क्या तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की होने वाली है शादी? एक्ट्रेस के घर में चल रही है बातें!

बाहुबली स्टार तमन्ना भाटिया अपनी दमदार फिल्में और खूबसूरती के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन इस बार एक्ट्रेस एक अलग ही विषय को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। तमन्ना भाटिया अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर भी इसके पहले काफी ख़बरों में थी। अभी एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी शादी की बातों को लेकर भी चर्चा में है। ऐसी खबरें है की, तमन्ना के घर पर उसके शादी को लेकर बातें हो रही है। कहा जा रहा है की, तमन्ना अब सेटल होना चाहती है और जल्द ही शादी भी करने वाली है। चलिए जान लेते है तमन्ना के घर क्या हो रहा है।

बबली बाउन्सर स्टार तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा एकदूसरे को डेट करने की ख़बरों ने बीच में इंटरनेट पर तूफ़ान मचा दिया था। इन दोनों को कई बार साथ में देखा गया था। न्यू ईयर पार्टी के दौरान भी तमन्ना और विजय को एकदूसरे को किस करते हुए देखा गया था। तब से दोनों के बीच कुछ पकने की ख़बरों ने तेजी पकड़ ली थी। रिश्ते के बारे में तमन्ना और विजय ने अबतक कोई भी पुष्टि तो नहीं दी है, लेकिन कई बार दोनों को साथ में देखा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, तमन्ना भाटिया अभी सेटल होना चाहती है और शायद अपने परिवार के साथ शादी के विषय पर चर्चा भी कर रही है। कहा जा रहा है की एक्ट्रेस जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। हालाँकि, ये बात अबतक पक्की नहीं है की तमन्ना के दुल्हेराजा विजय वर्मा है या कोई और।

और पढ़े: Did Vijay Varma Just Soft-Launch Tamannaah Bhatia On Instagram As His Girlfriend?

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दोनों भी शानदार एक्टर्स है। साऊथ की स्टार तमन्ना ने बॉलीवुड में भी अपने काम से लोगों का दिल जीता है। तो ‘डार्लिंग्स’, ‘गल्ली बॉय’ जैसी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय की चमक दिखने वाले विजय एक दमदार एक्टर है। दोनों के डेटिंग की खबरें तब से बन रही है, लोगों ने गोवा में हुए न्यू ईयर पार्टी में दोनों को साथ में डांस करते और एकदूसरे को किस करते देखा था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। इन दोनों को कई बार डिनर और लंच डेट पर भी साथ में पैपराजी ने कैप्चर किया था।

और पढ़े: ‘Plan A Plan B’ Trailer: Tamannaah’s Matchmaker And Riteish’s Divorce Lawyer Could Be A Match Made In Opposites Heaven

तमन्ना और विजय ने अबतक इस रिश्ते को लेकर या अपनी डेटिंग की ख़बरों पर चुप्पी बनाई रखी है। लेकिन तमन्ना के घर पर उसकी शादी की होने वाली प्लानिंग के बारे में सुनकर जल्द ही फैन्स को खुशखबरी मिलने की आशंका जताई जा रही है। खैर, विजय ही तमन्ना के दुल्हेराजा है तो फिर बात ही बन जाएगी। दोनों के फैन्स इस खबर से बेहद खुश हो जाएंगे। हमें आशा है की जल्द ही खुशखबरी सुनने मिलेगी।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.