Exclusive: बेटी के मुँह से पहला शब्द नहीं सुन पाई थी Shriya Saran, महसूस हुआ था Mom Guilt!
एक्ट्रेस ने किया खुलासा!

कोई भी मां हो, अपने बच्चे के परवरिश अपनी आँखों के सामने हो यही तमन्ना रखती है। लेकिन आज कल की दुनिया में औरतें भी काम पर जाती है, ऐसे वक्त वह अपने बच्चे को घर पर किसी अपनों के साथ छोड़ या डे केयर में छोड़ काम पर चली जाती है। अपने बच्चे को घर पर या डे केयर में छोड़ काम पर जाने के लिए वह खुद को दोषी समझती है। और इसी को Mom Guilt महसूस करना कहा जाता है। आजकल के दौर में तो कई वर्किंग वुमन Mom Guilt महसूस करती है। इस दौर से सिर्फ साधारण महिलाएं ही नहीं बल्कि एक्ट्रेसेस भी गुजर रही है। हाल ही में Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में मेहमान बन आई एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) ने भी अपने Mom Guilt के अनुभव को साझा किया और इस बारे में बेहद जरुरी बात हमारे साथ शेयर की।
View this post on Instagram
दृश्यम (Drishyam) एक्ट्रेस श्रिया सरन आज साऊथ इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाने में कामियाब हो चुकी है। दृश्यम के साथ ही Awarapan, Sivaji The Boss, Kabzaa जैसी फिल्मों में काम कर चुकी श्रिया सरन एक प्यारी सी बच्ची की मां भी है। साल 2018 के मार्च महीने में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन आंद्रेई कोसचीव (Andrei Koscheev) से शादी करने के बाद श्रिया ने अपनी पहली बेटी को जन्म दिया।
और पढ़े: Exclusive: Shriya Saran Recalls Crying At An Airport After Getting Periods, Says “I Felt Helpless Because…”
2021 के जनवरी महीने में श्रिया और पति आंद्रेई ने अपनी बेटी राधा का इस दुनिया में स्वागत किया। कई दिनों तक ये खुशखबरी लोगों को पता ही नहीं थी। अपनी बेटी को घर छोड़ कर काम पर जाते वक्त श्रिया सरन को काफी दुख होता था। अपने बच्चों को बड़े होते देखना किस मां को नहीं अच्छा लगेगा? वही अपनी नन्ही बेटी राधा को घर पर छोड़कर जाते समय श्रिया Mom Guilt महसूस करती थी। इस बारे में होस्ट सिद्धार्थ अलम्बयन के साथ Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में बात करते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया।
View this post on Instagram
जब श्रिया फिल्म के लिए शूट कर रही थी, तब उसे घर से फोन आया की, राधा (श्रिया सरन की बेटी) ने मम्मी कहा। अपनी बेटी के मुँह से पहली बार मां सुनने के लिए हर मां की तरह श्रिया भी उत्साहित थी। वह सब छोड़ छाड़ कर भागती हुई घर चली आई। लेकिन जब तक वह घर पहुंची, उसकी बेटी फिरसे मां बोलना भूल गई थी, क्यों की वह काफी छोटी थी। इस पूरी घटना के बाद श्रिया को बेहद दुख हुआ और तभी उसने Mom Guilt महसूस किया। श्रिया को लगा की उसने अपनी बेटी का ये सबसे खूबसूरत पल मिस कर दिया। इस बारे में श्रिया आगे कहती है की, जब कोई महिला अपने बच्चे को घर छोड़ कर काम पर जाती है, तब उस हर एक महिला को Mom Guilt महसूस होता ही है।
View this post on Instagram
और पढ़ें: Exclusive: Shriya Saran Found It Funny When Her Mother Tried To Remove Her Tan, Says “She Rubbed…”
इस बारे में जब सिद्धार्थ ने श्रिया को और विस्तार में पूंछा, तब श्रिया ने कहा की, उसकी बेटी उसके काम को समझती है। सिर्फ पिता ही काम नहीं करते, बल्कि मां भी काम पर जाती है, ये बात श्रिया की बेटी राधा अच्छे से समझती है। अपने तोतले शब्दों में प्यार से राधा अपनी मां से इस बारे मे कई सवाल भी करती है, जो श्रिया को काफी अच्छा लगता है। इस बारे में आगे कहते हुए श्रिया कहती है की, मर्दों को पहले से ही ये बात पता नहीं होती की, बच्चों की देखभाल करना उनका भी काम होता है। श्रिया के पहचान में बहुत कम ऐसे लोग है, जो अपने बच्चों की नैपी बदलते है, रात में उठ कर बच्चों को दूध पिलाते है या खाना खिलाते है। श्रिया कहती है की, महिलाओं की प्रतिमा ऐसी बनाई गयी है की बच्चों की परवरिश, उनकी देखभाल, घर का काम सब उन्होंने ही करना चाहिए।
View this post on Instagram
श्रिया सरन ने Mom Guilt और बच्चों की परवरिश के बारे में और भी कई बातों का खुलासा किया है। ये जानने के लिए Hauterrfly के The Male Feminist का नया एपिसोड जरूर देखें।
First Published: July 10, 2023 5:55 PMExclusive: Shriya Saran Reveals Her Skincare, Hair Care Secrets And Lazy Girl Makeup Hacks!