Sushant Singh Rajput की पुण्यतिथि पर Kriti Sanon, Sara Ali Khan ने किया उसे याद, देखें पोस्ट!

sushant-singh-rajput-death-anniversary-kriti-sanon-sara-ali-khan-shares-emotional-posts

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: राबता (Raabta), काय पो छे (Kai Po Che), एम.एस धोनी (M.S. Dhoni: The Untold Story) जैसी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का जादू फैन्स पर बिखेरने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) काफी कम उम्र में ही उनके फैन्स को अलविदा कह कर हमेशा के लिए चले गए। लेकिन उनके फैन्स, चाहने वाले, परिवार वाले और दोस्तों के दिलों में वह हमेशा के लिए जिंदा रहेंगे। आज सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे है। वही बॉलीवुड फिल्मों में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेसेस को भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रह पाया। कृति सेनन, सारा अली खान और यहाँ तक की रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत को आज याद किया है और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट और वीडियो शेयर किये है।

14 जून 2020 को काय पो छे एक्टर सुशांत सिंह ने अपने मुंबई के घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। उनके अचानक से इस दुनिया को छोड़ जाने से उनके चाहने वालों को झटका सा लग गया था। आज तक उनके फैन्स सुशांत सिंह राजपूत को भूल नहीं पाएं है। वही बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस जिन्होंने सुशांत सिंह के साथ फिल्मों में काम किया था, आज उनकी डेथ एनिवर्सरी पर उन सभी ने अपनी भावनाओं को बहने दिया है। कुछ समय पहले ही आदिपुरुष एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में ब्लैक बैकग्राउंड पर हार्ट का इमोजी पोस्ट किया है। वही इसके बैकग्राउंड में उन दोनोंकी फिल्म राबता के दो रोमांटिक गाने ‘दरअसल’ और ‘एक वारी आ’ भी प्ले हो रहे है। कृति ने इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका का किरदार निभाया था। इन दोनों की जोड़ी को उनके फैन्स ने काफी पसंद किया था।

और पढ़े: Kangana Ranaut Accuses Ranbir Kapoor, Karan Johar Of Pushing Sushant Singh Rajput To Commit Suicide

वही सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी अपने को-स्टार को याद करते हुए फिल्म की शूटिंग के वक़्त ली गई दो तस्वीरें पोस्ट की है। इसके साथ ही सारा ने इमोशनल मैसेज भी लिखा है। सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर उसे याद करते हुए सारा ने अपनी फिल्म केदारनाथ के शूटिंग की प्यारी सी बातें लिखी है। साथ सुशांत सिंह को चमकता तारा भी कहा है।

सारा के साथ ही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए अपने प्यार का फिरसे एक बार याद किया है। रिया ने ट्रेकिंग के दौरान का एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमे सुशांत और रिया क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे है। रिया ने सुशांत को कमर से कस कर पकडे रखा है। वीडियो के साथ रिया ने इंफिनिटी इमोजी का इस्तेमाल भी किया है।

और पढ़े: Rhea Chakraborty Shares A Happy Memory Of Sushant Singh Rajput On Actor’s 3rd Death Anniversary

सारा और रिया के साथ ही सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में उसकी को-स्टार रही संजना संघी ने भी दोनों की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है। साथ ही Shining, everywhere, forever! ये मैसेज भी लिखा है।

सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हमारे साथ इस दुनिया में ना हो, लेकिन उनकी चमक, उनका काम, उनका अभिनय और उनकी फिल्मों के जरिये वह हमेशा चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगे। सुशांत सिंह राजपूत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.