स्वरा भास्कर की मेहंदी, हल्दी और संगीत की तस्वीरें आईं सामने, पति फहद अहमद संग बेहद खुश नजर आईं एक्ट्रेस!

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर किसी ने किसी वजह से लाइमलाइट में नजर आती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में नजर आई थीं। स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को अपनी शादी की जानकारी अपने फैंस और चाहने वालों को शेयर की थी। एक्ट्रेस ने समाजवादी पार्टी के नेता व सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की है, वहीं अब दोनों ट्रेडिशनल अंदाज में शादी करने जा रहे हैं। स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी के वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं जो इंटरनेट पर छाई हुई है।

स्वरा भास्कर की शादी की रस्में शुरू:

स्वरा भास्कर दोबारा धूम-धाम से फहाद अहमद के साथ रीती-रिवाज के साथ शादी रचाने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी हल्दी सेरेमनी और मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपने हल्दी फंक्शन की तीन तस्वीर शेयर की हैं। तीनो तस्वीरों में नए-नए कपल बने स्वरा और फहाद एक दूसरे को गले लगाए हुए पिले रंग में सराबोर दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में स्वरा सलवार कुर्ता पहने नजर आ रही हैं जबकि फहाद कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं।

इसके अलावा स्वरा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अपने शौहर फहाद और बाकी लोगों के साथ गुलाल से होली खेलती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘हल्दी की रस्म जो होली में बदल गई। उत्सवों में आपका स्वागत है।’ आगे स्वरा ने लिखा #SwaadAnusaar शुरू हो गया है।

वहीं अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी की कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिसमें वो अपने फहाद अहमद को हल्दी लगाती नजर आ रही हैं और अपनी हल्दी की रस्म को खूब एन्जॉय कर रही हैं।

और पढ़े: मां की साड़ी पहन स्वरा भास्कर ने थामा फहाद अहमद का हाथ, तस्वीर शेयर कर कही यह बात!

स्वरा भास्कर ने अपनी मेहंदी की तस्वीर भी शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल स्टोरी पर मेहंदी लगाते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रही हैं।

संगीत प्रोग्राम में भी स्वरा भास्कर ने अपने शौहर के साथ खूब मौज मस्ती करती नजर आईं। एक्ट्रेस ने संगीत की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में स्वरा ग्रीन कलर का डिजाइनर लहंगा पहने नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने खूबसूरत सी ज्वैलरी पहनी है। अपने लुक को पूरा करते हुए, एक्ट्रेस ने अपने चेहरे पर क्लासी मेकअप किया और अपने बालों को खुला छोड़ा है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी प्यारी सी स्माइल के साथ काफी प्यारी लग रही हैं। वहीं फहाद ग्रीन कलर की शेरवानी पहने काफी जच रहे हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी शादी का कार्ड भी शेयर किया है और इस कार्ड के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी और फहद की लव स्टोरी दिखाने की कोशिश की है।

दोनों ने की कोर्ट मैरिज:

जानकारी के मुताबिक, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद हिंदी रीति-रिवाज के साथ शादी करने वाले हैं। इसके बाद दोनों दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी की तैयारी भी करने वाले हैं। स्वरा और फहाद की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड जगत के नमी सेलेब्स शिरकत कर सकते हैं। फिलहाल अभी किसको न्योता भेजा गया है इस बात की जानकारी सीक्रेट है। स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने फरवरी को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाया था और जनवरी में फॉर्म भरा था। वहीं इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सबको चौंका दिया था। दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुए एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। वहीं से शुरू हुई स्वरा और फहाद की लव स्टोरी आज दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं।

और पढ़े: Swara Bhaskar Says She Doesn’t Agree With Akshay Kumar’s Choice Of Films But Doesn’t Want His Films To Fail. Kaafi Mature Perspective!

गौरतलब है कि स्वरा भास्कर और फहद अहमद की डेटिंग की खबरों के बारे में किसी को पता नहीं चल पाया और जब एक्ट्रेस ने अपनी शादी का ऐलान किया तो हर कोई हैरान था। बहरहाल, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद को हमारी तरफ से शादी की ढेर सारी बधाइयां।