सुहाना खान ने पहनी माँ गौरी की शिमरी साड़ी, अलाना पांडे के संगीत में बरपा रही थी कहर!
दिख रही थी बला की खूबसूरत!

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी, इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान की लाडली सुहाना खान की खूबसूरती के चर्चे इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं। शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना जहां भी जाती हैं अपने लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में नजर आ जाती हैं। वहीं एक बार फिर सुहाना का लेटेस्ट लुक सुर्खियों में छाया हुआ है। हाल ही में सुहाना को एथनिक लुक में स्पॉट किया गया। दरअसल, शाहरुख खान की लाडली बीते दिनों अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी में शिरकत करने पहुंची थीं, तभी से उनका यह लुक सुर्खियों में बना हुआ है।
View this post on Instagram
बता दें, हाल ही में सुहाना खान अपनी दोस्त अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी अटेंड करने मुंबई पहुंची थीं। इस दौरान संगीत से बाहर निकलते हुए पैपराजी ने सुहाना के इस लुक को अपने कैमरे में कैद कर लिया। शाहरुख खान की लाडली का यह वीडियो कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में अलाना पांडे के संगीत सेरेमनी में शामिल होने पहुंचीं सुहाना खान शिमरी सिल्वर साड़ी और मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैचिंग पर्स भी कैरी किए हुए नजर आईं।
और पढ़े: The Archies Star Suhana Khan Shows Us A Stealworthy No-Makeup Look. Here’s How You Can Recreate It
View this post on Instagram
इसी के साथ उन्होंने अपने लुक को डेवी मेकअप, मिनिमल ज्वैलरी और खुले बाल के साथ सिंपल लुक कैरी किया है। वहीं इस वीडियो पर यूजर्स सुहाना की तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘वह स्टनिंग लग रही हैं !! K3G रानी वाइब्स आ रही है’, दूसरे ने लिखा, ‘गॉर्जियस खान दिवा’। ऐसे ही तमाम यूजर्स अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।
सुहाना खान का यह साड़ी लुक इंटरनेट में छाया हुआ है। सुहान का यह अंदाज कुछ हद तक उनकी मां गौरी खान की याद दिलाता है। जिसमें गौरी खान अपनी बेटी सुहाना की तरह ही इस साड़ी में खूबसूरत और शानदार नजर आई थी। हाल ही में गौरी खान ने इस साड़ी में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह पति शाहरुख खान के साथ एक प्यारी सी शिमरी सिल्वर साड़ी पहने नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
अनन्या पांडे की कजिन अलाना के शादी के बारे में बात करे तो, उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है। अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और उनकी पत्नी डीन पांडे की बेटी हैं। अनन्या की कजिन की शादी 16 मार्च की मुंबई में होनी है। कुछ दिन पहले अलाना पांडे की मेहंदी की रस्म मुंबई में एक्टर सोहेल खान द्वारा आयोजित हुई थी। इस फंक्शन में सलमान खान, हेलेन, भावना पांडे, अहान पांडे और बॉबी देओल सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद थे।
View this post on Instagram
सुहाना खान के काम की बात करें तो स्टारकिड जल्द ही फिल्ममेकर जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने की तैयारी में हैं। यह फिल्म फेमस कॉमिक्स ‘द आर्चीज’ पर आधारित है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में सुहाना के साथ खुशी कपूर और नव्या नंदा भी नजर आने वाली हैं।
और पढ़े: Suhana Khan’s Minimal Accessory Game Is Chic And Stylish!
गौरतलब है कि, शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान का हर लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता है। ऐसे में सुहाना का यह लुक भी बेहद गॉर्जियस लग रहा है और उनके फैंस भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
Image Courtesy: Viral Bhayani
We’re Loving All ‘The Archies’ BTS Pictures That Khushi Kapoor And Suhana Khan Have Been Sharing!
First Published: March 16, 2023 11:18 AM