आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। इन बीच कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे और अपने जीवनसाथी के साथ एक नए खूबसूरत सफर की शुरुआत की है। कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे। इसके बाद बीते रविवार को भारतीय टीम के क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ शादी की। वहीं, अब लिस्ट में एक्ट्रेस स्विनी खरा (Swini Khara) का नाम भी शामिल हो गया है। फिल्म ‘चीनी कम’ में नजर आ चुकी स्विनी खरा (Swini Khara) ने सगाई कर ली है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्विनी ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बहुत प्यारी नजर आ रही हैं।
साल 2007 में आई फिल्म ‘चीनी कम’ में चाइल्ड एक्ट्रेस की भूमिका निभाने वाली स्विनी खरा ने बुधवार को अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर अपने फैन्स और चाहने वालों के साथ यह खुशख़बरी साझा की है। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड उर्विश देसाई के साथ सगाई की है।
अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने शानदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा की ‘कागज की अंगूठी के साथ मैंने तुमसे शादी की थी’ #SwiniGotHerVish। स्विनी अपने एंगेजमेंट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही उनकी स्माइल ने भी उनके लुक में चार चांद लगा दिया है।
और पढ़े: घोड़ी चढ़े भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर, शादी में रोहित शर्मा से लेकर श्रेयस अय्यर तक दिखे खिलाडी!
स्विनी खारा ने अपनी सगाई के लिए खूबसूरत पिंक कलर का लहंगा चुना। जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। अपने लहंगे के साथ उन्होंने प्यारा सा नेकलेस और स्टेटमेंट इयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया। वहीं उनके होने वाले पति उर्विश देसाई के लुक की बात करें तो वो ऑल-ब्लैक आउटफिट में बेहद शानदार लग रहे थे। अपनी इन तस्वीरों में स्विनी और उर्विश बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
इसके साथ स्विनी खारा के फैंस उन्हें झोलिया भर-भर कर बधाइयां दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि, ‘बधाई हो!’, दूसरे ने लिखा, ‘आज मैंने एक पोस्ट देखी कि अपने चेतली की सगाई हो गई है…बहुत दिनों बाद देख कर अच्छा लगा, बा बहु और बेबी के बाद!’, तीसरे ने लिखा, ‘बधाई हो क्यूटी… आपको ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं’। ऐसे ही तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं।
इन फिल्मों में आई नजर
‘बा बहू और बेबी’ में चैताली ठक्कर की भूमिका निभाने के बाद स्विनी खरा ने ‘दिल मिल गए’ और ‘जिंदगी खट्टी मीठी’ इन सीरियल में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई है। एक्ट्रेस ने ‘परिणीता’, ‘सियासत द पॉलिटिक्स’, ‘हरि पुत्तर’ और ‘पाठशाला’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है। आखिरी बार स्विनी खारा को ऑन-स्क्रीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में देखा गया था। इस फिल्म में स्विनी खरा ने जयंती के किरदार में नजर आई थीं। इसके अलावा साल 2007 में आई फिल्म ‘चीनी कम’ में स्विनी खरा अमिताभ बच्चन और तब्बू जैसे बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आई थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाती दिखी थीं।
और पढ़े: “Price Of Being Celeb,” Says Hansika Motwani About Being Labelled ‘Husband Stealer’
अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस स्विनी खरा को हमारी तरफ से उनकी नई शुरुआत के लिए बहुत-बहुत बधाई।