‘Taj: Reign of Revenge’ Trailer: बदले की आग में लौट आए नसीरुद्दीन शाह और आशिम गुलाटी!
दूसरा सीजन भी होगा दमदार!

Taj: Divided by Blood इस ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज को लोगों ने खूब सराहा था। अदिति राव हैदरी, धर्मेद्र, नसीरुद्दीन शाह, आशिम गुलाटी, संध्या मृदुल और कई प्रतिभावान कलाकारों को लेकर बनाई गई यह ऐतिहासिक वेब सीरीज मुगल साम्राज्य के महान सम्राट अकबर, उसके बेटे सलीम और अनारकली इनकी प्रेम कहानी और प्रतोशोध की कहानी है। आज इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन Taj: Reign of Revenge की घोषणा की गयी है। इस दूसरे सीजन की घोषणा करते हुए इसका ट्रेलर भी आ गया है और साथ में इस सीजन के रिलीज की तारीख की घोषणा भी की गई है। Taj: Reign of Revenge दूसरा सीजन 12 मई को ZEE5 पर दर्शकों को देखने मिलेगा।
View this post on Instagram
सीजन 2 है प्रतिशोध की कहानी
दरअसल Taj: Divided by Blood इस पहले सीजन के खत्म होने के बाद अब Taj: Reign of Revenge इस सीजन 2 की कहानी शुरू होती है। सीजन 1 की घटनाओं के 15 साल बाद की कहानी इस दूसरे सीजन में दिखाई गई है। यह एक प्रतिशोध की कहानी है। जायदाद से बेदखल होने और अनारकली की हत्या के बाद सलीम की आँखों में मुगल साम्राज्य के लिए उमड़ने वाला गुस्सा इस आने वाले सीजन में साफ़ दिखाई देता है। अपने पिता सम्राट अकबर और भाई दानियाल मिर्जा से प्रतिशोध लेने और मुगल साम्राज्य का ताज पहनने वापिस आए सलीम की इस कहानी को जानने के लिए यह सीजन 2 का ट्रेलर काफी है।
और पढ़े: What to Watch This Week Of Feb 27 to March 5: ‘Gulmohar’, ‘Taj: Divided By Blood’, ‘Daisy Jones’, More
View this post on Instagram
सीरीज में सम्राट अकबर की भूमिका नसीरुद्दीन शाह ने बखूबी निभाई थी तो अकबर के बेटे सलीम का किरदार अशिम गुलाटी ने बेहद शानदार तरीके से निभाया था। अनारकली के किरदार में अदिति राव हैदरी ने लोगों का ध्यान खिंच लिया था। वही राजपूतानी महारानी जोधाबाई, जो की सम्राट अकबर की प्रिय पत्नी और सलीम की मां थी, उनके किरदार में संध्या मृदुल दिखाई दी थी। साथ ही तहा शाह, राहुल बोस, शुभम कुमार मेहरा, जरीना वहाब, धर्मेद्र ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया।
View this post on Instagram
अपने बाद अपने साम्राज्य को सँभालने और अपने दूसरे बेटे के वजह से होने वाली तबाही को रोकने के लिए मुगल सम्राट अकबर को अपने बेटे सलीम को वापिस लाना ही पड़ता है। लेकिन अपनी आँखों के सामने अपनी प्रेमिका अनारकली को मौत के घाट उतरते देखने वाले सलीम की आँखों में गुस्सा और बदला दोनों उमड़ते रहते है। सीरीज का दूसरा सीजन Taj: Reign of Revenge यह कहानी पूरी तरह से सलीम ने लिए हुए प्रतिशोध की कहानी दर्शाती है। इस सीजन में और भी नए कलाकार दिखाई दे रहे है। ताज का दूसरा सीजन Taj: Reign of Revenge का पहला एपिसोड 3 मार्च से ZEE5 पर देख सकते है।
और पढ़े: Aditi Rao Hydari Looks Like A Dream In Her Green Angrakha Kurta For Ugadi
Taj: Divided by Blood के फैन्स इस दूसरे सीजन के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे है। सीजन 2 के इस ट्रेलर ने तो अपना काम बखूबी निभा ही दिया है। अब इससे आगे और जानने के लिए 3 मार्च से ZEE5 पर Taj: Reign of Revenge जरूर देखें।
First Published: April 20, 2023 8:19 PM