‘TMF’: आयशा अहमद ने अपने प्रेग्नेंसी स्केयर के बारे में किया खुलासा, ऐसे की डर पर मात!

26 वर्षीय एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंसर आयशा अहमद एक होनहार कलाकार है। कम उम्र में ही आयशा ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। लेकिन यहाँ तक पहुँचने में आयशा ने काफी मेहनत भी की है। OTT प्लैटफॉर्म की कई सीरीज में काम कर चुकी आयशा ने हाल ही में Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में सिद्धार्थ अलम्बयन के साथ कई विषयों पर चर्चा की। आयशा ने कुछ ऐसी बातों पर से पर्दा उठाया जिन बातों को समाज में अभी भी टैबू समझा जाता है। ख़ास कर के जब कोई सिंगल लड़की किसी गायनोकोलॉजिस्ट के पास जाती है तब लोगों की नजरों में उठने वाले सवालों के बारे में आयशा ने सिद्धार्थ से बात की।

‘3 स्टोरेज’, ‘तुम बिन 2’ जैसी फिल्मों में और ‘जिंदगी इन शॉर्ट’ वेब सीरीज में काम कर चुकी आयशा एक इन्फ्लुएंसर भी है। अपनी माँ रुखसार रहमान और स्टेप फादर के साथ बड़ी हुई आयशा ने एक्टिंग में ही अपना करियर बनाने की ठान ली और इसमें वह सफल भी रही है। सिद्धार्थ के साथ बात करते हुए आयशा ने कई चौंका देने वाली बातों का खुलासा किया। उसमे से एक है गायनिक टैबू और प्रेगा स्केयर। आयशा ने काबुल किया की उसे प्रेगा स्केयर है। इस बारे में आगे कहते हुए एक्ट्रेस ने बताया की उसे इस विषय पर बात करनी है, क्यों की ऐसे विषय पर कोई बात करता नहीं। सच में आयशा के हिम्मत को मानना पड़ेगा।

और पढ़े: TMF: Aisha Ahmed Regrets Not Taking Tips From Mom Rukhsar On Live-In Relationships During ‘Minus One’!

प्रेगा स्केयर के बारे में कहते हुए आयशा ने यह भी कहा की उसे ऐसे वक़्त क्या करते है यह नहीं पता था। और वह हमेशा यही सोचती थी की ऐसी घटनाओं में क्या करते है यह किसीने उसे बताया क्यों नहीं। जब उसके पीरियड्स लेट थे, इस वजह से आयशा को गायनोकोलॉजिस्ट के पास जाना पड़ा। लेकिन तब उसे इतना भी डर नहीं लग रहा था। आयशा तब 20 -21 साल की थी और उसे इतना पता था की एक स्टिक पर पिशाब की बूंदे डाल कर प्रेग्नेंसी चेक करते है। तब आयशा ने सोचा की वह मेडिकल में जाएगी, फिर किट लेगी, लोग देखेंगे और उसे बेहद शर्मनाक महसूस होगा। इसलिए उसने गायनोकोलॉजिस्ट के पास जाने का फैसला किया।

गायनोकोलॉजिस्ट ने आयशा की सोनोग्राफी की जिसमे कुछ भी चिंताजनक नहीं दिखा। वैसे ही आयशा को लगता है की कई लड़किया गायनोकोलॉजिस्ट के पास जाने से डरती है। क्यों की उन्हें लगता है की किसी ने उन्हें गायनोकोलॉजिस्ट के पास जाते देख लिया तो लोग उनके बारेमें गलत बात समझ लेंगे, लोग कहेंगे की यह लड़की सेक्शुअली एक्टिव है, जो की समाज में बिना शादी के किसी भी लड़की के लिए अभी तक एक बुरी बात मानी जाती है। आयशा को ओवरियन समस्या के वजह से तो हमेशा गायनोकोलॉजिस्ट के पास जाना पड़ता था। लेकिन आयशा ने कभी लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया।

और पढ़े: Minus One S2 Review: Aisha Ahmed, Ayush Mehra Power A Nuanced Portrayal Of Toxic Love

हाल ही में आयशा अहमद की ‘माइनस वन’ सीरीज का सीजन 2 रिलीज हुआ है, जिसके वजह से एक्ट्रेस काफी सुर्ख़ियों में है। अपने जबरदस्त परफॉर्मंस की वजह से आयशा ने लोगों की तारीफें लूटी है। आयशा के बारे में और भी काई बातें जानने के लिए The Male Feminist का एपिसोड 19 जरूर देखे।

समाज में लोगों की सोच बदलने का वक़्त तो आ चूका है, लेकिन कोई अपनी सोच बदलना ही नहीं चाहता। हमें यकीन है की आयशा ने जिस जरुरी विषय पर बात की है उसपर समाज में आगे चलकर जरूर बदलाव आएगा।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.