकर भी हैं। दुलकर ने सीता रामम, चुप, कुरुप, कन्नुम कन्नुम, काली और सैल्यूट जैसी फिल्मों में काम किया है। कुछ समय पहले दुलकर सलमान हिट फिल्म सीता रामम में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ नजर आए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dulquer Salmaan (@dqsalmaan)

और पढ़े: TMF: “Education Always Begins At Home”: Mithila Palkar On Importance Of Sex-Ed For Children

मिथिला पालकर लिटिल थिंस और गर्ल्स इन द बिग सिटी वेब सीरीज से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। इसके अलावा मिथिला एक्ट्रेस काजोल के साथ फिल्म त्रिभंगा में भी नजर आई थीं। मिथिला ने अपने टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। इसी तरह एक्ट्रेस अपने करियर में बुलंदियों को छूती रहे। वहीं The Male Feminist के नए एपिसोड में मिथिला पालकर ने और भी कई मुद्दों पर बात की है। मिथिला और सिद्धार्थ की बातें जानने के लिए आप Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड को जरूर देखें।

TMF: दिव्यांका त्रिपाठी के कास्टिंग काउच को मना करने पर उससे इस भाषा में हुई थी बात!

First Published: April 25, 2023 7:34 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!