फैन के हाथ पर खुद का टैटू देख Tamannaah Bhatia हुई इमोशनल, नहीं रोक पाई आंसू!
फैन ने छुए एक्ट्रेस के पैर!

Tamannaah Bhatia got emotional by fan’s love: बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी साऊथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) फिलहाल करियर की ऊंचाइयां छू रही है। साऊथ में हिट फिल्में देने वाली तमन्ना भाटिया के हाथों में बॉलीवुड के भी कई प्रोजेक्ट्स है। एक्ट्रेस का फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। साऊथ इंडस्ट्री की तरह ही पुरे देश विदेश में तमन्ना के चर्चे हो रहे है। जल्द ही Lust Stories 2 में दिखाई देने वाली एक्ट्रेस तमन्ना के कई चाहने वाले है। हाल ही में एक ऐसे ही फैन से मिलकर तमन्ना भाटिया बेहद इमोशनल हो गई। इस फैन ने एक्ट्रेस को इतना इमोशनल कर दिया की, तमन्ना अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई। चलिए जानते है तमन्ना के इस फैन ने आखिर ऐसे क्या किया…
View this post on Instagram
हाल ही में तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज जी करदा (Jee Karda) OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। इस वेब सीरीज में तमन्ना ने काफी बोल्ड किरदार निभाया है। एक्ट्रेस के इस किरदार की खूब चर्चाएं हो रही है। वही बाहुबली (Baahubali) एक्ट्रेस के फैन्स और चने वालों की भी कोई कमी नहीं है। हाल ही में एक फैन ने एक्ट्रेस को इतना इम्मोशनल कर दिया की तमन्ना खुद के आंसू नहीं रोक पाई।
View this post on Instagram
और पढ़े: 5 Actresses Like Tamannaah Who Were Mercilessly Trolled For Doing Bold Scenes
तो हुआ ये की, जब तमन्ना एयरपोर्ट से निकल रही थी, वही एक फैन से मिलकर वह काफी भावुक हो गई। इस फैन ने अपने हाथ पर तमन्ना के चेहरे का खूबसूरत टैटू कराया था, जिसे देख कर एक्ट्रेस गदगद हो गई। इस फैन ने तमन्ना को अपना टैटू दिखते हुए उसके पैर भी छुए। फैन के इस कारनामे से एक्ट्रेस बेहद इमोशनल हो गई और उसने फैन को गले से लगा लिया।
View this post on Instagram
अपने फैन के इस प्यार का शुक्रिया अदा करते हुए तमन्ना अपने कर में बैठ कर वहां से चली गई। ये वीडियो Viral Bhayani ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस दौरान तमन्ना अपने इमोशन को रोक नहीं पाई और उसकी आँखों से आंसू निकल आए। तमन्ना को रट हुए देख वह के लोग भी भावुक हो गए थे। एक्ट्रेस से लोग बेहद प्यार करते है। उसके अभिनय की लोग प्रशंसा करते है। आज तक एक्ट्रेस ने कभी भी ऑन स्क्रीन किसिंग सिन नहीं दिया था। लेकिन जल्द ही वह Lust Stories 2 में एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) के साथ इंटिमेट सिन करते नजर आने वाली है।
View this post on Instagram
और पढ़े: “He Made Me Feel Safe,” Says Tamannaah On Doing Intimate Scenes With Vijay Varma In Lust Stories 2
बाहुबली (Baahubali) एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज जी करदा में दिखाई दी थी। वही अब अपनी अगली आने वाली फिल्म Lust Stories 2 के लिए एक्ट्रेस के खूब चर्चे हो रहे है। वही अब तमन्ना का फैन्स के प्रति यूं इमोशनल होना भी लोगों को उसकी अच्छाई के दर्शन करा गया है। देखते है तमन्ना की अगली फिल्म क्या रंग लाती है।
Image Courtesy: Viral Bhayani
First Published: June 27, 2023 12:33 PMTamannaah’s Topless Scene In Jee Karda Offends Twitter. Uska Jee Karda, What’s Your Issue?