प्रियामणि (Priyamani) आज साऊथ की एक जानीमानी एक्ट्रेस है, जिसने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं बल्कि OTT की नंबर वन रही सीरीज The Family Man में भी वह काम कर चुकी है। इस सीरीज में उसके अभिनय से लोग काफी प्रभावित भी हुए थे। प्रियामणि जल्द ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली बॉलीवुड फिल्म जवान (Jawan) में भी नजर आने वाली है। वही एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ हैरान करने वाली बातों का खुलासा किया है। प्रियामणि ने आजतक ऑनस्क्रीन किसिंग सीन नहीं दिया है। एक्ट्रेस ने इसी बात का खुलासा करते इसका कारण भी बताया है, जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे।
आपको बता दे की प्रियामणि साल 2013 में आई शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) के मशहूर गाने One Two Three Four में अपने डांस का जलवा दिखा चुकी है। साथ ही ऐक्ट्रेस ने मनोज वाजपेयी की सुपरहिट OTT सीरीज The Family Man में भी सराहनीय अभिनय किया है। वही साऊथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी प्रियामणि ने हाल ही में ऑनस्क्रीन किस ना करने का कारण बताया है।
और पढ़े: Ajay Devgn’s Maidaan Teaser, Based On A True Event In Football, Is Giving Emotions And Patriotism
हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रियामणि ने कहा है की, वह ऑनस्क्रीन किसी को किस करने को लेकर कम्फर्टेबल नहीं है। एक्ट्रेस ने अपनी नो-किस पॉलिसी के बारे में आगे कहा की, वह किसी और पुरुष आय को स्टार को किस करने में असहज महसूस करती है। उसके पास भी कई ऐसे प्रोजेक्ट्स ए थी जहां, किसिंग और इंटिमेट सीन की मांग की गई थी, ऐसे सीन करने से एक्ट्रेस ने हमेशा मना ही किया है।
इस बात पर प्रियामणि आगे कहती है की, वह ऑनस्क्रीन किस नहीं कर सकती। वह किसी भी दूसरे पुरुष या को स्टार्स को ऑनस्क्रीन किस करने या इंटिमेट सीन देने में असमर्थ या अनकम्फर्टेबल महसूस करती है। अगर ऑनस्क्रीन उसे किसिंग सीन करना पड़े तो वह बिलकुल भी कम्फर्टेबल नहीं रहेगी, क्यों की उसे अपने पति को इसका जवाब देना होगा। प्रियामणि कहती है की, वह सिर्फ गालों पर किस कर सकती है, लेकिन उससे ज्यादा वह आगे नहीं बढ़ सकती। एक्ट्रेस जानती है की, उसके दोनों परिवार उनके काम को देखते है और उन्हें परेशानी हो या काम को लेकर कोई भी कुछ सवाल उठाएं ऐसा काम प्रियामणि नहीं करना चाहती। आपको बता दे की, 2017 में एक्ट्रेस ने मुस्तफा राज (Mustafa Raj) से शादी कर ली थी। दोनों एकदूसरे को बेहद प्यार करते है। प्रियामणि अपने पति के बारे में सोच कर काम करने का हर एक फैसला लेती है।
और पढ़े: Priyamani Says One Should Show Positive Attitude Towards Their Body Even If They Are A Plus-Size Person. Preach!
वहीं प्रियामणि के काम की बात करें तो जल्द ही वह शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) और अजय देवगन की फिल्म मैदान (Maidaan) में नजर आने वाली है।