‘The Kerala Story’ बैन की मांग के बीच, अदा शर्मा ने फिल्म देखने वालों को किया खास अंदाज में शुक्रिया!

एक्ट्रेस अदा शर्मा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अदा इन दिनों 5 अप्रैल को रिलीज हुई अपनी फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। यह फिल्म रिलीज से पहले और बाद में काफी विवादों में रही है। कहीं इस फिल्म को बैन किया गया है तो कहीं इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो द केरल स्टोरी कमाई के मामले में हर दिन नए आंकड़े छू रही है, हालांकि अभी ऑफिशियल कलेक्शन सामने आना बाकी है। इस बीच द केरल स्टोरी में मुख्य भूमिका निभा रहीं अदा शर्मा ने फिल्म की सफलता और अपने किरदार के लिए मिली सराहना के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

अदा शर्मा ने किया शुक्रिया

अदा शर्मा अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई न कोई नया पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज के बाद अपने फैंस और चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस शुक्रवार यानी 12 मई को यह फिल्म 37 से ज्यादा देशों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अदा शर्मा ने आज यानी बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म देखने के लिए जनता का शुक्रिया अदा करते हुए फिल्म द केरल स्टोरी से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए एक बढ़िया सा कैप्शन लिखा है। अदा ने उन सभी का शुक्रिया अदा किया है जो उनकी फिल्म देखने जा रहे हैं साथ ही जिन्होंने फिल्म को ट्रेंड किया है। अदा शर्मा अपने कैप्शन के जरिए आगे लिखती हैं, उनके परफॉर्मेंस को पसंद करने के लिए सभी का शुक्रिया ..इस हफ्ते 12 मई को फिल्म 37 से ज्यादा देशों में रिलीज हो रही है। बता दें, 8 मई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घृणा और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए अपने राज्य में अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म को बैन करने का आदेश दिया था।

और पढ़े: कंगना रनौत ने फिरसे खोला अपना मुँह, The Kerala Story के बारे में कह दी ये बड़ी बात!

द केरल स्टोरी के कहानी की बात करें तो यह एक होटल में रहने वाली चार हिंदू कॉलेज लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म है। जिनका कथित तौर पर ब्रेनवॉश कर इस्लाम कबूल कराया जाता है। इसके बाद उन्हें जबरन आतंकी संगठन आईएसआईएस में भर्ती कर आतंकी अभियानों में भेज दिया जाता है। आतंकी संगठन पर बनी इस फिल्म को लेकर कई तरह की बातें भी सामने आ रही है। वहीं जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ इसका जमकर विरोध हो रहा हैं। हालांकि विरोध के बाद भी लोग इस फिल्म के रिलीज के बाद भी इसे देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। द केरल स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और विपुल अमृतलाल शाह ने इसे प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।

और पढ़े: TMF: बचपन के दिनों को याद करती नजर आईं अदा शर्मा, कहा “मैं एक अच्छी बच्ची थी!”

गौरतलब है कि, आईएसआईएस और दूसरे आतंकी संगठनों का खौफ आज भी कई देशों में मौजूद है। ऐसे में द केरल स्टोरी जैसी फिल्में समाज को आईना दिखाने का काम करती हैं। हालांकि इस फिल्म का काफी विरोध भी हुआ था, लेकिन रिलीज के बाद कमाई के मामले में यह अपना नया ग्राफ तैयार कर रही है।