आलिया भट्ट की प्राइवेट तस्वीरें लीक होने पर भड़की सुष्मिता सेन, शेयर किया यह पोस्ट!

जिम, रेस्टोरेंट, क्लब, पार्लर हो या एयरपोर्ट हो, ये बॉलीवुड सेलेब्स पैपराजी की नजरों से बच नहीं पाते हैं। पैपराजी द्वारा ली गई तस्वीरें हो या वीडियोज, जनता तक जाने का काम करती हैं। कई सेलेब्स पब्लिकली अपनी तस्वीरें या वीडियो सामने आने पर आपत्ति जताते भी नजर आते हैं। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई जब एक फोटोग्राफर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की उनके घर से तस्वीर क्लिक कर ली। इस बात पर आलिया भट्ट काफी नाराज हो गयी और अपना गुस्सा जताते हुए सोशल मीडिया पर इसके विरोध में पोस्ट शेयर कर दी। आलिया के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने समर्थन जताते हुए पैपराजी पर अपना गुस्सा जताया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी इस बात पर नाराजगी जताई है।

आलिया भट्ट ने किया पोस्ट

बता दें, मंगलवार को आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक न्यूज पब्लिकेशन द्वारा पोस्ट की गयी स्टोरी शेयर की, जिसमें वह अपने घर के लिविंग रूम में बैठी दिखाई दें रही हैं। आलिया द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर उनके बिना अनुमति के ली गई है। इस बात की जानकारी आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिये दी है। इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए आलिया ने बताया कि दोपहर में वह अपने लिविंग एरिया में बैठी थीं तभी उन्हें लगा कि कोई उन्हें देख रहा है। एक्ट्रेस ने जैसे ही ऊपर देखा तो बगल की बिल्डिंग पर एक शख्स कैमरा लिए खड़ा था। इस बात पर नाराजगी जताते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं कि दुनिया में ये क्या हो रहा है? यह किसी की प्राइवेसी का हनन नहीं है? सारी हदें पार कर दी हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है।

और पढ़े: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन पर उनकी पत्नी चारू असोपा ने लगाए मारपीट के आरोप!

सुष्मिता सेन ने जाहिर किया गुस्सा

आलिया भट्ट द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का भी रिएक्शन सामने आया है। सुष्मिता ने अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट साझा किया। सुष्मिता सेन ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए इंटरनेट, टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया पर चलने वाली इस दुनिया में प्राइवेसी को एक मिथक बताया। उन्होंने लिखा कि अगर आप सेलेब्रिटी हैं तो यह आपके लिए और भी बुरा है। पैपराजी संस्कृति अपने चरम पर है। सुष्मिता का मानना है कि मीडिया व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन के बीच की रेखाओं को धुंधला कर रहा है। मीडिया को नसीहत देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, चैनल की रेटिंग बढ़ाने और ज्यादा व्यूज जुटाने के लिए इस तरह की खबरों का उपयोग करना किसी भी तरह से सही नहीं है।

अनुष्का शर्मा भी भड़की

अनुष्का शर्मा ने भी आलिया भट्ट के सपोर्ट में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। गुस्सा जाहिर करते हुए अनुष्का ने बताया कि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले एक्ट्रेस की भी चोरी-छिपे तस्वीरें ली गई थीं। जिसके लिए एक्ट्रेस ने पैपराजी कि काफी क्लास भी लगाई थी। अनुष्का ने इस हरकत को शर्मनाक बताया है और कहा है कि यह वही लोग हैं जिन्होंने बिना इजाजत उनकी बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थीं।

और पढ़े: “Disgustingly Intrusive”: Janhvi Kapoor Slams Paps For Invading Alia Bhatt’s Privacy, Recalls Similar Incident

गौरतलब है कि कई और सेलेब्स भी आलिया भट्ट के सपोर्ट में पोस्ट शेयर कर रहे हैं। आलिया भट्ट के समर्थन में सुष्मिता सेन, अनुष्का शर्मा के साथ ही अर्जुन कपूर, करण जौहर, जान्हवी कपूर, शाहीन भट्ट, सोनी राजदान इन लोगों ने भी पैपराजी के खिलाफ अपना गुस्सा जताया। आज के आधुनिक समय में सेलेब्स के साथ इस तरह का व्यवहार करना वाकई निंदनीय है। हमें उम्मीद है कि आलिया को जल्द ही उनकी समस्या का समाधान मिल जाएगा।