Bigg Boss 16 की श्रीजिता डे मंगेतर माइकल ब्लोम संग जल्द ही रचाएगी शादी, पहन सकती है सब्यसाची लहंगा!
इंडो जर्मन तरीके से करेगी शादी!

Bigg Boss 16 फेम श्रीजिता डे टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में नजर आ रही हैं। कुछ समय पहले श्रीजिता ने अपने मंगेतर माइकल ब्लोम-पेप के साथ जुलाई 2023 में शादी करने की जानकारी शेयर की थी। जानकारी के मुताबिक इन दिनों एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर काफी बिजी हैं। इस बीच श्रीजिता डे ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की और डेट के साथ अपने पहनावे की भी जानकारी साझा की है।
View this post on Instagram
बता दें, श्रीजिता डे टीवी जगत के सबसे चर्चित शो बिग बॉस के 16वें सीजन में नजर आई थीं। श्रीजिता को इस शो में दो बार आने का मौका मिला, इस दौरान एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी। इस शो में उनके मंगेतर माइकल ब्लोम-पेप भी श्रीजिता डे से मिलने पहुंचे थे। उस दौरान दोनों का प्यार देखने लायक था। वहीं अब ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी शादी कब और किस अंदाज में होने वाली है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में श्रीजिता डे ने खुलासा किया कि वह हमेशा एक अंतरंग, करीबी शादी करना चाहती थी। एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि वे 1 जुलाई को हैम्बर्ग में शादी करेंगी और अक्टूबर के अंत तक पूरे रीति-रिवाजों के साथ भारत में शादी रचाएंगी। आगे श्रीजिता डे बताती हैं कि, उनके ससुराल के सभी लोग भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार उनकी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। क्योंकि हर कोई श्रीजिता की हल्दी, मेहंदी समेत शादी की सभी रस्मों का हिस्सा बनना चाहता है।
और पढ़े: Sreejita De’s Fiance Questions Safety After Address Was Leaked On ‘BB16’
View this post on Instagram
एक्ट्रेस की शादी की सभी रस्में गोवा में होनी हैं। इस बारे में बात करते हुए श्रीजिता ने बताया कि बंगाली होने के नाते वह सोच रही थीं कि वह कोलकाता में शादी करेंगी लेकिन अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों से दूर होने की वजह से उन्होंने गोवा में शादी करने का फैसला किया। श्रीजिता डे अपनी शादी के दिन जो ड्रेस पहने हुए नजर आएंगी, उसके बारे में बात करते हुए वह आगे कहती हैं कि, इंडस्ट्री में हर किसी की तरह उनके दिमाक में भी सब्यसाची मुखर्जी का कलेक्शन है। हालांकि, एक्ट्रेस के पास बोंग कनेक्शन चुनने के भी अपने कारण हैं। श्रीजिता ने इस बात का खुलासा ही किया की, उनकी शादी इंडो – जर्मन तरीके से होने वाली है। यानी भारतीय और जर्मन दोनों तरीकों से शादी की रस्मे होने वाली है। अपनी शादी के लिए पहने जाने वाले वेडिंग गाउन के बारे में बात करते हुए श्रीजिता डे का कहना है कि उन्होंने अपना वेडिंग गाउन पहले ही फाइनल कर लिया है।
श्रीजिता डे के काम की बात करें तो वह मशहूर शो उतरन में नजर आई थीं। इस शो में श्रीजिता डे के साथ टीना दत्ता भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आई थीं। इस शो के बाद श्रीजिता को काफी पॉपुलैरिटी मिली। शो उतरन के अलावा श्रीजिता डे कसौटी जिंदगी की, पिया रंगरेज, नागर, लाल इश्क और ये जादू है जिन्न का जैसे कई सीरियल्स में काम किया है। एक्ट्रेस टीवी सीरियल्स के अलावा टशन, लव का द एंड और रेस्क्यू जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
View this post on Instagram
और पढ़े: Sreejita De Looks Incomparably Gorgeous In Ethnic Wear!
गौरतलब है कि, श्रीजिता डे और उनके मंगेतर माइकल ब्लोम-पेप ने साल 2021 में ही शादी करने का फैसला किया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते दोनों को अपनी शादी कैंसिल करनी पड़ी। वहीं अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। श्रीजिता डे के फैन्स उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
First Published: April 19, 2023 10:18 PM