Site icon Hauterrfly

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने हिंदू, मुस्लिम दोनों रिवाजों से की शादी; खुद को बताया ‘इंटरफेथ कपल’!

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपना प्री-वेडिंग फंक्शन और शादी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में स्वरा भास्कर ने अपने शौहर फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की थी, इसके बाद दोनों ने बड़े धूमधाम से अपना प्री-वेडिंग फंक्शन और शादी की रस्मे निभाई। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। स्वरा और फहाद की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। वहीं इस बीच स्वरा और फहाद का एक इंटरव्यू के लिए चर्चा में है। इस इंटरव्यू में दोनों ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात की, जिसमे दोनों ने हिंदू, मुस्लिम दोनों रिवाजों को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग करने की बात कही।

अपनी शादी पर बोले स्वरा और फहाद

स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद ने बताया कि, उन दोनों को अपनी हिंदू और मुस्लिम पहचान पर बहुत गर्व महसूस होता है। दोनों ने बताया कि हिंदू और मुस्लिम दोनों शादियों में हल्दी, मेहंदी और संगीत के फंक्शन कैसे होते हैं। स्वरा और फहाद ने अपनी शादी का जिक्र करते हुए बताया कि, उन्होंने एक इंटरफेथ कपल (जो धर्मांतरण नहीं करते) के रूप में कोर्ट में शादी की। आपको बता दें, इंटरफेथ कपल वो होते हैं जो बिना किसी का धर्म परिवर्तन या अपनाएं स्पेशल एक्ट के तहत कोर्ट में एक दूसरे से शादी कर लेते हैं। स्वरा और फहाद ने अपनी शादी में भी कुछ ऐसा ही किया है।

और पढ़े: स्वरा भास्कर की मेहंदी, हल्दी और संगीत की तस्वीरें आईं सामने, पति फहद अहमद संग बेहद खुश नजर आईं एक्ट्रेस!

इसी इंटरव्यू के दौरान स्वरा भास्कर और उसके पति फहाद अहमद ने बताया कि, उन दोनों को अपनी पहचान पर काफी गर्व है और कोई भी किसी को बदलना नहीं चाहता है। दोनों ने ऐसी प्लानिंग की जो उन दोनों के ट्रेडिशन के लिए कॉमन हो। आगे दोनों ने बताया कि, हल्दी एक ऐसी रस्म है जो दोनों धर्मो में पाई जाती है, जिसे मुस्लिम उबटन कहते हैं। मेहंदी दोनों तरफ होती है। संगीत भी दोनों तरफ होता है। भारत में एक इंटरफेथ कपल जो धर्म परिवर्तन नहीं करता है, केवल स्पेशल वेडिंग एक्ट के तहत अदालत में शादी कर सकता है। ऐसे में स्वरा और फहाद ने ऐसा ही किया है।

इस इंटरव्यू के दौरान स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया है। फहाद ने कहा कि उन्होंने स्वरा को उनकी फिल्म ‘रांझणा’ में पहली बार देखा था। इस फिल्म में उन्हें स्वरा की एक्टिंग पसंद आई थी, इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को गूगल किया। वहीं स्वरा ने बताया कि उन्होंने फहाद को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान माइक ठीक करते हुए देखा था, जब वो माइक पर कुछ बोल रहे थे। इसके बाद फहाद अहमद ने अपने इंटरव्यू के दौरान स्वरा से पहली मुकालात के बारे में बात करते हुए बताया कि वो और ‘रांझणा’ एक्ट्रेस पहली बार 19 दिसंबर 2019 में अगस्त क्रांति मैदान में ‘CAA’ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान मिले थे। तब फहाद को पता चला था कि स्वरा क्रांतिकारी महिला हैं, जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस से खुद से बात की।

पहली मुलाकात का किया जिक्र

स्वरा और फहाद अपनी पहली मुलाकात के काफी समय बाद एक-दूसरे के बातचीत शुरू की थी। इस बारे में बताते हुए दोनों ने कहा कि, साल 2021 में दोनों ने एक-दूसरे से बात करना शुरू किया था। इसके बाद आगे स्वरा ने आगे अपने और फहाद के रिश्ते के बारे में बात करते हुए बताया कि, भले ही उनके दिमाग में फहाद के साथ दोस्ती के अलावा कुछ भी नहीं रहा हो, लेकिन उनके दोस्तों ने उनसे फहाद के बारे में पूछना शुरू कर दिया था और उन्होंने एक्ट्रेस से कहा कि ‘वो लड़का उनसे प्यार करता’।

इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि, दोस्तों की बात सुनकर आखिरकार उन्होंने फहाद से इस बारे में पूछने का फैसला किया और पूछा कि वह उनसे प्यार करते है या नहीं। ‘रांझणा’ एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ये बात उन्होंने फहाद से पूछी तो उन्होंने कहा कि, वह उनसे बहुत प्यार करते हैं। हालांकि स्वरा को फहाद ने डेढ़ साल इंतजार करने के लिए कहा ताकि वो अपनी आर्थिक स्थिति सही कर सके और फिर शादी कर सके।

और पढ़े: मेहंदी से लेकर शादी तक, सारे फंक्शन्स में खूब दिख रही थी स्वरा भास्कर, देखे तस्वीरें!

गौरतलब है कि, 16 फरवरी 2023 को स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने अपने ट्विटर के जरिए अपने फैंस को शादी की खुशखबरी दी थी। स्वरा और फहाद भले ही अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हों लेकिन दोनों एक-दूसरे के धर्म का रिस्पेक्ट करते है। वहीं इस बीच स्वरा और फहाद ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन को ट्रेडिशनल अंदाज में एन्जॉय किया।

कोंकणा सेन शर्मा ने शादी पर दिया स्वरा भास्कर, फहाद अहमद को ख़ास तोहफा, देखे तस्वीरें!

 

Exit mobile version