बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर लगातार चर्चा में हैं। जहां एक तरफ इस फिल्म की तारीफ हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इसका विरोध भी हो रहा है। हालांकि इन तमाम विरोधों के बावजूद द केरल स्टोरी रिलीज के बाद नए रिकॉर्ड बना रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं अदा शर्मा का कथित तौर पर एक्सीडेंट हो गया है। अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हाल ही में हिन्दू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में सड़क दुर्घटना हो गई। सोशल मीडिया पर उनके सड़क हादसे की खबर सामने आते ही फैंस काफी परेशान हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है।
एक्ट्रेस अदा शर्मा ने दिया हेल्थ अपडेट
अदा शर्मा ने अपने और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को लेकर हेल्थ अपडेट शेयर की है। अदा ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है। उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि, अब वह बिल्कुल ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। इस बात की जानकारी देते हुए अदा ने कैप्शन में लिखा है कि, वह अब ठीक हैं। एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, उनके एक्सीडेंट की खबर वायरल होने के बाद उन्हें कई लोगों के मैसेज आ रहे हैं। उनकी पूरी टीम और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट के जरिए आगे बताया कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। आपकी चिंता के लिए सभी का धन्यवाद।
और पढ़े: The Kerala Story के बाद, अदा शर्मा पुलिस के रोल में थ्रिलर ‘The Game of Girgit’ में आएंगी नजर!
इसके अलावा द केरल स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने भी इस हादसे की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि वह एक युवा सभा में अपनी फिल्म के बारे में बात करने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से इमरजेंसी हेल्थ इश्यू के कारण वह ट्रेवल नहीं कर सके। वो करीमनगर के लोगों से दिल से माफी मांगते है। सुदीप्तो सेन आगे लिखते हैं कि उन्होंने अपनी बेटियों को बचाने के लिए फिल्म बनाई है। उनका समर्थन करते रहें। #हिंदू एकता यात्रा।
‘द केरला स्टोरी’ ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
बता दें, द केरल स्टोरी साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। भारी विरोध के बावजूद फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। यह फिल्म केरल की तीन महिलाओं की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्हें इस्लाम में परिवर्तित किया गया और ISIS में शामिल होने के लिए सीरिया और इराक ले जाया गया। इस फिल्म के रिलीज होते ही कई राजनीतिक पार्टियों ने इसका विरोध भी किया है। वहीं, द केरल स्टोरी को पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने राज्य में बैन कर दिया था, हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बावजूद बैन का ऐलान करने पर राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। वहीं, फिल्म को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित किया गया है।
और पढ़े: ‘The Kerala Story’ बैन की मांग के बीच, अदा शर्मा ने फिल्म देखने वालों को किया खास अंदाज में शुक्रिया!
गौरतलब है कि द केरल स्टोरी रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं लोगों के बीच इस फिल्म का क्रेज भी गजब का है। इस फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम भूमिका निभाई है। वहीं अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन के सड़क हादसे की खबर वाकई चिंताजनक है।
Image Courtesy: Twitter