तारा देशपांडे ने मीना कुमारी की यादों को किया ताजा, नेटिजन्स से पूछा “कब आया पहला फ्रिज?”
लोगों ने फील किया नॉस्टेल्जिया!

बॉलीवुड एक्ट्रेस मीना कुमारी अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हुआ करती थी। मीना कुमारी की अदाकारी आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। एक्ट्रेस जितना अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर कब्जा करती थी, उतना ही अपने शानदार किरदार से सभी को अपना दीवाना बना लेती थी। मीना कुमारी अपने समय में कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है। आज भी जब उन पर फिल्माएं गानें लोगों के जुबां पर आ ही जाते हैं। वहीं इस बीच एक्ट्रेस, राइटर, पूर्व मॉडल और MTV VJ तारा देशपांडे ने मीना कुमारी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया और साथ ही उन दिनों यूज किए जाने वाले फ्रिज का जिक्र भी किया हैं। इसके अलावा तारा देशपांडे ने अपनी पोस्ट के जरिए नेटिजेंस से पूछा है कि उनका फ्रिज कब आया।
Do u agree with the adage that when you smile, the world smiles with you and when you cry, you cry alone? pic.twitter.com/FmW5uGInV8
— Tara Deshpande (@Tara_Deshpande) June 22, 2019
गौरतलब है कि, आज के मॉडर्न ज़माने में स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, फोन और फ्रिज जैसे कई उपकरणों में तमाम तरह के बदलाव हो गए हैं। पुराने जमाने में ऐसे कई उपकरणों को अलग-अलग नाम से भी जाना जाता था। जैसे रेफ्रिजरेटर को आइसबॉक्स के नाम से जाना जाता था। उस समय में किसी के घर पर फ्रिज होना बड़ी बात हुआ करती थी। वहीं इस बीच एक्ट्रेस तारा देशपांडे ने अपने ट्विटर हैंडल से मशहूर अदाकारा मीना कुमारी की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में मीना कुमारी पुराने जमाने के फ्रीज में कुछ रखती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए तारा देशपांडे ने नेटिज़न्स से रेफ्रिजरेटर के ब्रांड की पहचान करने और अपने पहले रेफ्रिजरेटर को खरीदने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करने के लिए कहकर ऑनलाइन बातचीत शुरू करती नजर आ रही हैं।
और पढ़े: Kriti Sanon Is In Talks To Play Meena Kumari In Lengedary Actress’ Biopic Film
Our first fridge was a brand called Frigidaire ! It lasted 20+ years and was massive !! Was at least 500 litres !
— Bearded Biker (@i_am_gunjan) April 13, 2023
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, उन्हें यकीन है कि सभी ने इस खूबसूरत महिला को पहचान लिया होगा लेकिन क्या आप फ्रिज का ब्रांड बता सकते हैं? आगे अपने पोस्ट के जरिए तारा देशपांडे पूछती हैं कि, “क्या आपको याद है कि आपका पहला फ्रिज कब और कहा मिला था?” तारा देशपांडे खुद के फ्रीज के बारे में भी बताती है। वो लिखती हैं कि, उनका फ्रिज एडमिरल ब्रांड का है और यह 35 साल तक चला है।
तारा देशपांडे के इस पोस्ट पर यूजर्स अपने रिएक्शन शेयर कर कर रहे हैं। एक ने लिखा कि, ‘वो पुराने जमाने के अच्छे थे, वह नया फ्रिज खरीदने के बजाय हर कुछ सालों के बाद फ्रिज की सर्विसिंग और पेंटिंग करवाते थे। रिप्लेसमेंट पार्ट्स अब महंगे हैं, इसलिए उपभोक्ता नए खरीदना पसंद करते हैं, वह भी ईएमआई पर।’, दूसरे ने लिखा कि, ‘हमारा फ्रिज एक GEC 110 वोल्ट था, जो स्टेप डाउन कन्वर्टर और एक मैग्नेटिक दरवाजे के साथ चल रहा था। यह 45 साल तक चला’, तीसरे ने लिखा कि, ‘हमारे पास केल्विनेटर का था और यह अभी भी काम कर रहा है’। तारा देशपांडे द्वारा किए गए इस ट्वीट पर ऐसे कई यूजर्स अपने फ्रीज होने की जानकारी शेयर कर रहे हैं।
Ours was Kelvinator and it’s still working
— @Ram_Mohd_Singh_Azad (@Arun_Kaku05) April 12, 2023
Our first fridge was a brand called Frigidaire ! It lasted 20+ years and was massive !! Was at least 500 litres !
— Bearded Biker (@i_am_gunjan) April 13, 2023
We were too poor to own a fridge – remember mom would rent a portion of our neighbor’s fridge, a very nice Bori family – and the rent was cheap too – idli sambar once in a while 😀😁
— sufi (@sufi61474354) April 13, 2023
मीना कुमारी को आज भी करते हैं याद
ट्रेजेडी क्वीन के नाम से मशहूर मीना कुमारी ने तीन दशकों के अपने करियर में 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साहिब बीबी और गुलाम, पाकीजा, मेरे अपने, आरती, बैजू बावरा, परिणीता, दिल अपना और प्रीत पराई, पैदल पथ, दिल एक मंदिर और काजल जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। मीना कुमारी का 31 मार्च 1972 को 38 साल की उम्र में लीवर सिरोसिस की वजह से मौत हो गई थीं। लेकिन आज भी लोग उन्हें पूरे दिल से याद करते हैं।
और पढ़े: 10 Iconic Songs Of ‘Queen Of Melody’ Lata Mangeshkar That Defined Indian Music Industry And Will Remain In Our Hearts Forever
मीना कुमारी ने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसे रोल किये हैं जिन्हें आज भी याद करते है। एक्ट्रेस, राइटर, पूर्व मॉडल और एमटीवी वीजे तारा देशपांडे ने भी एक अनोखे स्टाइल में उन्हें याद किया। ऐसे में में आप भी तारा के इस पोस्ट में अपने फ्रीज के बारे में जरूर अपने रिएक्शन शेयर कर सकते हैं।
First Published: April 13, 2023 7:27 PMWho Is PK Rosy, Malayalam Cinema’s 1st Female Lead Who Is Being Remembered By Google Doodle?