Bigg Boss की Sreejita De का वेडिंग कार्ड हुआ वायरल, इस दिन मंगेतर संग रचाएंगी शादी!
देखें श्रीजिता डे के शादी का कार्ड!

Sreejita De wedding card: मशहूर टीवी शो बिग बॉस सीजन 16 में नजर आईं एक्ट्रेस श्रीजिता डे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। कभी एक्ट्रेस अपनी शादी के वेन्यू को लेकर तो कभी अपने वेडिंग आउटफिट्स को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। श्रीजिता डे (Sreejita De) के फैन्स भी उनकी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। ऐसे में इस बीच आखिरकार श्रीजिता डे और उनके मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप की शादी का खूबसूरत कार्ड सामने आ गया है। श्रीजिता डे (Sreejita De) और माइकल ब्लोहम-पेप की शादी का कार्ड काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
श्रीजिता डे के शादी का कार्ड हुआ वायरल
आपको बता दें, श्रीजिता डे (Sreejita De) 1 जुलाई 2023 को जर्मनी में अपने मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अगले महीने जर्मनी में शादी के बंधन में बंधने वाली श्रीजिता डे इस साल के अंत में बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार माइकल के साथ शादी करेंगी। इस बीच श्रीजिता डे और उनके मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप की जर्मन शादी का कार्ड सामने आया है, जो काफी खूबसूरत है। श्रीजिता डे (Sreejita De) की शादी का कार्ड नेचर से इंस्पायर होकर बनाया गया है, जिसके बैकग्राउंड में भूरा रंग है। श्रीजिता डे और उनके मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप के शादी के कार्ड में लिखा गया है कि ये कपल 1 जुलाई, 2023 को शादी के बंधन में बंधने वाला है। श्रीजिता डे और उनके मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप की शादी का कार्ड इंडियन सेलिब्रिटीज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है।
और पढ़े: Bigg Boss 16 की श्रीजिता डे मंगेतर माइकल ब्लोम संग जल्द ही रचाएगी शादी, पहन सकती है सब्यसाची लहंगा!
View this post on Instagram
आपको बता दें, श्रीजिता डे (Sreejita De) ने 21 दिसंबर 2021 को अपने मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप से सगाई की थी। माइकल ने एफिल टॉवर के सामने श्रीजिता को प्रपोज किया था। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, श्रीजिता डे (Sreejita De) 1 जुलाई को जर्मनी में ईसाई धर्म के अनुसार माइकल ब्लोहम-पेप से शादी करने जा रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस के बंगाली अंदाज में शादी करने के लिए गोवा में एक वेडिंग सेरेमनी भी करेंगी। कहा जा रहा है कि अपनी शादी में श्रीजिता डे सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन का ऑउटफिट पहन सकती है। इंडो-जर्मन रस्म से शादी करनी वाली श्रीजिता डे ने अपनी शादी का गाउन भी फाइनल कर लिया है।
और पढ़े: Bigg Boss की Sreejita De जल्द ही कर रही है शादी, जान ले कौन है मंगेतर Michael Blohm-Pape!
View this post on Instagram
गौरतलब है कि, श्रीजिता डे (Sreejita De) ने उतरन, बिग बॉस, कसौटी जिंदगी की, मिले जब हम तुम, नजर, लाल इश्क, ये जादू है जिन का और पिया रंगरेज जैसे सीरियल्स में काम किया है। वहीं टीवी की दुनिया में अपने काम से खूब नाम कमाने वाली श्रीजिता अब कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंध जाएंगी। हालांकि इससे पहले इस कपल को कोरोना महामारी के चलते अपनी शादी कैंसिल करनी पड़ी थी। लेकिन अब इस कपल कि शादी का इंतजार फैन्स भी बेसब्री से कर रहे हैं।
First Published: June 26, 2023 8:27 PMSreejita De’s Fiance Questions Safety After Address Was Leaked On ‘BB16’