GHKKPM की Tanvi Thakker, Aaditya Kapadia ने शेयर की बेटे की तस्वीर; Ishita Dutta, Anjali Anand ने भेजा प्यार!

बधाई हो बधाई!

GHKKPM की Tanvi Thakker, Aaditya Kapadia ने शेयर की बेटे की तस्वीर; Ishita Dutta, Anjali Anand ने भेजा प्यार!

टेलीविजन की महशूर सीरियल Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर (Tanvi Thakker) और आदित्य कपाड़िया (Aaditya Kapadia) ने कुछ समय पहले ही अपने नन्हें बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया है। अपने बेटे के आने से तन्वी और आदित्य दोनों बेहद खुश है। इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर कर इस सेलेब कपल ने फैन्स को ये खुशखबरी सुनाई। वही तन्वी और आदित्य के नन्हें को उनके फैन्स के साथ ही सेलेब्स ने भी अपना प्यार भेजा है। जैसे ही तन्वी और आदित्य ने अपने नन्हे के साथ तस्वीर शेयर की, इशिता दत्ता (Ishita Dutta), किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant), किशोरी शहाणे (Kishori Shahane), शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora), पर्ल पूरी (Pearl Puri) और कई सेलेब्स ने ढेर सारा प्यार भेजा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanvi Thakkar (@tanvithakker)

TV की मशहूर सीरियल Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में शिवानी का किरदार निभाने वाली तन्वी और पति आदित्य ने 19 जून को अपने पहले बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया। वही कुछ समय पहले इस सेलिब्रिटी कपल ने अपने बेटे के जन्म के बाद उसके साथ एक क्यूट सी तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanvi Thakkar (@tanvithakker)

और पढ़े: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin शो में एंट्री करेंगी Rekha, अपने अंदाज में नजर आने वाली हैं एक्ट्रेस!

इस तस्वीर के शेयर होते ही तन्वी और आदित्य के फैन्स ने उसपर प्यार की बौछार कर दी। सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स ने भी तन्वी और आदित्य को पैरेंट्स बनाने की बधाइयाँ दी और उनके नन्हे को प्यार भेजा। जल्द ही मां बनने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा की, वह तन्वी और नन्हे को बाहों में लेने का इंतजार नहीं कर सकती। साथ ही उसने ढेर सारा प्यार भी दोनों को दिया।

Tanvi-Thakker-Aaditya-Kapadia-shares-baby-boy-picture-ishita-dutta-Anjali-Anand-comments-Ghum-Hai-Kisikey-Pyaar-Meiin

इशिता के साथ, जल्द ही फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani में नजर आने वाली अंजलि आनंद (Anjali Anand) ने भी तन्वी और आदित्य को बधाइयाँ भेजी है। इशिता के पति और Adipurush एक्टर वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) ने भी कपल को बधाइयाँ दी और प्यार भेजा है। किश्वर मर्चेंट और किशोरी शहाणे ने भी तन्वी और आदित्य को प्यार भेजा है। फिल्म Chak De! India की एक्ट्रेस चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) ने भी दोनों को बधाइयाँ दी है और साथ ही आशीर्वाद भी दिया है। वही और भी ढेर सारे सेलेब्स ने तन्वी और आदित्य को अपना प्यार दिया है।

Tanvi-Thakker-Aaditya-Kapadia-shares-baby-boy-picture-ishita-dutta-Anjali-Anand-comments-Ghum-Hai-Kisikey-Pyaar-Meiin

और पढ़े: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सई और विराट जैसा रिश्ता न हो आपका; इसके लिए फॉलो करें ये 4 टिप्स!

Tanvi-Thakker-Aaditya-Kapadia-shares-baby-boy-picture-ishita-dutta-Anjali-Anand-comments-Ghum-Hai-Kisikey-Pyaar-Meiin

तन्वी के साथ ही आदित्य ने भी कई सीरियल में काम किया है। इधर उधर (Idhar Udhar), जस्ट महोब्बत (Just Mohabbat), शाकालाका बूम बूम (Shakalaka Boom Boom), बड़े अच्छे लगते है (Bade Ache Lagte Hai), एक दूसरे से करते है प्यार हम (Ek Doosre Se Karte Hain Pyaar Hum) और कई शो में आदित्य काम कर चुके है। तन्वी और आदित्य को अपने जीवन के नए पड़ाव के लिए बधाइयाँ!

Exclusive! Khatron Ke Khiladi 13’s Anjali Anand On Working In Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani: “Love What Alia Does”

First Published: June 23, 2023 4:35 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!