एक्ट्रेस और भरतनाट्यम डांसर सुधा चंद्रन (Sudhaa Chandran) 57 की उम्र में भी खूबसूरती और डांस के मामले में कई नई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है। सिर्फ इतना ही नहीं, सुधा चंद्रन आजकल कई ट्रेंडी गानों पर अपने डांस रील्स बनती है और इंस्टाग्राम पर शेयर करती है। सुधा जी के डांस के दीवाने उनके इन रील्स पर अपना प्यार बरसाते हुए भी दिखाई देते है। वही कुछ समय पहले ही सुधा सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के गाने पर डांस करती नजर आई। इसके साथ ही सुधा ने इस डांस की रील बनाई और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर दिया, जो देख कर लोगों को सीरियल नागिन (Naagin) की ‘यामिनी’ की याद आ रही है।
टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली सुधा चंद्रन एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर भी है। हाल ही में लोकप्रिय सीरियल नागिन (Naagin) 6 में वह खलनायक की भूमिका निभा रही थी, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। वही अपना चार्म जरा भी कम ना होने देने वाली एक्ट्रेस सुधा अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हमेशा नए नए ट्रेंडी गानों पर सुधा रील्स बनाती है और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देती है। 57 की उम्र में भी सुधा चंद्रन अपने शानदार डांस से कईयों के छक्के छुड़ा देती है। कुछ समय पहले ही सुधा चंद्रन सिंगर नेहा कक्कड़ के गाने Balenciaga पर खूबसूरती से डांस करती नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की खूबसूरत सिक्विन साड़ी पहनी है और उसपर मैचिंग थ्री फोर्थ हैंड का ब्लाउज भी पहना है। इस साड़ी पर सुधा ने सफ़ेद मोती और स्टोन का बड़ा सा नेकलेस भी पहना है।
और पढ़े: In Aftermath Of Sudhaa Chandran’s Video, Government Gets Cracking On Making Airports More Accessible For PWD
इस रील में सुधा चंद्रन ने अपनी साड़ी के साथ ही मैचिंग बड़ी सी काली बिंदी लगाई है, जो की उसके फैशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस वीडियो पर कई फैन्स ने अपना प्यार बरसाया है और सुधा के डांस की तारीफ़ भी की है। कई लोगों ने हार्ट और स्माइली वाले इमोजी शेयर किए है। तो कई फैन्स सुधा को इस लुक में देख कर नागिन की यामिनी के किरदार को याद कर रहे है।
और पढ़े: Actress Sudha Chandran’s Tone Deaf Remark Implies That Pay Parity Is Not An Issue. So It’s Okay That Women Are Paid Less?
2001 के दौरान स्टार प्लस पर शुरू हुई टेलीविजन की मशहूर सीरियल कही किसी रोज (Kaahin Kissii Roz) में सुधा चंद्रन के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस सीरियल से सुधा को एक नई पहचान भी मिली थी। अपने खास और अलग फैशन सेन्स से सुधा ने उस दौरान महिलाओं को सम्मोहित कर दिया था। कई महिलाएं उसकी तरह साड़ी और गहनों के साथ ही बिंदी और मेकअप भी ट्राई करती थी।