बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दिल्ली में एक्ट्रेस अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को खूब एन्जॉय कर रही हैं। बीते रोज एक्ट्रेस ने बेहतरीन ढंग से अपनी मेहंदी, संगीत और हल्दी मनाई। हल्दी रस्म के दिन स्वरा ने अपने शौहर फहाद अहमद के साथ खूब रंग गुलाल की होली खेली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा गया। वहीं इस बीच प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान अलग-अलग लुक में नजर आने वाली स्वरा भास्कर साऊथ इंडियन साड़ी में दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आईं। स्वरा भास्कर ने अपनी शादी की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर कुछ झलकियां दिखाई हैं।
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर कुछ ही दिनों पहले अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज किया था, वही अब दोनों ट्रेडिशनल ढंग से शादी कर रहे हैं। हाल ही में स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने संगीत, मेहंदी और हल्दी रस्मों की तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी, जो इंटरनेट पर छाई हुई हैं। वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने अभी अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है।
इन तस्वीरों में स्वरा अपने शौहर फहाद अहमद के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में तेलुगु ब्राइडल अटायर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने प्यारी सी ज्वैलेरी के साथ सिल्क वेडिंग साड़ी पहनी है। इसके अलावा एक्ट्रेस एक नेकपीस, मैचिंग इयरिंस, मांग टिका, खूबसूरत नथ और लाल चूड़ी में सजी हुई दिखाई दे रही हैं।
और पढ़े: स्वरा भास्कर की मेहंदी, हल्दी और संगीत की तस्वीरें आईं सामने, पति फहद अहमद संग बेहद खुश नजर आईं एक्ट्रेस!
स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में स्वरा के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ झलक रहा है। दूसरी तरफ अपने शौहर फहाद के साथ भी स्वरा काफी खुश नजर आ रही हैं। फहाद ने अपने शादी के फंक्शन में व्हाइट कलर का धारीदार कुर्ता और गोल्डन जैकेट पहना।
होगी रिसेप्शन पार्टी
स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी के नेता व सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद हिंदू रीती-रिवाज के साथ अपनी शादी रचाई। एक रिपोर्ट के अनुसार, नए-नए कपल बने स्वरा और फहाद इन फंक्शन के बाद दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजित कर सकते हैं। इस पार्टी में बॉलीवुड जगत के नामी सेलेब्स भी शिरकत करेंगे। हालांकि इस पार्टी में कौन-कौन मेहमान शामिल होंगे इसकी जानकारी अभी सीक्रेट है। बता दें, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने इसी साल फरवरी महीने में अपनी शादी रजिस्टर्ड करवाई थी और जनवरी महीने में फॉर्म भरा था। इसके बाद स्वरा और फहाद ने अपनी शादी की खुशख़बरी सोशल मीडिया हैंडल के जरिये शेयर की थी।
और पढ़े: मां की साड़ी पहन स्वरा भास्कर ने थामा फहाद अहमद का हाथ, तस्वीर शेयर कर कही यह बात!
गौरतलब है कि दोनों की लव स्टोरी दिल्ली में हुए एक प्रोटेस्ट के दौरान मिलने के बाद शुरू हुई थी। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों ने शादी ली। वहीं अब स्वरा और फहाद ट्रेडिशनल ढंग से शादी कर ली हैं। स्वरा और फहद को हमारी तरफ से भी शादी की हार्दिक बधाई।