Bigg Boss की Sreejita De जल्द ही कर रही है शादी, जान ले कौन है मंगेतर Michael Blohm-Pape!

जर्मनी में होगी शादी!

Bigg Boss की Sreejita De जल्द ही कर रही है शादी, जान ले कौन है मंगेतर Michael Blohm-Pape!

Who is Bigg Boss 16 fame Sreejita De’s husband-to-be Michael Blohm Pape? Bigg Boss 16 की श्रीजिता डे (Sreejita De) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। एक्ट्रेस अपने शादी के प्लान्स को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीजिता डे जल्द ही अपने मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप के साथ जर्मनी में व्हाइट वेडिंग करने वाली है। ये शादी ख्रिश्चन धर्म के अनुसार होगी, जिसके लिए एक्ट्रेस श्रीजिता अपने मंगेतर माइकल और अपने पैरेंट्स के साथ जर्मनी के लिए रवाना हो चुकी है। Bigg Boss 16 में अपने शातिर खेल से लोगों के दिलों को जीतने वाली श्रीजिता अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी चर्चा में रही। वही अब एक्ट्रेस अपने मंगेतर के साथ शादी रचाने पूरी तरह से तैयार हो गई है। चलिए जानते है कौन है श्रीजिता के मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

उतरन फेम श्रीजिता डे टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती है। अपने अभिनय से श्रीजिता ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है। वही एक्ट्रेस हमेशा से अपने निजी जीवन और अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रही है। वही श्रीजिता हमेशा मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप के साथ अपनी प्यारी प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।

और पढ़ें: Bigg Boss 16 की श्रीजिता डे मंगेतर माइकल ब्लोम संग जल्द ही रचाएगी शादी, पहन सकती है सब्यसाची लहंगा!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

आपको बता दे की, श्रीजिता और माइकल ने 2021 के दिसंबर में पैरिस में बेहद रोमांटिक तरीके से सगाई कर ली थी। अब लगभग 2 सालों बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। श्रीजिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में ये खुशखबरी अपने फैन्स को दी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जर्मनी जाते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमे उसके माता-पिता और मंगेतर माइकल भी नजर आ रहे है।

Sreejita-De-soon-to-be-married-fiance-Michael-Blohm-Pape-germany-white-wedding-Bigg-Boss

Sreejita-De-soon-to-be-married-fiance-Michael-Blohm-Pape-germany-white-wedding-Bigg-Boss

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

श्रीजिता के मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप की बात करें तो वह जर्मनी के हैम्बर्ग में रहने वाले एक बिजनेस डेवलपर है। एक्ट्रेस श्रीजिता और माइकल ने 4 साल तक एकदूसरे को डेट करने के बाद 2021 के दिसंबर में पैरिस में सगाई कर ली। सगाई के बाद माइकल ख़बरों में काफी बने रहे और एक्ट्रेस से जुड़ने के बाद ही उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई।

और पढ़े: Sreejita De’s Fiance Questions Safety After Address Was Leaked On ‘BB16’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

ख़बरें आ रही है की, 1 जुलाई को श्रीजिता और माइकल जर्मनी में ख्रिश्चन धर्म के अनुसार शादी करने वाले है। इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने बंगाली तरीके से शादी करने के लिए गोवा का चुनाव किया है। शादी की तस्वीरें देखने के लिए श्रीजिता के फैन्स काफी उत्साहित है। एक्ट्रेस को अपने जीवन के अगले पड़ाव के लिए ढेर सारी बधाइयाँ!

Bigg Boss 16 फेम Sumbul Touqeer अपनी बिल्ली के निधन पर हुई भावुक, शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट!

First Published: June 21, 2023 6:56 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!