बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपने बेटे करण देओल (Karan Deol) के शादी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बने रहे। साथ ही अपनी आने वाली फिल्म Gadar 2 के लिए भी सनी काफी चर्चाओं में बने हुए है। बेटे करण देओल की शादी के दौरान देओल फैमिली की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई। इन तस्वीरों में देओल फैमिली के अनदेखे मेंबर्स को भी देखने मिला। वही धर्मेंद्र (Dharmendra) की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kuar) के साथ ही सनी देओल की पत्नी पूजा देओल (Pooja Deol) भी शादी की तस्वीरों में दिखी। ये तस्वीरें काफी दुर्लभ है, क्यों की देओल सनी देओल और उनकी पत्नी पूजा देओल को कभी भी साथ देखा नहीं गया था। वही और एक बात से लोग बेहद हैरान हो रहे है। क्या आपको पता है, सनी देओल की पत्नी पूजा का असली नाम ये नहीं है? चलिए इस बारे में जरा और जान लेते है।
आपको बता दे की इस महीने 18 जून को सनी देओल के बेटे करण और दृशा आचार्य की शादी हुई। बड़ी धूमधाम से हुई इस शादी में देओल फैमिली को साथ देखा गया। करण और दृशा के इस शादी के दौरान पूरी देओल फैमिली की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई।
और पढ़े: Karan Deol और Drisha Acharya की शादी की तस्वीरें आई सामने, पोते की बारात में दादा Dharmendra ने लगाए ठुमके!
इन तस्वीरों में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को भी अपने पोते की शादी में एंजॉय करते हुए देखा गया। वही सनी देओल की पत्नी पूजा को भी इस शादी में मां का फर्ज अदा करते हुए देखा गया। आपको बता दे की, सनी देओल की पत्नी पूजा देओल का असली नाम लिंडा (Lynda) है और वह ब्रिटिश राजघराने से ताल्लुख रखती है। दरअसल पूजा कथित तौर पर एक रॉयल ब्रिटिश परिवार से हैं।
साल 1984 में सनी ने पूजा से शादी कर ली। कहा जा रहा है की, शादी के बाद पूजा ने लंदन में ही रही। 1990 में सनी और पूजा ने अपने पहले बेटे करण को जन्म दिया। वही उनके दूसरे बेटे का नाम राजवीर सिंह देओल है। पूजा के पिता भारतीय थे तो उनकी मां ब्रिटिश थी। कई सालों तक सनी ने अपने शादी की बात छुपाएं रखी। उनकी फिल्म की कई एक्ट्रेसेस जैसे अमृता सिंह, डिंपल कपाड़िया से सनी का नाम जोड़ा गया था। लेकिन एक्टर ने इन सभी बातों को ख़ारिज कर दिया है।
और पढ़े: Netizens Troll Karan Deol And Drisha Acharya For Manali Honeymoon, Some Call Them “Down To Earth”
कुछ दिनों पहले ही सनी देओल और पूजा देओल के बेटे करण देओल और दृशा आचार्य की शादी संपन्न हुई है। इस शादी में बॉलीवुड के कई सितारों ने भी शिरकत की थी। वही बेटे की शादी में सनी और पूजा को साथ में बेहद खुश देखा गया।