विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सुष्मिता ने इंडस्ट्री में एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के रूप में खुद को साबित किया है। अपने अभिनय, अपनी डेटिंग लाइफ से लेकर स्वास्थ्य की ख़बरों तक सुष्मिता कई बार सुर्ख़ियों में बनी रही है। इस साल के शुरुआत में ही दिल का दौरा पड़ने के बावजूद सुष्मिता सेन अपनी आने वाली सीरीज के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। जरुरी समय तक आराम करने के बाद अब एक्ट्रेस फिरसे एक बार अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। सुष्मिता काम के मामले में कोई भी लापरवाही नहीं चाहती। सुष्मिता सेन की मशहूर वेब सीरीज आर्या के तीसरे सीजन के शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है और एक्ट्रेस ने भी अपनी सीरीज के लिए हर तरह से तैयार होना ठान लिया है।
और पढ़े: सुष्मिता सेन को ‘आर्या 3’ के शूटिंग के वक़्त ही आया था हार्ट अटैक, किसी को नहीं था पता!
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या काफी मशहूर हुई थी। साथ ही इसके दूसरे सीजन ने भी धमाल मचा दिया था। अब सुष्मिता के फैन्स आर्या 3 के लिए भी काफी एक्साइटेड है, जल्द ही ये सीरीज रिलीज हो जाएगी। आर्या 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सुष्मिता सेन पुरे जोश से काम कर रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने सेट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की थी, जिसे देख कर लोगों को पता चल गया की आर्या 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है। सुष्मिता सेन ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमे वह लगन से किसी आर्ट फॉर्म को सीखते हुए दिखाई दे रही है। दरअसल, सुष्मिता आर्या 3 के लिए इंडियन मार्शल आर्ट फॉर्म कलरिपयट्टु यानी तलवार बाजी सीख रही हैं।
सुष्मिता द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में वह कलरिपयट्टु ट्रेनर सुनील के साथ ट्रेनिंग लेती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने ट्रेनर का आभार व्यक्त करते हुए अपने ट्रेनर सुनील को अद्भुत कहा है। उन्होंने सिखाई कलरिपयट्टु आर्ट के लिए उन्हें सुष्मिता ने ढेर सारा प्यार और सम्मान दिया है। और साथ ही सुष्मिता ये लिखने नहीं भूली की, ये ‘आर्या 3’ की तयारी है। आपको बता दे की मार्च महीने में ‘आर्या 3’ की शूटिंग के दौरान ही सुष्मिता को दिल का दौरा पड़ा था और उसकी एंजिओप्लास्टी भी हुई थी। सुष्मिता ने इस बात का खुलासा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर किया था, जिस वजह से उनके फैन्स के बीच घबराहट फ़ैल गयी थी।
और पढ़े: आलिया भट्ट की प्राइवेट तस्वीरें लीक होने पर भड़की सुष्मिता सेन, शेयर किया यह पोस्ट!
सुष्मिता सेन ‘आर्या 3’ के लिए अब कड़ी मेहनत कर रही है और काम के प्रति उसकी लगन दिखाई दे रही है। ‘आर्या 3’ के आलावा एक्ट्रेस जल्द ही रवि जाधव की सीरीज ‘ताली’ में दिखाई देने वाली है। इसमें वह गौरी शिंदे का एक काफी अलग किरदार निभाने वाली है।