माता लक्ष्मी का नेकलेस पहनना तापसी पन्नू को पड़ा भारी, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत!

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अक्सर अपनी फिल्मों और बेबाक राय को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वहीं एक बार फिर तापसी पन्नू सुर्खियों में है। इस बार एक्ट्रेस अपने आउटफिट और ज्वेलरी को लेकर विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। हाल ही में एक फैशन शो में तापसी द्वारा रिवीलिंग ड्रेस के साथ पहना गया नेकलेस उनके गले का फांस बन गया है। इस नेकलेस को लेकर ‘थप्पड़’ एक्ट्रेस के खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि तापसी पन्नू ने सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाया है और उसके साथ ही उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।

तापसी पन्नू की बढ़ी मुश्किलें:

दरअसल, हाल ही में मार्च के महीने में आयोजित हुए लैक्मे फैशन वीक में तापसी ने अपनी डीप नेक रिवीलिंग ड्रेस के साथ गले में हैवी नेकलेस कैरी किया था, जिस पर माता लक्ष्मी की तस्वीर बनी हुई थी। लैक्मे फैशन वीक में पहनी गई इस ड्रेस और नेकलेस का वीडियो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद इंदौर के हिन्द रक्षक संगठन ने छत्रीपुरा थाने में तहरीर देकर तापसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की गई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, हिंद रक्षक संगठन के आयोजक एकलव्य गौड़ का आरोप है कि, तापसी पन्नू ने जानबूझकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो हिन्द रक्षक संगठन विरोध प्रदर्शन करेगा। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तापसी पन्नू की तरफ से कोई कमेंट सामने नहीं आया है।

और पढ़े: मैथियास बोई के साथ शादी के सवाल पर बोल पड़ी तापसी पन्नू, कहा किसी कॉम्पिटिशन में नही!

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता ने तापसी के उस नेकलेस और रिवीलिंग ड्रेस को पहनने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे उनकी धार्मिक भावनाओं और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंची है। फिलहाल इंदौर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले में उचित कार्रवाई की बात कही है।

आपको बता दें, 9 मार्च से 12 मार्च तक मुंबई में आयोजित हुए लैक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी। इस दौरान सुष्मिता सेन, कल्कि कोचलिन, तम्मना भाटिया, करिश्मा कपूर, रश्मिका मंदाना, सारा अली खान और तापसी पन्नू समेत कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेस ने शो में हिस्सा लिया था। इस शो में तापसी पन्नू ने रेड कलर के खूबसूरत डीप नेक गाउन के साथ बड़ा सा नेकलेस पहने नजर आईं थी। अब इसी नेकलेस को लेकर एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

तापसी पन्नू के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डंकी’ में नजर आने वाली हैं। मशहूर डायरेक्टर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले एक्ट्रेस अनुराग कश्यप की फिल्म ‘दोबारा’ में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं उम्मीद की जा रही है कि पहली बार सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रहीं तापसी अगली फिल्म में धमाल मचा देंगी।

और पढ़े: U-19 Women’s T20 World Cup: Virat Kohli, Taapsee Pannu And More Celebs Hail Our Women In Blue!

गौरतलब हैं कि, तापसी पन्नू अक्सर अपनी बेबाक राय खुलकर रखने में यकीन रखती हैं। बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड की बात हो या फिर ट्रोलर्स की क्लास लगाने की बात हो, तापसी बिना हिचकिचाए बात करती हैं। ऐसे में नेकलेस को लेकर विवादों में नजर आ रही तापसी पन्नू के बयान का हर किसी को इंतजार है।